IPPB Executive Recruitment 2024: Apply online, Official link has active: How to apply, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने निकाली बम्पर भर्ती

IPPB Executive Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए IPPB as Executive पद के लिए बम्पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दी हैं| इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है| इच्छुक कैंडिडेट इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस IPPB Executive Recruitment 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| यदि आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और आवेदन देना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें| इस आर्टिकल के माध्यम से हम IPPB Executive Recruitment 2024 के बारे में सभी जानकारी को देने का प्रयास करेंगे|

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा इस IPPB Executive Recruitment 2024 के लिए कुल 344 रिक्ति पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की गयी है| हम आपकी जानकारी के लिए बता दें के इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2024 से ही शुरू हो चुकी है और अधिकारिक वेबसाइट को भी सक्रिय कर दिया गया है| इस IPPB Executive Recruitment 2024 की भर्ती के लिए भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रिक्ति पदों को जारी किया गया है जिसे हम आगे इस आर्टिकल में राज्य के अनुसार रिक्ति पदों की संख्या को जानेंगे| इस भर्ती के लिए 2 वर्ष की GDS की अनुभव होना अनिवार्य है | आइये इस भर्ती के बारे में जानते हैं –

IPPB Executive Recruitment 2024: कब होगी परीक्षा

जैसा की आपने उपर जाना की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा जारी की गयी IPPB Executive Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और यह आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगी, इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट को निष्क्रिय कर दिया जायेगा| बात करें इस IPPB Executive Recruitment 2024 परीक्षा तिथि के बारे में तो यह फॉर्मऑनलाइन ख़त्म होने के बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ली जाएगी| यदि आप इस भर्ती के आवेदन देना चाहते हैं आगे अंत में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है और साथ ही महत्वपूर्ण लिंक भी प्रदान की गी है |

महत्वपूर्ण अवसरतारीख
आवेदन शुरू :11/10/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :31/10/2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि :31/10/2024
परीक्षा की तिथि :निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
प्रवेश पत्र उपलब्ध :परीक्षा से पहले

यहाँ आपने इस भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जाना और यह जाना की इस IPPB Executive Recruitment 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 31 अक्टूबर तक चलेगी और इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए परीक्षा से पूर्व प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जायेगा जिसको साथ लेकर कैंडिडेट परीक्षा भवन में प्रवेश करेंगे| इसके बिना प्रवेश भवन में प्रवेश नही करें दिया जायेगा| आइये अब इस IPPB Executive Recruitment 2024 से संबधित महत्पूर्ण चीजों को जानते है और इसके लिया पात्रता मापदंड को भी जानेंगे|

IPPB Executive Recruitment 2024: Short Details of Notification🔔

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के लिए IPPB as Executive पद पर भर्ती के लिए notification को जारी कर दिया गया है और इसके लिए दिनांक 11 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है| यदि आप वर्तमान में एक डाक सेवक है और 2 वर्ष से अधिक से इस पद पर कार्यरत हैं तो आप इस IPPB Executive Recruitment 2024 के लिए आवेदन दे सकते हैं और भर्ती की प्रक्रिया में सामिल हो सकते है| हम आपकी जानकारी के लिए बता दें इस भर्ती के लिए कुल 344 रिक्ति पदों की घोषणा की गयी है जो भारत के विभिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में विभक्त है| इसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास निर्धारित है|

भर्ती का नामIPPB कार्यकारी भर्ती 2024
आवेदन शुल्कसामान्य / OBC / EWS: ₹750, SC / ST / PH: ₹750
शुल्क भुगतान विधिडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट, ई-चालान
आयु सीमा (01/09/2024 तक)न्यूनतम: 20 वर्ष, अधिकतम: 35 वर्ष, छूट: IPPB नियमों के अनुसार
कुल पद344
पद का नामIPPB कार्यकारी
योग्यताडाक विभाग से GDS कार्यकारी, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री, 2 साल का GDS अनुभव

यहाँ आपने इस IPPB Executive Recruitment 2024 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी को जाना और यह जाना की इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी निर्धारित की गयी है जो की सामान्य / OBC / EWS वर्ग के कैंडिडेट के लिए 750 रूपये निर्धारित की गयी है, वहीँ SC / ST / PH वर्ग के कैंडिडेट के लिए भी 750 रूपये ही निर्धारित की गयी है| यह शुल्क का भुगतान कैंडिडेट केवल ऑनलाइन ही भुगतान कर पाएंगे | आइये अब इस IPPB Executive Recruitment 2024 के लिए प्रत्येक राज्य के अनुसार रिक्ति पदों की संख्या को जानते है|

IPPB Executive Recruitment 2024: राज्य के अनुसार रिक्ति पद की संख्या

जैसा की आपने जाना की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा IPPB Executive Recruitment 2024 के लिए कुल 344 रिक्ति पदों की घोषना की गयी है जो की प्रत्येक राज्य के रिक्ति पदों की संख्या का योग है| आइये अब इस भर्ती के लिए जारी की गयी राज्य के अनुसार रिक्ति पदों की संख्या को जानते हैं-

राज्य का नामकुल पदराज्य का नामकुल पद
अंडमान व निकोबार द्वीप समूह01आंध्र प्रदेश08
अरुणाचल प्रदेश05असम16
बिहार20चंडीगढ़02
छत्तीसगढ़15दादरा व नगर हवेली01
दिल्ली06गोवा01
गुजरात29हरियाणा10
हिमाचल प्रदेश10जम्मू व कश्मीर04
झारखंड14कर्नाटक20
केरल04लद्दाख01
लक्षद्वीप01मध्य प्रदेश20
महाराष्ट्र19मणिपुर06
मेघालय04मिजोरम03
नागालैंड03ओडिशा11
पुडुचेरी01पंजाब10
राजस्थान17सिक्किम01
तमिलनाडु13तेलंगाना15
त्रिपुरा04उत्तर प्रदेश36
पश्चिम बंगाल13कुल पद344

यहाँ आपने जाना की India Post Payments Bank (IPPB) कार्यकारी भर्ती 2024 के तहत कुल 344 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। राज्यवार रिक्तियों की जानकारी दी गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश में 36 पद, गुजरात में 29 पद, बिहार और मध्य प्रदेश में 20-20 पद, और महाराष्ट्र में 19 पद शामिल हैं। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पद उपलब्ध हैं। इस IPPB Executive Recruitment 2024 के लिए पात्र उम्मीदवारों को संबंधित राज्य के अनुसार आवेदन करना होगा।

IPPB Executive Recruitment 2024: How to apply

IPPB Executive Recruitment 2024 के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11 अक्टूबर से लिया जा रहा है और इच्छुक उम्मीदवार इसे 31 अक्टूबर 2024 तक अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दे पाएंगे| आगे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की क्रमानुसार प्रक्रिया के बारे में बताया गया है जिसे फॉलो करके आप असानिपुर्वक अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन दे पाएंगे| आइये इस प्रक्रिया को आसान सी भाषा में जानने का प्रयास करते हैं-

  1. वेबसाइट पर जाएं:
    सबसे पहले IPPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहाँ आपको “APPLY ONLINE” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  2. नई पंजीकरण प्रक्रिया:
    • “Click here for New Registration” पर क्लिक करें।
    • अब आपसे आपका नाम, संपर्क विवरण (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी) मांगा जाएगा।
    • एक अस्थायी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड उत्पन्न होगा, जिसे आपको नोट करना है। इस पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की जानकारी आपके ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जाएगी।
  3. आवेदन पत्र भरना:
    • यदि आप एक बार में आवेदन पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो “SAVE AND NEXT” विकल्प का उपयोग करें ताकि आप बाद में भी जारी रख सकें।
    • आवेदन पत्र में अपने सभी व्यक्तिगत विवरण, शिक्षा से संबंधित जानकारी, और अन्य आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
    • यह सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा भरे गए विवरण आपके प्रमाणपत्रों और पहचान पत्रों के अनुसार सही हों। गलत जानकारी या वर्तनी त्रुटि से आपका आवेदन रद्द हो सकता है।
  4. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें:
    • फोटो और हस्ताक्षर को निर्धारित मापदंडों के अनुसार स्कैन करके अपलोड करें। फोटो 4.5×3.5 सेमी का होना चाहिए, और हस्ताक्षर काले रंग की स्याही से सफेद कागज पर होना चाहिए।
    • इसके अलावा, बाएं हाथ का अंगूठा निशान और हस्तलिखित घोषणा भी अपलोड करनी होगी। हस्तलिखित घोषणा का टेक्स्ट इस प्रकार होना चाहिए:
    • “I, _ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”
  5. आवेदन की जांच और पुष्टि:
    • सभी भरे गए विवरणों को एक बार फिर से जांचें। “Preview” टैब पर क्लिक करके पूरे आवेदन को पुनः देखें।
    • यदि किसी जानकारी को बदलने की आवश्यकता है, तो बदलाव करें और फिर “COMPLETE REGISTRATION” पर क्लिक करें।
    • यह सुनिश्चित करें कि आपका फोटो, हस्ताक्षर, और अन्य दस्तावेज सही तरीके से अपलोड हुए हैं।
  6. शुल्क भुगतान:
    • शुल्क भुगतान के लिए “Payment” टैब पर जाएं।
    • आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट या ई-चालान के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
    • भुगतान के सफल होने के बाद, एक ई-रसीद (e-Receipt) उत्पन्न होगी, जिसे आपको डाउनलोड और प्रिंट करना होगा।
  7. अंतिम सबमिशन और प्रिंटआउट:
    • सबमिट करने के बाद, अपने भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य लें ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर आप इसका उपयोग कर सकें।

IPPB Executive Recruitment 2024 के आवेदन करने की प्रक्रिया को ध्यान से पूरा करें ताकि आवेदन में कोई त्रुटि न हो और आपका आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार हो।

IPPB Executive Recruitment 2024: Important Links
Apply OnlineClick Here
View Information BrochureClick Here
View Guidelines Click Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP | FACEBOOK | INSTAGRAM
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment