GATE Exam 2025: Notification Released: Check here How to apply Online

GATE Exam 2025: Indian Institute of Technology IIT Roorkee   के द्वारा Graduate Aptitude Test in Engineering 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है | वैसे छात्र/छात्राएं जो इस GATE Exam 2025 के लिए आवेदन देने के लिए इच्छुक हैं तो उन्हें हम बता दें की इसके अधिकारिक website के माध्यम से दिनांक 24/08/2024 से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं | छात्र GATE Exam 2025 के लिए आवेदन देते समय महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों का पालन करें |

हम आपको बताते चलें की GATE Exam 2025 के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को इस आर्टिकल में आसान से शब्दों के माध्यम से बताया गया है | आप इस परीक्षा के लिए आवेदन देने के क्रम में किन-किन बातो का ध्यान रखेंगे वो सभी आपको यहाँ प्राप्त होगी | तो आइये बिना देरी किये हुए हम GATE Exam 2025 के आवेदन करने के क्रम में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के बारे में जैसे ‘आवेदन को किस प्रकार से ऑनलाइन करना है?, इसके लिए क्या-क्या documents लगेंगे, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क इत्यादि’ जानने का प्रयाश करते हैं-

A Short Information: GATE Exam 2025

ROJGARBHANDAR.COM

Indian Institute of Technology IIT Roorkee
IIT GATE Exam 2025
Important Dates  
Application Begin : 24/08/2024
Last Date for Apply Online Phase I : 26/09/2024
Last Date for Apply Online Phase II (Extended Period) : 07/10/2024
Exam Date : 01-02, 15-16 February 2025
Admit Card Available : Before Exam
Result Declared : March 2025
Application Fee  
General / OBC / EWS : 1800/-
SC / ST / PH : 900/-
All Category Female : 900/-

Phase II with Late Fees:
General / OBC / EWS : 2300/-
SC / ST / PH : 1400/-
All Category Female : 1400/-

Pay the Examination Fees  Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode Only.  
IIT GATE Exam 2025 notification :  

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online.
IIT GATE Exam 2025 : Education Qualification
Passed / Appearing B.E / B. Tech / B. Pharm / B. Arch / B.Sc. Research / B.S. M.Sc. / MA / MCA / M.E. / M. Tech / Dual Degree / Integrated Courses

For Complete Details See Brochure
Candidate must read The notification before Apply form IIT GATE Exam 2025

GATE Exam 2025: महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

GATE Exam 2025: जो भी candidate इस फॉर्म को भरना चाहते हैं तो उनसे अनुरोध है की वो फॉर्म भरने से पहने निचे दिए गये दिशा निर्देशों को अवस्य पढ़ लें ताकि आपको फॉर्म भरने में कोई कठिनाई का सामना न करने परे| तो आइये उन दिशानेर्देशों को आसान से शब्दों में जानने का प्रयाश करते है-

फोटो दिशा निर्देश
  • उच्च गुणवत्ता वाली नवीनतम पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो:
    • GATE Exam 2025 के फॉर्म भरने के लिए फोटो स्पष्ट और अच्छी गुणवत्ता वाली होनी चाहिए। इसमें रंगों का सही संयोजन होना चाहिए, और फोटो में कोई धुंधलापन या खराबी नहीं होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि फोटो वर्तमान (नवीनतम) हो, ताकि आपकी पहचान सही तरीके से प्रदर्शित हो सके।
  • चेहरा फोटो के कम से कम 75% हिस्से में होना चाहिए:
    • फोटो में आपका चेहरा प्रमुखता से दिखाई देना चाहिए, यानी चेहरा फोटो के 75% हिस्से में होना चाहिए। इसका मतलब है कि फोटो में सिर्फ चेहरे का ही ज्यादा हिस्सा दिखाई दे और बाकी का हिस्सा बहुत कम हो। इससे आपकी पहचान स्पष्ट रूप से दिखाई देगी और फोटो पासपोर्ट या अन्य पहचान पत्रों के लिए उपयुक्त होगी।
Thumb Impression के लिए दिशा निर्देश
  • A4 साइज के कागज पर आयताकार बॉक्स बनाएं:
    • GATE Exam 2025 के लिए सबसे पहले, एक A4 साइज का कागज लें।
    • इसके बाद, एक स्केल और पेंसिल का उपयोग करके कागज पर एक आयताकार बॉक्स बनाएं।
    • इस आयताकार बॉक्स की लंबाई 5 सेंटीमीटर और चौड़ाई 3 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
    • ध्यान रखें कि बॉक्स को साफ और सीधा बनाएं, ताकि उसमें अगला काम आसानी से किया जा सके।
  • बॉक्स के अंदर अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाएं:
    • अब, आप अपने बाएं हाथ का अंगूठा लें और उसे हल्के से किसी भी स्याही या स्टाम्प पैड पर दबाएं, ताकि स्याही या रंग अंगूठे पर लग जाए।
    • फिर, उस अंगूठे को सीधे बनाए गए बॉक्स के अंदर रखें और हल्के से दबाव डालते हुए कागज पर अंगूठे का निशान बनाएं।
    • यह सुनिश्चित करें कि आपका अंगूठा पूरे बॉक्स के अंदर ठीक से फिट हो और निशान स्पष्ट हो।
Signature के लिए दिशा निर्देश
  • A4 साइज के कागज पर आयताकार बॉक्स बनाएं:
    • GATE Exam 2025 के फॉर्म भरने के लिए पहले, एक A4 साइज का कागज लें।
    • कागज पर एक आयताकार बॉक्स बनाएं।
    • इस आयताकार बॉक्स की लंबाई 7 सेंटीमीटर और चौड़ाई 2 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
    • यह सुनिश्चित करें कि बॉक्स साफ-सुथरा और सीधा हो, ताकि इसके अंदर हस्ताक्षर करना आसान हो।
  • बॉक्स के अंदर अपने हस्ताक्षर करें:
    • अब, एक काले या नीले रंग का पेन लें।
    • बॉक्स के अंदर अपने हस्ताक्षर करें। हस्ताक्षर करते समय यह ध्यान रखें कि वे आपके सामान्य, चलने वाले हाथ से लिखे गए हस्ताक्षर हों।
    • यह सुनिश्चित करें कि आपके हस्ताक्षर पूरे बॉक्स के भीतर रहें, न ही बॉक्स की सीमाओं से बाहर जाएं।

GATE Exam 2025: How to Apply Online

GATE Exam 2025: इच्छुक candidate इस परीक्षा के लिए आवेदन इसके अधिकारिक website के माध्यम से दिनांक 24/08/2024 से 26/09/2024 के बीच दे सकते है | आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को आसान से शब्दों में निचे दिया गया है जिसे follow करके आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं –

GATE 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:
  1. वेबसाइट पर जाएं:
    • सबसे पहले, GATE exam 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां आपको “GATE Online Application Processing System (GOAPS)” का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
  2. पंजीकरण (Registration):
    • अगर आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो “नया पंजीकरण” (New User Registration) पर क्लिक करें।
    • यहाँ, अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड दर्ज करें। सभी जानकारी सही-सही भरें क्योंकि यह भविष्य में लॉगिन के लिए आवश्यक होगा।
    • पंजीकरण पूरा होने पर, आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) भेजा जाएगा। उसे दर्ज कर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  3. लॉगिन (Login):
    • GATE Exam 2025 फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण के बाद, अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके GOAPS पोर्टल पर लॉगिन करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरें:
    • लॉगिन करने के बाद, “Apply Online” विकल्प पर क्लिक करें।
    • यहां आपको विभिन्न विवरण भरने होंगे जैसे कि व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, संचार का पता, और परीक्षा केंद्र का चयन।
    • ध्यान दें कि आपको तीन परीक्षा केंद्रों का चयन करना है, जिनमें से एक प्राथमिक (primary) होगा और दो वैकल्पिक (secondary)।
  5. दस्तावेज़ अपलोड करें:
    • GATE Exam 2025 फॉर्म आवेदन के साथ आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे:
      • फोटो: उच्च गुणवत्ता वाली पासपोर्ट साइज फोटो जिसमें सफेद पृष्ठभूमि हो।
      • हस्ताक्षर: साफ और स्पष्ट हस्ताक्षर।
      • पहचान प्रमाण पत्र (ID Proof): जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, आदि की स्कैन की हुई कॉपी।
      • श्रेणी प्रमाणपत्र (अगर लागू हो): SC/ST/Pw D प्रमाणपत्र की स्कैन की हुई कॉपी।
  6. आवेदन की समीक्षा करें:
    • सभी जानकारी भरने के बाद, “Save and View Application” पर क्लिक करें। यहाँ आपको भरे गए सभी विवरण की जांच करनी होगी।
    • किसी भी गलती को सुधारें और फिर से आवेदन की समीक्षा करें।
  7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें:
    • GATE Exam 2025 के लीये जब आप सुनिश्चित हो जाएं कि सभी जानकारी सही है, तो “Submit and Proceed to Payment” पर क्लिक करें।
    • आप आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से।
  8. अंतिम सबमिशन:
    • भुगतान सफल होने के बाद, आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें, क्योंकि यह भविष्य में काम आएगा।
  9. ईमेल और SMS द्वारा पुष्टि:
    • GATE Exam 2025 के आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद, आपको ईमेल और SMS के माध्यम से पुष्टि प्राप्त होगी। इसमें आपके आवेदन की जानकारी होगी।

इस तरह आप GATE exam 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं। ध्यान रखें कि सभी विवरण सही-सही भरें और अंतिम सबमिशन से पहले एक बार पूरी जानकारी की समीक्षा अवश्य करें।

GATE Exam 2025: Important Links

Apply OnlineClick Here
View Information BrochureClick Here
View SyllabusClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment