Bihar STET Result 2024: View Result on it’s Official website, How to View: check here all details

Bihar STET Result 2024: वैसे छात्र/छात्राएं जो बिहार स्कूल परीक्षा समिति के द्वारा ली जानेवाली शिक्षक पात्रता परीक्षा Bihar STET exam 2024 में सामिल हुए हैं तो बोर्ड के द्वारा वैसे छात्रों के लिए बहुत हीं बड़ी खुशखबरी को सामने लायी है | जी हाँ , बिलकुल सही पढ़ा आपने ! बोर्ड के द्वारा जल्द ही Bihar STET Result 2024 जारी किया जाएगा | यह रिजल्ट बोर्ड के द्वारा कभी भी जारी किया जा सकता है | जो भी छात्र/छात्रा इस Bihar STET exam 2024 के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में या दोनों में से किसी एक में भी सामिल हुए है तो वे इस website पर रेगुलर visit करते रहें ताकि Bihar STET Result 2024 के जारी होते ही अपडेट पा सकें|

सर्वप्रथम आप अगर इस आर्टिकल को पढने आयें हैं तो जरुर ही किसी न किसी प्रकार से जुड़ें होंगे तो आइये हम इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar STET Result 2024 से जूरी सभी प्रकार की जानकारियों के बारे में जानने का प्रयास करते हैं | हम आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की यह परीक्षा एक प्रकार का शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसको पास करने से आप बिहार में उच्च विद्यालय एवं +2 विद्यालय के शिक्षक बनने के योग्य बन जायेंगे | इस Bihar STET exam 2024 को 18 मई से 29 मई 2024 के बीच लिया गया था जिसके लिए कभी भी Bihar STET Result 2024 को जारी किया जा सकता है |

Bihar STET Result 2024: कब होगी जारी

जैसा की आपने उपर देखा ही की बोर्ड के द्वारा जल्द हीं कभी भी Bihar STET Result 2024 जारी किया जा सकता है | परंतु इसके जारी होने की तिथि सोशल मीडिया रिपोर्ट एवं news अपडेट के अनुसार इसको 10 सितम्बर को ही जारी किया जा सकता हैं | इसलिए आप अगर इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में सामिल हें हैं तो आप रेगुलर इसके अधिकारिक website पर visit करते रहें जिससे जारी होते हीं आप तुरंत अपडेट पा सकते है और अपना रिजल्ट सबसे पहले देख सकते हैं | आप Bihar STET Result 2024 को check करने की प्रक्रिया के बारे में अर्थात रिजल्ट को कैसे check करना है? की प्रक्रिया को जानने हेतु इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें |

हम आपको बताते चलें की इस रिजल्ट को केवल और केवल ऑनलाइन मोड में ही जारी किया जायेगा जो इसके अधिकारिक website पर जारी किया जायेगा | यदि आप भी इस रिजल्ट के लिए बेशब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो आपका इंतज़ार मान के चलिए ख़त्म हो चुका है क्यूंकि आप जान चुकें होंगे ही की Bihar STET Result 2024 को कभी भी जारी किया जा सकता है क्यूंकि इसके परीक्षा लिए काफी समय हो चुके हैं | बोर्ड के द्वारा अब देरी नही होने की सम्भावना बताई जा रही है, इसलिए आपसे अनुरोध है की आप इस आर्टिकल पर रेगुलर visit करते रहे क्यूंकि इसी पर ही रिजल्ट जारी होने का अपडेट किया जायेगा|

Bihar STET Result 2024: Short details of exam Notification

अगर आप Bihar STET exam 2024 के बारे में संक्षिप्त में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है , इस पैराग्राफ में हम Bihar STET Result 2024 के परीक्षा के बारे में संक्षिप्त जानकारी को ही हासिल करेंगे | हम आपको बता दें की इस परीक्षा के लिए वही छात्र/छात्राएं eligible हैं जो B.Ed.की डिग्री हासिल कर चुके हैं और पेपर 2 के लिए b.ed. के साथ साथ p.g. का भी डिग्री होना आवश्यक है | यहाँ आगे टेबल में Bihar STET exam 2024 से जूरी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जानेंगे जो इस परीक्षा के होने के समय सारणी को बताता है-

महत्वपूर्ण तिथियांतिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि14/12/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि01/03/2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि01/03/2024
डमी प्रवेश पत्र उपलब्धअनुसूची के अनुसार
पेपर I परीक्षा तिथि18-29 मई 2024
पेपर II परीक्षा तिथि11-20 जून 2024
प्रवेश पत्र उपलब्धपरीक्षा से पहले
पेपर I उत्तर कुंजी11/07/2024
पेपर II उत्तर कुंजी17/07/2024

आपको बताते चलें की इस परीक्षा के लिए candidate की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित के गयी है और बात करें अधिकतम आयु की, तो यह पुरुष के लिए 37 वर्ष है और महिलाओं के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गयी है | वहीँ बात करें इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के बारे में तो यह सामान्य/ओबीसी/ews candidate के लिए सिंगल पेपर के लिए 960 रूपये एवं दोनों पेपर के लिए 1440 रूपये निर्धारित की गयी है | एससी / एसटी / पीएच candidate के लिए एक पेपर के लिए 760 रूपये एवं दोनों पेपर 1140 रूपये निर्धारित की गयी है | परीक्षा में सामिल हुए candidate अपना Bihar STET Result 2024 करने की प्रक्रिया को जानने के लिए आर्तिक्ले को आगे पढ़ें |

Bihar STET Result 2024: How to check

इस Bihar STET exam 2024 परीक्षा में सामिल होने वालें candidate इस परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद इसके आधिकारिक website पर जाकर अपना Bihar STET Result 2024 check कर सकते हैं | हमने आपको बताया ही की इस परीक्षा के रिजल्ट को बोर्ड द्वारा ऑनलाइन ही जारी किया जायेगा जिसे देखने के लिए आपको एडमिट कार्ड का रोल नंबर , जन्म तिथि इत्यादि की आवश्यकता होगी | आप इस परीक्षा के रिजल्ट check करने की प्रक्रिया के बारे में जानने और अपना रिजल्ट check करने के लिए निचे लिखी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें | यह प्रक्रिया आपको Bihar STET Result 2024 check करने में सुविधा प्रदान करेगा |

  • candidate रिजल्ट check करने हेतु इस पोस्ट के निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ |
  • वहां check रिजल्ट के सामने click here पर click करें |
  • इसके बाद आधिकारिक website खुलने का प्रतीक्षा करें |
  • आधिकारिक website खुलने के बाद अपना उपर्युक्त डाटा ( रोल नंबर /जन्म तिथि इत्यादि) भरें|
  • उपर्युक्त डाटा भरने के बाद व्यू रिजल्ट पर click करें |
  • click करने के बाद आपका रिजल्ट कार्ड डिस्प्ले पर दिखाई देगी |
  • आवश्यकतानुसार आप रिजल्ट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं |

इस प्रकार आप बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में सामिल होनेवाले candidate अपना Bihar STET Result 2024 चेक कर सकते हैं |

Bihar STET Result 2024: Important Links

View resultResult declared early
Join Rojgar BhandarWhatsApp I Telegram
Go to Official WebsiteClick Here

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें | धन्यवाद ,,

और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे home पेज पर जाये |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment