LNMU UG 2nd Semester Admit Card: Now live, Admit Card released by University: How to View

LNMU UG 2nd Semester Admit Card: वैसे छात्र/छात्राएं जो 4 वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने का इंतज़ार कर रहे हैं तो उन सभी छात्रों को बता दें विश्वविद्यालय ने आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने लेकर आई है| विश्वविद्यालय द्वारा इस द्वितीय सेमस्टर की परीक्षा हेतु फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया समाप्त कर दी गयी है और परीक्षा तिथि की भी घोषणा की जा चुकी है और इसे लिए LNMU UG 2nd Semester Admit Card जारी किया गया है| candidate इसके अधिकारिक website पर जाकर अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने महाविद्यालय के प्राचार्य से हस्ताक्षर और मुहर करवा सकते हैं|

हम आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की विश्वविद्यालय द्वारा इस स्नातक सत्र 2023-27 द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन 23 सितम्बर 2024 से किया जायेगा जिसके लिए परीक्षा सेंटर की घोषणा की जा चुकी है| candidate अपना सेंटर इस आर्टिकल के निचे दिए गये महत्वपूर्ण links में जाकर व्यू सेंटर के सामने click here पर click करके देख सकते हैं|LNMU UG 2nd Semester Admit Card को किस प्रकार से देखना और प्रिंट आउट निकलना है तथा इससे जूरी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें जिससे मैं आपको इस LNMU UG 2nd Semester Admit Card से जूरी महत्वपूर्ण जानकारी दे सकूं|

LNMU UG 2nd Semester Admit Card: कब होगी जारी

जैसा की आप सभी जानते हीं है की LNMU UG 2nd Semester exam के लिए फॉर्म भरने तथा करेक्शन करने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है तथा परीक्षा की तिथि भी 23 सितम्बर से निर्धारित की गयी है और सामान्यतः विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 2-3 दिन पूर्व जारी करती है जिससे छात्र एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने महाविद्यालय के प्राचार्य से हस्ताक्षर एवं मुहर करवा सकें| विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 19-20 सितम्बर को LNMU UG 2nd Semester Admit Card को जारी कर सकती है | अतः आपसे निवेदन है की इस आर्टिकल पर रेगुलर visit करते रहें ताकि हम आपको LNMU UG 2nd Semester Admit Card के जारी होते हीं तुरन्त अपडेट कर सकें|

घटनातिथि
परीक्षा फॉर्म भरने की अवधि6 सितम्बर से 13 सितम्बर 2024
फॉर्म में सुधार की अवधि14-15 सितम्बर 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि21 सितम्बर 2024
परीक्षा शुरुआत की तिथि23 सितम्बर 2024
परीक्षा की अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2024

यहाँ आपने देखा की इस LNMU UG 2nd Semester exam से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में चर्चा की गयी है जिसमे फॉर्म भरने से लेकर LNMU UG 2nd Semester Admit Card जारी होने की तिथि के साथ परीक्षा के अंतिम तिथि की भी चर्चा की गयी है| अपने जाना की इस ug द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 23 सितम्बर से शुरू होकर दिनांक 16 अक्टूबर तक चलेगी जसमे सभी विषयों का exam अलग- अलग तिथियों को जारी की गयी है| candidate अपनी परीक्षा की तिथि को जानने हेतु इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें|

LNMU UG 2nd Semester Admit Card: A short Details of Notification

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा ली जानेवाली परीक्षा LNMU UG 2nd Semester exam के लिए Notification जारी कर दी गयी है और इस परीक्षा का आयोजन 23 सितम्बर से 16 अक्टूबर के बीच किया गया है | इस परीक्षा के लिए विश्वविदयालय द्वारा सेंटर भी जारी कर दिया गया है और candidate को अब इस परीक्षा में सामिल होने के लिए LNMU UG 2nd Semester Admit Card के जारी होने का इंतज़ार है जो विश्विद्यालय द्वारा जारी की जाती है| यदि आप परीक्षा की schedule को जानना चाहते हैं तो यहाँ मेजर (Mejor) विषय की परीक्षा की तिथि दी गयी है जिसे आप देख सकते है-

candidate यहाँ कृपया ध्यान देंगे की इसमें केवल LNMU UG 2nd Semester exam के मेजर विषय के परीक्षा तिथि के बारे में चर्चा की गयी है| आप अन्य विषय जैसे माइनर,S.E.C.,V.A.C. इत्यादि विषय की परीक्षा की तिथि जानने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गयी परीक्षा schedule को देख सकते हैं जिसका लिंक आपको इस पोस्ट के निचे महत्वपूर्ण links में दिया गया और साथ ही अपना LNMU UG 2nd Semester Admit Card भी देख सकते हैं| आइये जानते हैं आप अपना एडमिट कार्ड कैसे देखेंगे? उसके बारे में |

LNMU UG 2nd Semester Admit Card: How to View

अगर आप भी LNMU UG 2nd Semester exam में सामिल होनेवाले है और अपना LNMU UG 2nd Semester Admit Card कार्ड देखना और प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है, क्यूंकि यहाँ हम इसी के बारे में बात करनेवाले है| हम आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस ug द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विश्विदयाली द्वारा एडमिट कार्ड जारी की गयी है और आप अपना LNMU UG 2nd Semester Admit Card इसके अधिकारिक website पर जाकर देख सकते हैं और प्रिंट आउट निकाल सकते है| आइये बिना देरी किये हुए LNMU UG 2nd Semester Admit Card देखने और प्रिंट आउट निकालने की प्रक्रिया के बारे में जानते है-

  • candidate सर्वप्रथम इस परीक्षा के लिए LNMU UG 2nd Semester Admit Card देखने हेतु इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण लिंक में जाएँ|
  • इसके बाद व्यू your एडमिट कार्ड के सामने click here पर click करें|
  • इसके बाद अधिकारिक website खुलने का प्रतीक्षा करें|
  • अधिकारिक website खुलने के बाद अपना रोल नंबर और मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें|
  • इसके बाद download admit कार्ड पर click करें|
  • click करने के बाद आपका एडमिट कार्ड डिस्प्ले पर प्रदर्शित होगा|
  • इसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड अपने मोबाइल या टैब या लैपटॉप में सेव कर लें|
  • इसके बाद इस LNMU UG 2nd Semester Admit Card को open करके एक प्रिंट आउट करा लें |
  • प्रिंट आउट निकालने के बाद एडमिट कार्ड पर अपने महाविद्यालय के प्राचार्य से हस्ताक्षर और मुहर अवश्य करवा लें|

note- एडमिट कार्ड पर अपने महाविदयालय के प्राचार्य के मुहर और हस्ताक्षर नही होने पर आपको परीक्षा भवन में प्रवेश से वर्जित कर दिया जायेगा इसलिए अपने प्राचार्य से हस्ताक्षर और मुहर अवश्य करवा लें|

इस प्रकार आप अपना LNMU UG 2nd Semester Admit Card देख सकते हैं और प्रिंट आउट निकाल सकते है तथा अपनी परीक्षा को आसानिपुर्वक दे सकते हैं|

LNMU UG 2nd Semester Admit Card: Important Links
View Your Admit CardClick Here
View Exam Centre & Exam ScheduleClick Here

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें | धन्यवाद ,,

और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे home पेज पर जाये |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment