Delhi Home Guard PEMT 2024 Admit Card: Released, How to View Your Admit Card

Delhi Home Guard PEMT 2024 Admit Card: वैसे छात्र/छात्राएं जो Directorate General of Home Guards DGHG, Delhi के द्वारा जारी किये गये Delhi Home Guard Recruitment 2024 के लिए आवेदन किये थे तथा परीक्षा के लिए इंतज़ार कर रहे थे तो उन छात्रों को बता दें की DGHG Delhi ने इस भर्ती के परीक्षा का Delhi Home Guard PEMT 2024 Admit Card जारी कर दिया है | जो भी छात्र/छात्रा इस भर्ती के आवेदन किये है वो अपना Delhi Home Guard PEMT 2024 Admit Card download कर सकते हैं तथा अपनी परीक्षा की तिथि व सेंटर के बारे में जान सकते है| आइये इस भर्ती के बारे में सभी जानकारियाँ हासिल करते है –

Delhi Home Guard PEMT 2024 Admit Card को download करने के लिए आवेदक इस आर्टिकल के सबसे निचे दिए गये महत्वपूर्ण लिंक के द्वारा इसके अधिकारिक website पर जाकर download कर सकते है | हम आपको बताते चलें की इस भर्ती के लिए कुल 10 हजार से अधिक पद जारी किया गया है जिसकी परीक्षा हेतु Delhi Home Guard PEMT 2024 Admit Card को जारी किया गया है |

Delhi Home Guard Recruitment 2024: A Short Information

ROJGARBHANDAR.COM

Directorate General of Home Guards DGHG, Delhi

Delhi Home Guard Recruitment 2024
Delhi Home Guard PEMT 2024 Admit Card Important Dates
  
Application Begin : 24/01/2024
Last Date for Apply Online : 13/02/2024
Pay Exam Fee Last Date : 13/02/2024
Exam Date : As per Schedule
Admit Card Available : 06/08/2024
Application Fee  

Gen / OBC / EWS : 100/-
SC / ST : 100/-

Pay the Examination Fees  Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode Only.  
Delhi Home Guard Recruitment 2024 :  Vacancy Details Total : 10285 Post  
Name Of PostTotal Post
Home Guard10285
Delhi Home Guard Recruitment 2024 Notification :  Age Limit
Minimum Age : 20 Years.
Maximum Age : 45 Years
Age Relaxation Extra as per Delhi National Capital Territory of Delhi / Directorate General of Home Guards  Recruitment Rules.

Delhi Home Guard Recruitment 2024 Exam : Education Qualification, Eligibility

दिल्ली में होम गार्ड पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ विशेष योग्यता और शारीरिक मानदंड निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों को शैक्षणिक और शारीरिक दोनों आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। यहां हम इस भर्ती के लिए विस्तृत जानकारी दे रहे हैं:

1. शैक्षणिक योग्यता:

  • आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (कक्षा 12वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • यह योग्यता सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है, चाहे वे पुरुष हों या महिला।

2. निवास प्रमाण:

  • उम्मीदवार का दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। इसके लिए दिल्ली में निवास प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।

3. शारीरिक योग्यता:

लंबाई (Height):

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम 165 सेंटीमीटर
  • महिला उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम 152 सेंटीमीटर

दौड़ (Running Test – 1600 मीटर):

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:

  • 30 वर्ष तक के उम्मीदवारों को 6 मिनट के भीतर 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
  • 30-40 वर्ष के उम्मीदवारों को 7 मिनट के भीतर दौड़ पूरी करनी होगी।
  • 40-45 वर्ष के उम्मीदवारों को 8 मिनट के भीतर दौड़ पूरी करनी होगी।

महिला उम्मीदवारों के लिए:

  • 30 वर्ष तक की महिलाओं को 8 मिनट के भीतर 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
  • 30-40 वर्ष की महिलाओं को 9 मिनट के भीतर दौड़ पूरी करनी होगी।
  • 40-45 वर्ष की महिलाओं को 10 मिनट के भीतर दौड़ पूरी करनी होगी।

इन शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही होम गार्ड पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

Delhi Home Guard Recruitment 2024: महत्वपूर्ण निर्देश

Delhi Home Guard Recruitment 2024: सभी छात्र/छात्राओं जो इस परीक्षा में सामिल होंगे उनके लिए Directorate General of Home Guards DGHG, Delhi ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए है जिसका पालन करके की परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे | इस परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश निम्नलिखित है –

  1. एडमिट कार्ड: परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अनिवार्य है। इसे ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर लाना न भूलें।
  2. पहचान पत्र: एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट) साथ लेकर आएं।
  3. समय पर पहुंचे: परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले पहुंचें ताकि आप सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी कर सकें।
  4. ड्रेस कोड: उचित और आरामदायक कपड़े पहनें। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, या किसी अन्य प्रकार के गैजेट्स परीक्षा केंद्र में नहीं लाए जाने चाहिए।
  5. लेखन सामग्री: अपने साथ आवश्यक लेखन सामग्री जैसे पेन, पेंसिल, इरेज़र, और शार्पनर लेकर आएं। यह सुनिश्चित करें कि आपके पास परीक्षा में उपयोग के लिए पर्याप्त पेन और पेंसिल हैं।
  6. पानी की बोतल: एक पारदर्शी पानी की बोतल अपने साथ रखें।
  7. कोई प्रतिबंधित वस्तु नहीं: परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित वस्तु (जैसे किताबें, नोट्स, कागज़ात, कैलकुलेटर, आदि) लेकर न जाएं।
  8. स्वास्थ्य प्रोटोकॉल: यदि किसी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक है, जैसे मास्क पहनना या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, तो उसका पालन करें।
  9. निर्देश पढ़ें: परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले और प्रवेश पत्र पर लिखे सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें।
  10. शांत और संयमित रहें: परीक्षा के दौरान शांत और संयमित रहें। सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और समय का सही उपयोग करें।

इन निर्देशों का पालन करने से आप बिना किसी परेशानी के Delhi Home Guard Recruitment 2024 की परीक्षा दे सकेंगे।

Delhi Home Guard PEMT 2024 Admit Card: How to View

Delhi Home Guard PEMT 2024 Admit Card: परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले छात्र/छात्राएं इस भर्ती का एडमिट कार्ड इसके अधिकारिक website के माध्यम से कर सकते है | इस परीक्षा के एडमिट कार्ड को कैसे download करना उसकी क्रमानुसार प्रक्रिया निचे दी गयी जिसे follow करके आप अपना एडमिट कार्ड download कर सकते हैं –

  • परीक्षार्थी Delhi Home Guard PEMT 2024 Admit Card download करने के लिए सर्वप्रथम इस पोस्ट के निचे जाएँ |
  • वहां Useful links सेक्शन में download एडमिट कार्ड के सामने click here पर click करें |
  • इसके बाद इसके अधिकारिक website खुलने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्म तिथि को भरकर लॉग इन पर click करें |
  • इसके बाद अपना एडमिट कार्ड download करें |
  • Delhi Home Guard PEMT 2024 Admit Card download करने के पश्चात एक प्रिंट आउट अवस्य निकाल लें |
  • अगर परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गये हैं तो फॉरगॉट रजिस्ट्रेशन नंबर पर जाकर अपना जिस्ट्रेशन नंबर जान सकते है |

Delhi Home Guard PEMT 2024 Admit Card: Useful Links

View Admit CardClick Here
Forgot Registration NumberClick Here
View NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |

धन्यवाद ,

और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment