Indian Navy Requirements 2024:(INCET 01/2024)(741 Post)Exam Notice released, Apply Online:

Indian Navy Requirements 2024: Indian navy ने indian navy civilian staff पद के लिए 741 post पर भर्ती का आह्वान किया है, इसके अंदर Chargeman (Factory), Chargeman(machanic), Draughtman, Fireman, Fire Engine Driver, Cook, MTS ministerial etc पद पर भर्ती होनेवाला है। Indian Navy Requirements 2024 के notification के अनुसार Indian navy civilian entrance test INCET 01/2024 के लिए आवेदन 20 July 2024 से प्रारंभ होगा। साथ ही इसका आवेदन केवल online ही लिया जाएगा।
इच्छुक विद्यार्थी जो इस Indian navy civilian requirements में आवेदन करना चाहते हैं तथा इसके बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे विस्तार से पढ़ सकते है और समझ सकते है तथा इसमें अपना career बना सतके हैं।

Indian Navy Requirements 2024: All Details:

Indian navy civilian vacancy:

Indian navy के द्वारा Group B (NG) तथा Group C के बहुत सारे पद के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया है जिसके लिए application window open होने की तिथि भी नोटिफिकेशन में दे दिया है। Indian Navy Requirements 2024 भर्ती में total 741 पदों पर भर्ती होगा।
Indian navy civilian vacancy के post वाइस जानकारी के लिए आगे बढ़ें।

Indian Navy Civilian Requirements 2024 के post के अनुसार vacancy details:

Post NameNo. of VacanciesPay Level
Chargeman (Factory)10Level 6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
Chargeman (Ammunition Workshop)01Level 6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
Chargeman (Mechanic)18Level 6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
Draughtsman02Level 4 (₹25,500 – ₹81,100)
Fireman444Level 2 (₹19,900 – ₹63,200)
Scientific Assistant04Level 6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
Tradesman Mate161Level 1 (₹18,000 – ₹56,900)
Fire Engine Driver58Level 3 (₹21,700 – ₹69,100)
Pest Control Worker18Level 1 (₹18,000 – ₹56,900)
MTS (Ministerial)16Level 1 (₹18,000 – ₹56,900)
Cook09Level 2 (₹19,900 – ₹63,200)
Total741

Indian navy civilian requirements 2024 Eligibility Details:

जो भी छात्र /छात्रा Indian navy staff में ज्वाइन होना चाहते हैं वो अपना आवेदन करने से पहले अपना eligibility जरुर चेक कर लें कि आप इस जॉब्स में आवेदन करने योग्य हैं या नही | उदाहरण के लिए आपके पास आवश्यक education qualification है या नही , आवेदन प्रक्रिया में लगने वाला सभी दस्तावेज है या नही |

Educational Qualification:

आवेदक Indian Navy Requirements 2024 फॉर्म को भरने हेतु अवश्य आवश्यक दस्तावेज को पूरा करे| इसमें पोस्ट के अनुसार शक्षिक दस्तावेज की मांग की जाती है ,उदाहरण के लिए chargman पोस्ट के लिए स्नातक की डिग्री मांगी जाती है जिसमे भौतिकी विषय अवस्य हो,इसके आलावा fireman के पोस्ट के लिए केवल बारहवीं पास की ही जरूरत होती है तथा इसके साथ elemantry in fire course की भी जरूरत होती है | सभी पोस्ट के अनुसार शैक्षिक योग्यता जानने के लिए नोतिफ़िक्तिओन download करें तथा पढ़ें|

Citizenship:

Indian Navy Requirements 2024 के लिए आवेदक अवश्य भारतीय नागरिक होना चाहिए या 1 जनवरी 1962 से पहले नेपाल/भूटान/तब्बत रिफ्यूजी हो तथा इसके बाद भारत की नागरिकता प्राप्त कर लिया हो | भारतीय मूल निवासी जो श्रीलंका ,बर्मा ,वियतनाम,etc से आए हैं उनके पास eligibility सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है जो उन्हें भारत सरकार के द्वारा दिया गया है |

Age limits:

इस आवेदन को भरने के लिए अधिकांश पोस्ट के लिए age लिमिट 18-25 वर्ष है बल्कि Chargeman और Scientific Assistant के पद के लिए upper age लिमिट 30 वर्ष है वहीँ बात करें Fireman तथा fire इंजन ड्राईवर के पद के लिए upper age लिमिट 27 वर्ष है |

Age Relaxation:

इस पद के लिए आवेदन हेतु सभी candidate के लिए age Relaxation Government of इंडिया Directives के अनुसार दिया गया है जानकारी हेतु Notification पढ़ें |

Selection Process :

Indian Navy Requirements 2024(INCET 01/2024) पद के लिए आवेदक को चयन करने के लिए इंडियन नेवी ऑनलाइन cbt exam लेगी तःथा इसी मेरिट के हिसाब से आवेदक का चयन करेगी |

SUBJECTNo. Of Question/Maximum Marks
General Intelligence25
General Awareness25
Quantitative Aptitude25
English Language25
Total100

इसे भी पढ़ें -Indian Navy Requirements 2024(INCET 01/2024)

Indian navy civilian requirements 2024 important links:

Download Exam NoticeClick Here
Apply OnlineClick here
Download NotificationClick here
Follow Rojgar BhandarWhatsApp Telegram
Go to Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |

धन्यवाद ,

और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment