IBPS PO Recruitments 2024: How to apply, All details here

IBPS PO Recruitments 2024: INSTITUTE of BANKING PERSONAL SELECTION (IBPS) ने कॉमन recruitment के द्वारा बैंक के बहुत से पद के लिए vacancy को रिलीज़ किया है जिसके अंतर्गत IBPS PO Recruitments 2024 भी आता हैं| इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 1 अगस्त 2024 से 21 अगस्त 2024 के बीच इसके आधिकारिक website के माध्यम से आवेदन कर सकते है | IBPS PO Recruitments 2024 के अन्य सभी जानकारी जैसे IBPS PO Recruitments 2024 How to apply , Last date, education Qualification, age limits, vacancy details इत्यादि के बारे में जानकारी निचे दी गयी है जिसे आप आसान से शब्दों में समझ सकते हैं-

हम आपको बताते चलें की इस भर्ती के लिए 4000 से अधिक पदों की घोषणा की गयी है जिसके लिए आवेदन के प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है साथ ही इसके pre exam date को भी जारी कर दिया गया है | आवेदक को जानकारी के लिए बता दें की IBPS PO Recruitments 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास निर्धारित की गयी हैऔर इसके अन्य योग्यता के बारे में जानकारी हेतु इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

A Short Information: IBPS PO Recruitments 2024 Notification

ROJGARBHANDAR.COM
 
Institute of Banking Personal Selection
IBPS PO Recruitments 2024
Important Dates
  
Application Begin : 01/08/2024
Last Date for Apply Online : 21/08/2024
Pay Exam Fee Last Date : 21/08/2024
Pre Exam Date : October 2024
Mains Exam Date : November 2024  
Admit Card Available :  before exam 
Application Fee  

General / OBC / EWS: 850/-
SC / ST / PH  : 175/-

Pay the Examination Fees  Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode Only.  
IBPS 14th PO Recruitments 2024 Exam:  Vacancy Details Total : 4455 Post  
NAME OF BANKTotal Post
Bank Of India BOI885
Canara Bank750
Central Bank of India CBI2000
Indian Overseas Bank260
Punjab National Bank200
Punjab & Sind Bank360
TOTAL4455
IBPS 14th PO Recruitments 2024 Exam :  Age Limit as on 01/08/2024
20-30 Years
IBPS 14th PO Recruitments 2024 Exam : Education Qualification
Name Of PostEducation Qualification
Probationary Officer PO / Management Trainee MT 14th Exam 2024Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India

IBPS PO Recruitments 2024: आवश्यक दस्तावेज

IBPS PO Recruitments 2024 : INSTITUTE of BANKING PERSONAL SELECTION (IBPS) द्वारा जारी किया गया IBPS 14th Recruitments 2024 के विभिन्न पद के लिए आवेदक आवेदन कर सकते है , इसके लिए इसके आधिकारिक website पर लिंक active कर दिया गया है, आवेदक आवेदन करने से पहले आवश्यक कागजात को एकत्र अवश्य कर ले जो निम्नलिखित है-

  1. फोटोग्राफ:
    • हाल ही का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, साफ और स्पष्ट होना चाहिए।
    • .jpg/.jpeg फॉर्मेट में होना चाहिए, और साइज 20KB से 50KB के बीच होना चाहिए।
  2. हस्ताक्षर:
    • सफेद कागज पर काले स्याही से किया हुआ हस्ताक्षर।
    • .jpg/.jpeg फॉर्मेट में होना चाहिए, और साइज 10KB से 20KB के बीच होना चाहिए।
  3. बाएं हाथ का अंगूठे का निशान:
    • सफेद कागज पर काले स्याही से लिया हुआ अंगूठे का निशान।
    • .jpg/.jpeg फॉर्मेट में होना चाहिए, और साइज 20KB से 50KB के बीच होना चाहिए।
  4. हस्तलिखित घोषणा पत्र:
    • “I, [Name of the candidate], hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”
    • सफेद कागज पर काले स्याही से लिखा हुआ।
    • .jpg/.jpeg फॉर्मेट में होना चाहिए, और साइज 50KB से 100KB के बीच होना चाहिए।
  5. शैक्षिक प्रमाणपत्र:
    • 10वीं, 12वीं और स्नातक के प्रमाणपत्रों की स्कैन की हुई कॉपी।
    • PDF फॉर्मेट में होना चाहिए, और साइज 200KB से 500KB के बीच होना चाहिए।
  6. पहचान पत्र:
    • आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की स्कैन की हुई कॉपी।
    • .jpg/.jpeg या PDF फॉर्मेट में होना चाहिए।
  7. जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो):
    • SC/ST/OBC उम्मीदवारों के लिए।
    • सरकारी मान्यता प्राप्त प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र।
    • .jpg/.jpeg या PDF फॉर्मेट में होना चाहिए।
  8. ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (यदि लागू हो):
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए।
    • सरकारी मान्यता प्राप्त प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र।
    • .jpg/.jpeg या PDF फॉर्मेट में होना चाहिए।
  9. विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो):
    • सरकारी मान्यता प्राप्त मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र।
    • .jpg/.jpeg या PDF फॉर्मेट में होना चाहिए।

IBPS PO Recruitments 2024: How To Apply

IBPS PO Recruitments 2024: इस भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक दिनांक 01/08/2024 से दिनांक 21/08/2024 के बीच आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए आप निचे दिए गये क्रमानुसार निर्देश को पढ़ सकते हैं जिससे आप आसानिपुर्वक तरीके से आवेदन कर सकते है –

चरण 1: वेबसाइट पर जाएं
  1. IBPS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. “Recruitment” या “Careers” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. “Apply Online” लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
चरण 2: पंजीकरण (Registration)
  1. नई पंजीकरण (New Registration) करें:
    • “Click here for New Registration” पर क्लिक करें।
    • अपनी बेसिक जानकारी (नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी) भरें।
    • ओटीपी सत्यापन (OTP Verification) करें।
    • पंजीकरण नंबर (Registration Number) और पासवर्ड (Password) प्राप्त करें।
चरण 3: आवेदन पत्र भरें (Filling the Application Form)
  1. लॉग इन (Login) करें:
    • पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  2. व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details) भरें:
    • नाम, पता, जन्म तिथि, आदि।
  3. शैक्षिक जानकारी (Educational Details) भरें:
    • 10वीं, 12वीं, स्नातक आदि के अंक और प्रमाणपत्रों की जानकारी भरें।
  4. अन्य जानकारी (Other Details) भरें:
    • कार्य अनुभव (यदि हो), जाति, विकलांगता आदि की जानकारी भरें।
चरण 4: दस्तावेज़ अपलोड करें (Uploading Documents)
  1. फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें:
    • निर्धारित फॉर्मेट और साइज में फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  2. शैक्षिक प्रमाणपत्र अपलोड करें:
    • 10वीं, 12वीं, स्नातक आदि के प्रमाणपत्रों की स्कैन की हुई प्रतियाँ अपलोड करें।
  3. अन्य प्रमाणपत्र अपलोड करें (यदि लागू हो):
    • जाति प्रमाणपत्र, विकलांगता प्रमाणपत्र, आदि।
चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें (Payment of Application Fee)
  1. ऑनलाइन भुगतान करें:
    • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या अन्य ऑनलाइन भुगतान विधियों का उपयोग करें।
  2. भुगतान की पुष्टि करें:
    • भुगतान सफल होने के बाद रसीद प्राप्त करें और उसे सुरक्षित रखें।
चरण 6: आवेदन की समीक्षा करें (Review the Application)
  1. आवेदन फॉर्म की समीक्षा करें:
    • भरे गए सभी विवरणों को ध्यान से जांचें।
  2. त्रुटियों को सुधारें (यदि कोई हो):
    • किसी भी त्रुटि को ठीक करें।
चरण 7: आवेदन सबमिट करें (Submit the Application)
  1. आवेदन सबमिट करें:
    • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  2. पुष्टिकरण संदेश प्राप्त करें:
    • सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद पुष्टिकरण संदेश प्राप्त करें।
  3. आवेदन का प्रिंटआउट लें:
    • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
चरण 8: ईमेल और एसएमएस अलर्ट
  1. ईमेल और एसएमएस की जांच करें:
    • आवेदन की स्थिति और आगे की प्रक्रिया के बारे में ईमेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

इस प्रकार, उपरोक्त चरणों का पालन करके आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी और दिशानिर्देश के लिए कृपया संबंधित अधिसूचना का संदर्भ लें।

IBPS PO Recruitments 2024 : Useful Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarWHATSAPP | TELEGRAM
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |

धन्यवाद ,

और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment