Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024: Apply Online: How to apply

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024: बिहार के वैसे छात्र/छात्राएं जो inter पास करने के बाद ग्रेजुएशन के साथ-साथ B.Ed. भी करना चाहते हैं तो उनके लिए बहुत ही बरी खुशखबरी सामने आ चुकी है क्यूंकि Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test (CET) BA-B.Ed. ,BSc-B.Ed. 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है | हम आपको बता दें की इसके लिए इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरा जायेगा | वैसे छात्र जो Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 के लिए आवेदन देना तथा इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें |

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Bihar Integrated B.Ed. से जुरी सभी प्रकार की जानकारी को देने का प्रयास करेंगे | हम आपको बताते चलें की Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया दिनांक 2 सितम्बर 2024 से शुरू कर दी गयी है | आवेदक इसके अधिकारिक website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को समझने हेतु तथा इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, जरुरी दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु इस आर्टिकल को सावधानी से पढ़े |

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024: Notification

हम आपको बता दें की Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test 2024 के लिए notification जारी कर दिया गया है तथा इस आर्टिकल के माध्यम से हम इससे जूरी जानकारी को हासिल करेंगे | आपको बताते चलें की Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता inter पास होना अनिवार्य है वो भी 50% मार्क्स के साथ | आइये अब इससे जुरी सभी जानकारी को हासिल करते हैं-

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024: कब शुरू होगी

जैसा की आपने उपर पढ़ा ही की Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test (CET) BA-B.Ed. ,BSc-B.Ed. 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 सितम्बर 2024 को शुरू कर दी गयी है | आगे हम अब इससे जूरी सभी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जानने का प्रयास करते हैं | Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 का लास्ट date 16 सितम्बर 2024 को निर्धारित की गयी है | आवश्यकतानुसार इसे आगे बढ़ाया जा सकता है |

  • ऑनलाइन आवेदन की आमंत्रण तिथि: 02.09.2024
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16.09.2024
  • लेट फाइन के साथ आवेदन, संशोधन एवं भुगतान की अंतिम तिथि: 17.09.2024 से 20.09.2024
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड की तिथि: 24.09.2024 से
  • परीक्षा की तिथि (प्रस्तावित): 29.09.2024 (रविवार)
  • परिणाम की घोषणा की तिथि: 04.10.2024

इस उपर्युक्त तिथि के अनुसार ही Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 की सभी प्रक्रियाएं संपन्न होंगी | जो भी छात्र इस इंट्रेंस परीक्षा के लिए इच्छुक हैं वो दिनांक 02 सितम्बर से 16 सितम्बर के बीच ऑनलाइन आवेदक कर सकते हैं | आवेदन करने हेतु candidate इसके अधिकारिक website पर जाएँ |

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024: शैक्षणिक योग्यता

Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test (CET) BA-B.Ed. ,BSc-B.Ed. 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम inter पास है | इस Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 परीक्षा में सामिल होने हेतु शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी निचे दी गयी है जिसे आप पढ़कर जानकारी हासिल कर सकते हैं तथा स्वयं को निर्दिष्ट कर सकते हैं की आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं या नही |

  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए:
    • उम्मीदवार को सीनियर सेकेंडरी (12वीं कक्षा) या इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • इसके साथ ही, उम्मीदवार को उक्त परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होना आवश्यक है।
    • यह मानदंड सामान्य श्रेणी (General Category) के सभी उम्मीदवारों के लिए लागू होता है।
  • आरक्षित श्रेणी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग) के उम्मीदवारों के लिए:
    • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए अर्हता प्राप्त करने की शर्त थोड़ी शिथिल है।
    • इन श्रेणियों के उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंडरी (12वीं कक्षा) या इसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।
    • यह रियायत आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ेपन के कारण प्रदान की गई है।

इन शैक्षणिक योग्यताओं का पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 भरने हेतु अनिवार्य है। केवल वही उम्मीदवार जो इन मानदंडों को पूरा करते हैं, परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024: आवेदन शुल्क

इस Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रूपये है | अन्य सभी वर्गों की आवेदन शुल्क की जानकारी निचे दी गयी तालिका में है जिसे आप देख और पढ़ सकते हैं और अपने category के हिसाब से आवेदन शुल्क की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test (CET) BA-B.Ed. ,BSc-B.Ed. 2024 की जानकारी निम्नलिखित है –

श्रेणीफीस (रुपये में)
अनारक्षित (UR) उम्मीदवार1000/- (रुपये एक हजार मात्र)
दिव्यांग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)/ पिछड़ा वर्ग (BC)/ महिलाएं/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)750/- (रुपये सात सौ पचास मात्र)
अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवार500/- (रुपये पांच सौ मात्र)

महत्वपूर्ण जानकारी:

  • फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से ही किया जाएगा।
  • एक बार भुगतान की गई फीस किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं की जाएगी।

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024परीक्षा में शामिल होने के लिए विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना अनिवार्य है, और एक बार भुगतान होने पर इसे वापस नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024: How To Apply

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक ०२ सितम्बर 2024 से शुरू कर दी गयी है | इच्छुक आवेदक इसके अधिकारिक website के माध्यम से जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया निचे दी गयी है –

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
    • सबसे पहले, Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 के लिए उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका लिंक पोस्ट के नीचे “महत्वपूर्ण लिंक” में दिया गया है।
  2. रजिस्ट्रेशन करें:
    • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी देकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद, अपनी आईडी और पासवर्ड बनाएं।
  3. ईमेल आईडी का वेरीफिकेशन:
    • अपनी ईमेल आईडी को ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करें।
  4. लॉग इन करें:
    • Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 के लिएलॉग इन पर क्लिक करें और अपनी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  5. व्यक्तिगत विवरण भरें:
    • “MY एप्लीकेशन” में जाकर अपना व्यक्तिगत विवरण (Personal Details) भरें।
  6. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें:
    • अपना फोटो और सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करें।
  7. शैक्षणिक विवरण भरें:
    • अपने शैक्षणिक विवरण (Educational Details) भरें।
  8. शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करें:
    • अपने शैक्षणिक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  9. परीक्षा केंद्र का चयन करें:
    • अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र का चयन करें।
  10. फॉर्म का प्रीव्यू करें:
    • अपना पूरा फॉर्म ध्यानपूर्वक प्रीव्यू करें और सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही है।
  11. फॉर्म सबमिट करें:
    • Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 के लिए फॉर्म को सबमिट करें।
  12. फीस का भुगतान करें:
    • ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  13. प्रिंट आउट निकालें:
    • अंत में, अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

note – candidate apply करने से पहले एक बार गाइडलाइन को अवस्य पढ़ लें |

यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार का Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024 आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

बिहार के इन कॉलेज में होती है Bihar 4 year Int. B.Ed. की पढाई

बिहार के कुल चार कॉलेज में Bihar 4 year Int. B.Ed. की पढाई होती है तथा इन्ही कॉलेज के माध्यम से ग्रेजुएशन के साथ साथ b.ed. की डिग्री भी दी जाती है | आइये जानते है की वो कॉलेज कौन कौन से हैं ? Bihar 4 year Int. B.Ed. कराने वाली कॉलेज के तथा यूनिवर्सिटी के नाम निम्नलिखित हैं |

  • यहां सूचीबद्ध कॉलेजों के नाम इस प्रकार हैं:
  • Baidyanath Shukla College of Education, Vaishali, Bihar-100 seats
  • Basundhara Teachers’ Training College, Muzaffarpur, Bihar-100 seats
  • Mata Sita Sunder College of Education, Sitamarhi, Bihar- 100 seats
  • Shaheed Pramod B.Ed. College, Muzaffarpur, Bihar – 100 seats

ये सभी कॉलेज Nodal University: B.R.A. Bihar UniversityMuzaffarpur (Bihar) के अंतर्गत आते हैं इन्ही यूनिवर्सिटी से आपको Bihar 4 year Int. B.Ed. कोर्स कराया जायेगा |

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test Online Form 2024: Important Links

Apply OnlineRegistration | Login
View NotificationClick Here
View GuidelineClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment