BSPHCL recruitments 2024: Bihar State Power Holding Company Limited (BSPHCL) के द्वारा बिजली विभाग में बम्पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी की गयी है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके अधिकारिक website के माध्यम से पुनः आवेदन कर सकते हैं | हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस BSPHCL recruitments 2024 के लिए जुलाई माह तक ऑनलाइन आवेदन ली जा चुकी थी परंतु रिक्ति पदों की संख्या में बढ़ोतरी के कारन इसके लिए पुनः आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से शुरू की जाएगी | वैसे छात्र/छात्राएं जो इस भर्ती के लिए आवेदन नही दिए है परंतु देना चाहते हैं तो दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से पुनः आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन दे सकते हैं|
यदि आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और आवेदन देना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं क्यूंकि यहाँ हम BSPHCL recruitments 2024 से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करेंगे| इस आर्टिकल के अंत में हम आपको महत्वपूर्ण links भी प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट इसके अधिकारिक website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे पाएंगे | साथ ही हम इस BSPHCL recruitments 2024 के लिए अआवेदन कैसे करना है उसके बारे में भी चर्चा करेंगे| अतः अगर आप इस BSPHCL recruitments 2024 के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें जिससे आप असानिपुर्वक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे |
BSPHCL recruitments 2024: कब होगी आवेदन की प्रक्रिया शुरू
जैसा की आपने उपर जाना ही की इस BSPHCL recruitments 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जुलाई महीने में ही ली जा चुकी है और vacancy बढ़ने के कारन इसके लिए पुनः आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसके लिए दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से ऑफिसियल website को active किया जायेगा ओर इच्छुक candidate आवेदन कर पाएंगे | हम आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस BSPHCL recruitments 2024 भर्ती में अलग अलग पदों पर बहाली की जाएगी जिसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है | इस भर्ती के लिए कुल 4016 रिक्ति पदों पर विभाग द्वारा भर्ती की घोषणा की गयी है जिसके लिए 15 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा|
इसे भी जानें-BPSC 70th Recruitments 2024: Apply Online, Exam Date released on official website: How to Apply
घटना | तारीख |
---|---|
आवेदन शुरू | 20/06/2024 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 19/07/2024 |
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 19/07/2024 |
आवेदन पुनः शुरू | 01/10/2024 |
पुनः आवेदन की अंतिम तिथि | 15/10/2024 |
परीक्षा तिथि | अनुसूची के अनुसार |
एडमिट कार्ड उपलब्ध | परीक्षा से पहले |
यहाँ आपने देखा की इस BSPHCL recruitments 2024 ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 20 जून 2024 से ही की गयी थी और यह प्रक्रिया 19 जुलाई 2024 तक चली थी |परंतु हाल ही में इस भर्ती के लिए रिक्ति पदों की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है जिसके लिए पुनः ओंलने आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी | रिक्ति पदों की संख्या के बारे आगे चर्चा की गयी है जिसके लिए आप आर्टिकल को आगे पढ़ सकते हैं |
BSPHCL recruitments 2024: Short Details of notification
Bihar State Power Holding Company Limited (BSPHCL) के द्वारा बिजली विभाग में Technician Grade-III, Junior Accounts Clerk, Correspondence Clerk, Store Assistant, Junior Electrical Engineer (JEE)- GTO, and Assistant Executive Engineer (AEE)- GTO पदों पर बम्पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है और यह भर्ती बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका हो सकता है | हम आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस BSPHCL recruitments 2024 के अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गयी और उसके लिए अलग अलग विज्ञापन जारी किया गया जिसका लिंक इस आर्टिकल के निचे है, जिस पर click करके आप notification पढ़ सकते हैं |
विवरण | जानकारी |
---|---|
आवेदन शुल्क | सामान्य / बीसी / ईबीसी : ₹1500/- एससी / एसटी : ₹375/- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करें |
आयु सीमा (31/03/2024 तक) | न्यूनतम आयु : 18 वर्ष (टेक्निशियन ग्रेड II और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए) 21 वर्ष (अन्य पदों के लिए) अधिकतम आयु : 37 वर्ष आयु में छूट बिहार बीएसपीएचसीएल भर्ती नियमों के अनुसार |
टेक्निशियन ग्रेड III | विज्ञापन संख्या: 05/2024 योग्यता: 10वीं कक्षा पास और 2 वर्ष का आईटीआई सर्टिफिकेट (इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में) |
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क | विज्ञापन संख्या: 04/2024 योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक (बी.कॉम) |
सहायक कार्यकारी अभियंता (जीटीओ) | विज्ञापन संख्या: 01/2024 योग्यता: इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई / बी.टेक डिग्री सामान्य वर्ग: 60% अंक, बीसी/ईबीसी: 55% अंक, एससी/एसटी: 50% अंक |
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (जेईई जीटीओ) | विज्ञापन संख्या: 02/2024 योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |
संग्रह सहायक | योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री |
पत्राचार क्लर्क | विज्ञापन संख्या: 03/2024 योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री |
यहाँ आपने जाना की इस BSPHCL recruitments 2024 के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता जारी की गयी है| इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित की गयी है जो की सामान्य/ebc/bc candidate के लिए 1500 रूपये मात्र निर्धारित की गयी हैं और वहीँ बात करें SC/ST वर्गों की,तो in वर्गों के लिए यह आवेदन शुल्क 350 रूपये मात्र निर्धारित की गयी है | इच्छुक candidate इसके अधिकारिक website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को जानने हेतु इस आर्टिकल को आगें पढ़ें ओर आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकर आपना आवेदन सावधानीपूर्वक सबमिट करें |
BSPHCL recruitments 2024: How to Apply online
यदि आप इस BSPHCL recruitments 2024 भर्ती के लिए इच्छुक हैं और आवेदन देना चाहते हैं तो आप इसके लिए पुनः ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/10/2024 से 15/10/2024 के बीच इसके अधिकारिक website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने से पूर्व आप सभी आवश्यक दस्तावेज को एकत्र कर लें और उसके बाद ही आवेदन करने के लिए बैठें | आइये बिना देरी किये हुए इस BSPHCL recruitments 2024 भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानते है, जिसको follow करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
इसे भी जानें-Bihar Police Constable Answer Key 2024: View Here, How to view Answer key: Check here All details
- candidate सर्वप्रथम इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ |
- इसके बाद apply ऑनलाइन के सामने click here पर क्लीक करें |
- click करने बाद इस भर्ती का अधिकारिक website खुलेगा |
- खुलने के पश्चात् उपर राईट साइड में रजिस्ट्रेशन का option मिलेगा उस पर click करें |
- इसके बाद अपना उपर्युक्त डाटा जैसे मोबाइल नंबर,ईमेल id भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करें |
- इसके पश्चात पुनः लॉग इन के आप्शन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉग इन करें |
- इसके बाद अपना उपर्युक्त मांगी गयी पर्सनल डिटेल्स को भरें |
- इसके बाद मांगे गये दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें |
- अपलोड करने के बाद सेव and प्रीव्यू करें और भरे गये डाटा का मिलान करें| त्रुटी पाए जाने पर सुधार करें |
- इसके बाद अपना फॉर्म सबमिट करें और उपर्युक्त शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें |
- अंत में भरे गये फॉर्म का भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें |
इस प्रकार आप अपना BSPHCL recruitments 2024 भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं |
note- candidate आवेदन करने से पूर्व विभाग द्वारा जारी किये गये notification को अवश्य पढ़ें और उसमे दिए गये दिशा-निर्देशों का अनुशरण करके ही अपना आवेदन की प्रक्रिया पूरा करें |
BSPHCL recruitments 2024: Important Links
Apply Online | Link Active on 01/10/2024 |
Download vacancy increase Notification | Click Here |
Download Notification | 01/2024 | 02/2024 | 03/2024 | 04/2024 | 05/2024 |
Join Rojgar Bhandar | TELEGRAM | WHATSAPP |
Go To Official Website | Click Here |
सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |