BHU UG Admission 2024:
BHU UG Admission 2024: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने UG कोर्स के लिए सत्र 2024-25 के लिए Admission की प्रक्रिया शुरू कर दिया है , Admission के लिए BHU अपने अधिकारिक website पर रजिस्ट्रेशन करवाना प्रारंभ कर दिए है | BHU UG Admission 2024 में वही आवेदक आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने बनारस हिन्दू महाविद्यालय के अनुसार जारी किये गये SUBJECT COMBINATION के अनुसार NTA CUET के द्वारा लिए गये ENTRENCE exam में सामिल हुए हों |अगर महाविद्यालय के अनुसार उनका CUET में SUBJECT COMBINATION नही होता है तो वो अपने इच्छा के अनुरूप UG कोर्स करने के लिए अक्षम रहेंगे | साथ ही बता दें की अस एडमिशन की प्रक्रिया के लिए second राउंड allotment लिस्ट जारी कर दी गयी है |
इस सत्र 2024-25 के लिए जो भी छात्र /छात्रा BHU UG Admission 2024 में दाखिला लेना चाहते हैं वो अपना वो अपना डिटेल्स भरके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा NTA CUET के परीक्षा फल प्रकाशित होने के बाद अपना मार्क्स अपडेट करके REGISTRATION FEES ONLINE भुगतान करेंगे | BHU UG Admission 2024 में REGISTRATION करने से पहले छात्र से अनुरोध किया जाता है इसके सभी आवश्यक eligibility , और सारी जानकारी लेकर ही आवेदन करना प्रारंभ करें | अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े –
BHU UG Admission 2024 Eligibility criteria :
- स्नातक सूचना बुलेटिन – 2024 के अनुसार NTA द्वारा आयोजित परीक्षा में चुने गए CUET UG टेस्ट।
- विशिष्ट स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्राप्त NTA -CUET (UG) स्कोर।
- 10+2 स्तर पर अध्ययन किए गए विषय।
- 10+2 स्तर पर प्राप्त अंकों का प्रतिशत।
Important Dates:
APPLICATION START DATE | 19/07/2024 |
APPLICATION LAST DATE | 05/08/2024 |
IMPORTANT INSTRUCTIONS FOR THE CANDIDATES BEFORE REGISTERING ONLINE BHU UG Admission 2024:
- सभी यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए बीएचयू केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट 2024 [CUET (UG) – 2024] के आधार पर ही होगा, शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए। बीएचयू ने अंडरग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए संयुक्त आवंटन कार्यक्रम [CAP (UG) – 2024] अपनाया है।
- पंजीकरण करने से पहले उम्मीदवार को एनटीए सीयूईटी सूचना बुलेटिन, बीएचयू स्नातक सूचना बुलेटिन (यूजीआईबी) – 2024 और बीएचयू संयुक्त आवंटन कार्यक्रम अंडरग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए [CAP (UG) – 2024] को पढ़ना, समझना और इसके साथ परिचित होना चाहिए।
- स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए बुनियादी पात्रता निम्नलिखित पर आधारित है:
- बीएचयू स्नातक सूचना बुलेटिन – 2024 के अनुसार एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा में चुने गए सीयूईटी यूजी टेस्ट।
- बीएचयू के विशिष्ट स्नातक कार्यक्रम के लिए प्राप्त एनटीए-सीयूईटी (यूजी) स्कोर।
- 10+2 स्तर पर अध्ययन किए गए विषय।
- 10+2 स्तर पर प्राप्त अंकों का प्रतिशत।
- उम्मीदवार की जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी दावा (यदि लागू हो) और यूजी कार्यक्रम का चयन वही होना चाहिए जो एनटीए प्रवेश परीक्षा में चुना गया हो। किसी भी प्रकार की जानकारी में असमानता से उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
- बीएचयू के लिए पंजीकरण एनटीए आवेदन संख्या पर आधारित होगा, इसलिए उम्मीदवार के पास वैध एनटीए आवेदन संख्या होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) और अन्य संबंधित दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रति (jpeg या pdf) तैयार रखनी चाहिए।
- उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले बीएचयू सूचना बुलेटिन से विशिष्ट पाठ्यक्रमों के लिए अपनी आयु पात्रता को ध्यान से जांचना चाहिए।
- सुविधाजनक अनुभव के लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें -NTA NEET UG 2024: District/Centre wise result with Score card: Re exam result
BHU UG Admission 2024 Registration fees Requirements:
BHU UG Admission 2024 Registration fees: उम्मीदवार को पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क (अपरिवर्तनीय) का भुगतान करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
Category of the Candidate | CAP (UG)-2024 Registration Fee (non-refundable) |
UR/OBC-NCL/EWS | 500.00 (Rupees Five Hundred only) |
SC/ST/PwBD | 250.00 (Rupees Two Hundred Fifty only) |
चार राउंड में संपन्न होगी BHU UG Admission 2024 की प्रक्रिया
जैसा की आपने देखा की BHU UG Admission 2024 के लिए द्वितीय allotment लेटर जारी कर दी गयी है तथा हम आपको बता दें की इस एडमिशन की प्रक्रिया कुल 4 चरण में संपन्न होगी तःथा जिसके लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये गये हैं जिसे स्टूडेंट्स ध्यान से समझ लेंगे | आए देखते है यूनिवर्सिटी ने इसके लिए क्या दिसा निर्देश जारी किये हैं-
- सीट आवंटन:
- BHU UG Admission 2024 के लिए द्वितीय सीट आवंटन प्रक्रिया 22 अगस्त, 2024 को शाम 6:00 बजे “समर्थ डैशबोर्ड” पर लाइव होगी।
- छात्र द्वारा फीस का भुगतान:
- छात्रों को फीस का भुगतान ऑनलाइन “प्रवेश लिंक” के माध्यम से 25 अगस्त, 2024 की रात 11:59 बजे तक करना होगा।
- महत्वपूर्ण सूचना:
- अगर कोई उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करता है, तो उसकी आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी।
- इसका मतलब है कि उम्मीदवार को आवंटित सीट खो जाएगी और वह किसी भी भविष्य के आवंटन दौर के लिए पात्र नहीं होगा। इसके अलावा, आवंटित सीट से संबंधित सभी अधिकार समाप्त हो जाएंगे।
- अपग्रेडेशन के मामले में:
- अगर उम्मीदवार की प्राथमिकता या कोटा अपग्रेडेशन के कारण सीट बदलती है, तो उसे “भुगतान” विकल्प का उपयोग करना होगा, जो प्रत्येक दौर के लिए उम्मीदवार के प्रवेश डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगा।
- अगर अपग्रेड की गई सीट की फीस अधिक है, तो उम्मीदवार को अंतर का भुगतान करना होगा।
- अगर अपग्रेड की गई सीट की फीस कम है, तो विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार उम्मीदवार को शेष राशि की वापसी की जाएगी।
- यदि उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर अपग्रेड की गई सीट के लिए भी शुल्क का भुगतान नहीं करता है, तो वह सीट भी रद्द मानी जाएगी।
- भविष्य की सलाह:
- अंतिम समय के तनाव से बचने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप समय सीमा से पहले ही प्रवेश शुल्क का भुगतान कर दें।
- अधिक जानकारी के लिए, आप CAP (UG) – 2024 बुलेटिन देख सकते हैं।
- यह महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार इन नियमों का पालन करें ताकि उनकी प्रवेश प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
USEFUL LINKS
Download Allotment Letter | Click Here |
Download Second Round Allotment Notification | Click Here |
ONLINE REGISTRATION | CLICK HERE |
LOGIN | CLICK HERE |
DOWNLOAD NOTIFICATION | CLICK HERE |
ADMISSION GUIDELINES | CLICK HERE |
BULLETIN | CLICK HERE |
JOIN MY WHATSAPP TELEGRAM CHANEL | WHATSAPP TELEGRAM |
GO TO OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |