Bihar Post metric Scholarship 2024: बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति/जनजाति छात्र एवं छात्राओं को दे जानेवाली स्कालरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी | वैसे छात्र/छात्राएं जो वर्तमान में 10 वीं से आगे किसी भी कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं अर्थात 11वीं,12वीं,ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, मेडिकल की पढाई सत्र 2024-25 में कर रहे हैं वो सभी इस Bihar Post metric Scholarship 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं | विभाग द्वारा जल्द ही इस स्कालरशिप के लिए आवेदन हेतु लिंक active किया जायेगा और यह कभी भी active किया जा सकता है, अतः जो भी छात्र/छात्राएं इस स्कालरशिप के लिए योग्य हैं वो इस website पर रेगुलर visit करते रहें|
इस आर्टिकल में हम Bihar Post metric Scholarship 2024 से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को हासिल करेंगे तथा इसके लिए candidate को आवेदन कहाँ और कैसे करना है ? उसके बारे में भी चर्चा करेंगे | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस स्कालरशिप को बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है और यह सिर्फ बिहार के स्थायी निवाशी स्टूडेंट को ही दिया जाता है| किसी दुसरे राज्य के स्टूडेंट को यह स्कालरशिप नही दिया जाता है| अगर आप भी बिहार के स्थायी निवाशी और स्टूडेंट एवं Bihar Post metric Scholarship 2024 के लिए इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें|
Bihar Post metric Scholarship 2024-26: कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Bihar Post metric Scholarship 2024 के बारे में वर्तमान में चल रहे news एवं सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्कालरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया विभाग द्वारा जल्द हीं शुरू की जायेगी| candidate को सलाह दी जाती है की इस स्कालरशिप के लिए आवेदन करने के क्रम लगने वाले प्रमाणपत्र को जल्द से जल्द बनवा लें ताकि आवेदन करने की प्रक्रिया को आसानिपुर्वक सफल बना सकें | क्यूंकि विभाग द्वारा जल्द ही Bihar Post metric Scholarship 2024 के लिए आवेदन हेतु लिंक को active किया जायेगा और सर्वप्रथम आप आवेदन दे पाएंगे और स्कालरशिप पा सकेंगे|
अगर आप इस स्कालरशिप के लिए योग्य हैं तो आप बिना देरी किये हुए इस आर्टिकल को सावधानीपूर्वक पढ़ें क्यूंकि इसमें हम स्कालरशिप आवेदन करने के क्रम में लगने वाले डॉक्यूमेंट की सूचि तैयार करेंगे और कौन-कौन से स्टूडेंट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं उनसब के बारे में चर्चा करेंगे| तो आइये बिना देरी किये हुए Bihar Post metric Scholarship 2024 के बारे में जानकारी हासिल प्राप्त करते हैं|
Bihar Post metric Scholarship 2024: क्या है
हम आपको बता दें की यह बिहार सरकार द्वारा बिहार के अन्दर पढने वाले छात्रों के लिए एक स्कालरशिप प्रोग्राम है जिसके तहत बिहार के छात्रों को अध्यन करने के क्रम में कुछ अनुदान राशि दी जाती है | यह Bihar Post metric Scholarship 2024 बिहार के छात्रों के लिए उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है | इस स्कालरशिप को बिहार सरकार के द्वारा बिहार के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है| candidate इस स्कालरशिप को पाकर अपना स्कूल/कॉलेज फीस भर सकते हैं एवं पढाई करने के क्रम में लगने वालें खर्च में इस राशि को खर्च कर सकते हैं |
इच्छुक candidate इसके अधिकारिक website पर जाकर इस Bihar Post metric Scholarship 2024 के बारे में अधिक जानकारी दी प्राप्त कर सकते हैं | इसके ऑफिसियल website का क्विक links इस पोस्ट के निचे आपको प्राप्त होगा जिस पर click करके आप सीधे इसके अधिकारिक website पर जा सकते हैं |
Bihar Post metric Scholarship 2024: आवश्यक दस्तावेज
यह Bihar Post metric Scholarship 2024 केवल पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए एवं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्रों को हीं दिया जाता है| अगर आप भी इस वर्ग से आते हैं और 11वीं,12वीं,ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, मेडिकल सत्र 2024-25 के छात्र हैं तो इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जाता है जिसके लिए विभाग लिंक को active करेगी | इस Bihar Post metric Scholarship 2024 के लिए आवेदन करने के क्रम में लगनेवाली दस्तावेजों की सूचि निचे दी गयी जिसे आप सावधानी पूर्वक पढ़ें|
Bihar Post metric Scholarship 2024 के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की सूचि निम्नलिखित है|
- Student Aadhaar Card
- Student Photograph
- Bonafide Certificate from institution
- Fee Receipt from institution
- Income Certificate valid for 2024-25
- Residence Certificate
- Caste Certificate
- Previous Degree Passing Certificate
- Previous Year Mark Sheet
candidate के पास उपर दिए गये डॉक्यूमेंट में से जो जो डॉक्यूमेंट नही है वो जल्द से जल्द बनवा लें क्यूंकि इसमें से एक भी documents नही रहने पर आप आवेदन Bihar Post metric Scholarship 2024 के लिए आवेदन नही दे पाएंगे और स्कालरशिप का लाभ नही उठा पाएंगे |
Bihar Post metric Scholarship 2024: How to Apply
अगर आप वर्तमान में 11वीं,12वीं,ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, मेडिकल सत्र 2024-25 की पढाई कर रहें हैं और Bihar Post metric Scholarship 2024 प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके अधिकारिक website के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | यहाँ हम बात करने वालें है इस स्कालरशिप के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में ! आप इसे पढ़कर तथा follow करके आसानी से इस स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है | आइये बिना देरी किये हुए इसकी Bihar Post metric Scholarship 2024 की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की बारे में जानते हैं |
candidate सर्वप्रथम इस स्कालरशिप के लिए आवेदन करने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे| रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –
रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
- candidate रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम इस पोस्ट के निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ |
- वहां अपने वर्ग(category) के सामने रजिस्ट्रेशन पर click करें |
- click करने के बाद सभी अधिकारिक website खुलेगा और डिस्प्ले पर मत्वपूर्ण निर्देश दिखाई देगा जिसे सावधानीपूर्वक पढ़ें और आगे बढ़ें |
- आगें बढ़ने के बाद अपना उपर्युक्त डाटा भरें और मोबाइल नंबर,ईमेल id,आधार कार्ड को वेरीफाई करें |
- इसके बाद अपना अकाउंट नंबर डालें | याद रखें हमेसा आधार से सीडेड अकाउंट हीं डालें |)
- इसके बाद आगे बढे और अपना जाती.आवासीय और आय(गार्जियन के नाम से ) उपलोड करें |
- इसके बाद सबमिट बटन पर click करें और अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें |
candidate जब अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे उसके बाद विभागीय सत्यापन के बाद आपको यूजर id एवं पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा | प्राप्त होने के बाद Bihar Post metric Scholarship 2024 के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी होगी |
रजिस्ट्रेशन करने के बाद candidate स्कालरशिप के लिए आवेदन करेंगे | अआवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –
- candidate आवेदन करने के लिए इस पोस्ट के निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ और और अपने वर्ग के सामने लॉग इन पर click करें |
- इसके बाद अधिकारिक website खुलने के बाद अपना यूजर id एवं पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें और अपना पासवर्ड अपडेट कर लें |
- इसके बाद apply फॉर स्कालरशिप पर click करें और पेज खुलने के बाद अपना उपर्युक्त मांगी गयी डाटा को भरें |
- इसके बाद सेव and नेक्स्ट पर click करने और मांगी गयी दस्तावेज को अपलोड करें |
- अपलोड करने के बाद सेव and प्रीव्यू करें और अपना सभी डिटेल को वेरीफाई करें |
- वेरीफाई करने के बाद सबमिट पर click करें और अपना फॉर्म सबमिट करें |
- इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और आवश्यक documents के साथ फॉर्म को अपने स्कूल/कॉलेज से आवेदन को वेरीफाई करवा लें |
इस प्रकार आप Bihar Post metric Scholarship 2024 के लिए आवेदन आसानिपुर्वक कर सकते हैं |
Bihar Post metric Scholarship 2024: Important Links
Apply FOR BC/EBC | Registration (coming soon) ! Login (Coming soon) |
Apply FOR SC/ST | Registration (coming soon) ! Login (Coming soon) |
Join Rojgar Bhandar | WhatsApp I Telegram |
Go to Official Website | Click Here |
सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |