CTET December 2024 Apply Online(Started): Notification out for Examination, Check here How to Apply

अगर आप CTET December 2024 Apply Online का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं और शिक्षक पात्रता परीक्षा देना चाहते हैं तो आपके लिए CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION के द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसम्बर माह में परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है| आप इसके अधिकारिक website पर जाकर दिनांक 17/09/2024 से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं और इस परीक्षा में अपना भागीदारी बना सकते हैं| हम आपकी जानकरी के लिए बता दूँ की इस CTET December 2024 Apply Online के लिए परीक्षा की तिथि की भी घोषणा की जा चुकी है| अगर आप इसके बारे में अत्यधिक जानकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें|

यदि आप CTET December 2024 Apply Online के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो सर्वप्रथम इस परीक्षा के लिए CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION द्वारा जारी की गयी सुचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और उसके बाद हीं फॉर्म भरने हेतु इसके अधिकारिक website पर जाएँ| यहाँ इस आर्टिकल के अंत में हम आपको महत्वपूर्ण links प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप CTET December 2024 Apply Online के लिए जारी की सूचनाओं को देख सकेंगे और साथ आवेदन करने के लिए इसके अधिकारिक website पर भी जा सकेंगे|

CTET December 2024 Apply Online: कब शुरू होगी

जैसा की आपने उपर देखा ही की इस केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया दिनांक 17/09/2024 से की जा चुकी है एवं यह प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलेगी| आवशयकतानुसार परिश्थिति को देखते हुए अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की जा सकती है| CTET December 2024 Apply Online के लिए आप 2 पेपर के लिए आवेदन दे सकते हैं जिसमे से पहला पेपर I और दूसरा पेपर ll है| पेपर l पास करने पर आप सरकारी स्कूल में 1-5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक बनेंगे वही अगर आप पेपर ll पास करते हैं तो आप 6-8 तक के बच्चो को पढ़ाएंगे|

घटनातिथि
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि17 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2024 (रात 11:59 बजे तक)
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2024 (रात 11:59 बजे तक)
Correction Date21-25 October 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से 2 दिन पूर्व
परीक्षा की नई तिथि14 दिसंबर 2024

आपने जाना की इस परीक्षा के लिए CTET December 2024 Apply Online की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और आप इसके अधिकारिक website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात उपर्युक्त मांगी गयी फीस को आप अवश्य भुगतान कर लें| आवेदन भुगतान नही की स्थिति में आपका आवेदन पूर्ण नही माना जायेगा तथा आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जायेगा| अतः आप अपना उपर्युक्त आवेदन शुल्क का भुगतान अवश्य कर लें| आइये अब CTET December 2024 Apply Online से जूरी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करते है|

CTET December 2024 Apply Online : Short Details of Notification

CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION द्वारा ली जानेवाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तयारी शुरू कर दी है एवं आवेदन ग्रहण करने हेतु ऑफिसियल लिंक को भी सक्रिय कर दी है| वैसे छात्र/छात्राएं जो एक शिक्षक के रूप में अपना करियर देखते हैं और इस परीक्षा में सामिल होना चाहते है तो वैसे छात्र/छात्राएं इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| यहाँ हम CTET December 2024 Apply Online से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातों को संक्षिप्त रूप से जानने का प्रयास करेंगे जिसे पढ़कर आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं|

विषयजानकारी
आयु सीमाCTET के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। उम्मीदवार की योग्यता पर निर्भर करता है।
आवेदन शुल्कसामान्य/OBC: ₹1000 (एक पेपर), ₹1200 (दोनों पेपर)
SC/ST/विकलांग: ₹500 (एक पेपर), ₹600 (दोनों पेपर)
GST अतिरिक्त
परीक्षा प्रारूपबहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs), प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
परीक्षा के लिए अर्हताप्राथमिक स्तर (कक्षा I-V) और उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा VI-VIII) के लिए पात्रताएं निर्धारित।
परीक्षा का माध्यमप्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होगा।
अंक प्रतिशतपरीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी CTET पास माने जाएंगे।
सर्टिफिकेट की वैधताCTET प्रमाणपत्र आजीवन वैध रहेगा।
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सुविधा50 मिनट अतिरिक्त समय और आवश्यकतानुसार लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी।

आपने इस परीक्षा के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त की और आगे हम बात करने वाले हैं इस परीक्षा में सामिल होने हेतु छात्रों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में | आइये बिना देरी किये हुए हम इस CTET December 2024 Apply Online के शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानते हैं जो निम्नलिखित है –

शैक्षणिक योग्यता
कक्षा I से V के लिए (पेपर I)
  1. कोड 01: वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और दो वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा (D.El.Ed)।
  2. कोड 02: वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार दो वर्षीय D.El.Ed।
  3. कोड 03: वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा स्नातक (B.El.Ed)।
  4. कोड 04: स्नातक (या इसके समकक्ष) और दो वर्षीय D.El.Ed।
  5. कोड 05: स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और B.Ed.
कक्षा VI से VIII के लिए (पेपर II)
  1. कोड 06: स्नातक और दो वर्षीय D.El.Ed।
  2. कोड 07: स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और B.Ed।
  3. कोड 08: स्नातक कम से कम 45% अंकों के साथ और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार B.Ed।
  4. कोड 09: वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय B.El.Ed।
  5. कोड 10: वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय बी.ए./बी.एससी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड।
  6. कोड 11: स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय B.Ed. (विशेष शिक्षा)|

CTET December 2024 Apply Online: How to Apply

वैसे छात्र/छात्राएं जो इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इच्छुक हैं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है तो आवेदन करने के लिए इसे अधिकारी website पर visit कर सकते हैं| दिनांक 17 सितम्बर 2024 से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ली जा रही है| CTET December 2024 Apply Online की पूरी प्रक्रिया को निचे दे गयी है जिसे पढ़कर और follow करके आप आसानी से आवेदन दे पाएंगे| आइये बिना देरी किये हुए इस ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को जानते है, जो निम्नलिखित है-

  • candidate सर्वप्रथम इस CTET December 2024 Apply Online के लिए इस आर्टिकल के नीचें apply ऑनलाइन के सामने रजिस्ट्रेशन पर click करें|
  • इसके बाद इसके अधिकारी website खुलने पर अपना उपर्युक्त डाटा भरके अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करें|
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात् अपने द्वारा बनाया गये यूजर id और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें( लॉग इन पेज का लिंक महत्वपूर्ण links में दिया गया है)
  • लॉग इन करने के पश्चात अपना ईमेल वेरीफाई करें|
  • ईमेल वेरीफाई करने के बाद अपना फॉर्म मांगी गयी उपर्युक्त डाटा को भरकर पूरा करें|
  • फॉर्म भरने के बाद सेव and प्रीव्यू करें और अपना भरे गये डाटा का मिलान करें तथा गलत पाए जाने पर सुधार करें|
  • इसके बाद अपना फॉर्म सबमिट करें और उपर्युक्त शुल्क का भुगतान करें|
  • इसके बाद भविष्य के लिए भरे फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें तथा आवश्यकतानुसार आप इसके अपने ईमेल पर भेज सकते हैं|

इस प्रकार आप अपना CTET December 2024 Apply Online कर सकते है और इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं|

CTET December 2024 Apply Online: Important Links
For Correction / Edit FormClick here
Apply OnlineRegistration ! Login
View NotificationClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment