SSC CHSL 2024 Result Date Out: How to check result, Check here All details

SSC CHSL 2024 Result: लाखों युवाओं का इंतज़ार हुआ ख़त्म! Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा ली जानेवाली inter स्तरीय परीक्षा SSC Combined Higher Secondary Level CHSL Examination (CHSLE) 2024 टियर 1 का परिणाम घोषित कर दिया गया है | वैसे छात्र/छात्राएं जो इस परीक्षा में सामिल हुए थे वो इसके आधिकारिक website पर जाकर अपना रिजल्ट check कर सकते हैं | विभाग द्वारा SSC CHSL 2024 Result इसके आधिकारिक website पर अपलोड कर दिया गया है | इस आर्टिकल के माध्यम से हम इस रिजल्ट से जूरी सभी प्रकार की जानकारी को हासिल करेंगे |

यह SSC CHSL 2024 Resultअगस्त माह में जारी होना था थोरा लेट देखने को मिला है | जो भी candidate इस इस परीक्षा में भाग लिए है वो official website पर रेगुलर visit करते रहें क्यूंकि SSC Combined Higher Secondary Level CHSL Examination (CHSLE) 2024 टियर 1 से सम्बंधित अपडेट उसी पर जारी के जाती है| आइये जानते है इस परीक्षा के परिणाम तथा और सभी जानकारी के बारे में –

SSC CHSL 2024 Result : A Short Details

ROJGARBHANDAR.COM

Staff Selection Commission (SSC)
SSC Combined Higher Secondary Level CHSL Examination (CHSLE) 2024
SSC CHSL 2024 Exam
Important Dates  
Application Begin : 08/04/2024
Last Date For Registration : 07/05/2024 up to 11 PM Only
Online Payment Last Date : 08/05/2024
Correction Date : 10-11 May 2024
Online Exam Date Paper I : 01-11 July 2024
Answer Key Available Paper I : 18 July 2024
Online Result Date Paper I: August 2024(Tentative)
Paper II Exam Date : As per Schedule 
Application Fee  
General / OBC / EWS: 100/-
SC / ST / PH : 0/-
All category Female : 0/- (Exempted)
Pay the Examination Fees  Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode Only.  
SSC CHSL 10+2 Recruitment 2024 :  Vacancy Details Total : 3712 Post
Name Of PostTotal Post
Lower Division Clerk LDC /Junior Secretariat Assistant JSA/Postal Assistant PA / Sorting  Assistant/Data  Entry  Operators  (DEOs)3712
SSC CHSL 2024 Exam :  Age Limit As on 01/07/2024
Minimum Age : 18 Years.
Maximum Age : 27 Years 

Age Relaxation Extra as per SSC Stenographer Recruitment 2024 Recruitment Rules.
SSC CHSL 10+2 Recruitment 2024 Notification : Education Qualification
Passed 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India
Candidate must read The notification before Apply form SSC CHSL 2024 Exam

SSC CHSL 2024 परीक्षा पैटर्न: तैयारी के लिए आवश्यक जानकारी

SSC CHSL 2024 exam के लिए इच्छुक आवेदक अपने exam की तैयारी करने के लिए आवश्यक जानकारी निचे दी गयी जानकारी से ले सकते है | यहाँ इस exam के सभी आवश्यक निर्देश SSC CHSL 2024 exam पेटर्न के बारे में दी गयी है –

SSC CHSL परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है:

  1. Tier-I (CBT – Computer Based Test):
    • प्रश्न प्रकार: बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)
    • विषय:
      • सामान्य बुद्धिमत्ता (General Intelligence): शाब्दिक और गैर-शाब्दिक प्रश्न
      • अंग्रेजी भाषा (English Language): व्याकरण, शब्दावली, समझ
      • मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude): अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति
      • सामान्य जागरूकता (General Awareness): वर्तमान घटनाएं, सामान्य ज्ञान
  2. Tier-II (CBT – Computer Based Test):
    • Module-I (Mathematical Abilities): अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी और संभाव्यता
    • Module-II (Reasoning and General Intelligence): शाब्दिक और गैर-शाब्दिक प्रश्न
    • Module-III (English Language and Comprehension): व्याकरण, शब्दावली, वाक्य संरचना, समझ
    • Module-IV (General Awareness): वर्तमान घटनाएं, सामान्य ज्ञान
  3. Tier-III (Skill Test/Typing Test):
    • Skill Test: डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए
    • Typing Test: लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक और पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • माध्यम: परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में आयोजित की जाएगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग होगी।

आवश्यकताएँ:

  • टाइपिंग स्पीड: हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट|

SSC CHSL 2024 Result: Selection Process

SSC CHSL 2024 Result : इस परीक्षा में भाग लेने वाले candidate के लिए सिलेक्शन की प्रक्रिया विभिन चरणों में सम्पन्न होती है , चयन की क्रमवार प्रक्रिया निचे दी गयी है जिसे आप आसान से शब्दों में समझ सकते है|

  1. SSC CHSL 2024 exam टियर-I परीक्षा:
    • यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है।
    • न्यूनतम योग्यता अंक: सामान्य (UR) के लिए 30%, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 25%, और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20%।
    • इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर उम्मीदवारों को टियर-II के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  2. SSC CHSL 2024 exam टियर-II परीक्षा:
    • यह भी कंप्यूटर आधारित परीक्षा है और इसमें तीन सेक्शन होते हैं।
    • सभी सेक्शन में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
    • सेक्शन-I और सेक्शन-II में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को सेक्शन-III के मूल्यांकन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
    • सेक्शन-III (कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट और स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट) केवल क्वालिफाइंग प्रकृति के होते हैं।
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी):
    • टियर-II परीक्षा के परिणाम के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।
    • दस्तावेज़ सत्यापन में असफल रहने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
  4. अंतिम चयन:
    • टियर-II परीक्षा में कुल प्रदर्शन और पोस्ट प्राथमिकताओं के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।
    • एक बार पोस्ट आवंटित होने के बाद, किसी भी कारण से पोस्ट में परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • पोस्ट प्राथमिकताएँ ऑनलाइन विकल्प फॉर्म के माध्यम से ली जाएंगी।
  • पोस्ट प्राथमिकताओं में बदलाव बाद में नहीं किया जा सकेगा।
  • केवल एक बार परिणाम घोषित किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को उनके दस्तावेज़ सत्यापन के बाद पोस्टिंग दी जाएगी।

SSC CHSL 2024 Result: Expected Cut Off

SSC CHSL 2024 Result: Staff Selection Commission (SSC) द्वारा ली गयी inter स्तरीय परीक्षा SSC CHSL 2024 परीक्षा का अनुमानित Cut Off Category Wise निचे दिया गया है , ध्यान रहे यह अनुमानित है जो पिछले वर्षों के अनुभव से दिया गया है-

  • सामान्य (UR): 145-150
  • अनुसूचित जाति (SC): 132-136
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 121-125
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 146-150
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 148-153
  • भूतपूर्व सैनिक (ESM): 97-102
  • विकलांग (OH): 128-133
  • श्रवण विकलांग (HH): 89-94
  • दृष्टिबाधित (VH): 127-132
  • PwD – अन्य: 111-116

यह सूची SSC CHSL 2024 के लिए विभिन्न श्रेणियों के कट-ऑफ अंकों को दर्शाती है। उम्मीदवार इन अंकों के आधार पर अपनी result का मूल्यांकन कर सकते हैं।

SSC CHSL 2024 Result: How to check Result

Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा ली जानेवाली inter स्तरीय परीक्षा SSC Combined Higher Secondary Level CHSL Examination (CHSLE) 2024 टियर 1 का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा| SSC CHSL 2024 Result तारीख को जानने के लिए candidate लगातार इसके अधिकारिक website पर visit करते रहें | SSC CHSL 2024 Result को किस प्रकार से चेक करना है वो क्रमवार guideline निचे दी गयी है जिसे follow करके आप अपना रिजल्ट देख सकते है –

  • महत्वपूर्ण लिंक पर जाएं
    सबसे पहले, उस वेबसाइट या पोर्टल पर जाएं जहाँ रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक उपलब्ध हैं। यह लिंक आमतौर पर किसी आधिकारिक वेबसाइट या रिजल्ट से संबंधित पोर्टल पर मिलेगा। आप नीचे दिए गए “Important Links” सेक्शन में उपलब्ध लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
  • रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
    जब आप लिंक पेज पर पहुंच जाएं, तो वहाँ आपको “Check Result” के सामने एक लिंक मिलेगा, जिस पर लिखा होगा “Click Here”। इस लिंक पर क्लिक करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट खुलने दें
    लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको आधिकारिक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यहां वेबसाइट खुलने पर आपको रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगी। इस पीडीएफ को ओपन होने दें।
  • पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें
    एक बार पीडीएफ खुलने के बाद, आप इसमें अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा। आप पीडीएफ में “Ctrl+F” कमांड का उपयोग करके अपना रोल नंबर खोज सकते हैं। यह कमांड पीडीएफ के अंदर एक सर्च बार ओपन करता है, जिसमें आप अपना रोल नंबर डालकर उसे आसानी से खोज सकते हैं।
  • रिजल्ट देखें
    रोल नंबर खोजने के बाद, आप देख सकते हैं कि आपका रिजल्ट क्या है। इसमें आपको परीक्षा में प्राप्त अंकों या चयन स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी।
  • इस प्रकार, इन सरल चरणों का पालन करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यदि आपको किसी प्रकार की समस्या होती है, तो आप उस आधिकारिक वेबसाइट के हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं।

SSC CHSL 2024 Result: Important Links

Check ResultList 1 | List 2
Tier I Result Notice / CutoffClick Here
View Exam NoticeClick Here
View NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें |

धन्यवाद ,,

और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे home पेज पर जाये |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment