ITBP Constable Driver Recruitment 2024: Apply online, official link has activated: How to apply, 10वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका

ITBP Constable Driver Recruitment 2024: यदि आप 10वीं पास छात्र हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए Indo-Tibetan Border Police Force – ITBP एक सुनहरा मौका लेकर आई है| इसके द्वारा कांस्टेबल ड्राईवर के कुल 545 रिक्ति पदों पर ITBP Constable Driver Recruitment 2024 भर्ती का आह्वान किया गया है, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता मात्र 10वीं पास निर्धारित की गयी है| अगर आप कक्षा 10 की पढाई पूरी कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप इस ITBP Constable Driver Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

Indo-Tibetan Border Police Force – ITBP के द्वारा कांस्टेबल ड्राईवर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन को जारी किया गया है और इस ITBP Constable Driver Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया दिनांक 08 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गयी है| इच्छुक कैंडिडेट इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| इस ITBP Constable Driver Recruitment 2024 भर्ती के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आगे दी गयी है| इच्छुक कैंडिडेट इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें ताकि हम आपको इस ITBP Constable Driver Recruitment 2024 से जूरी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दे सकूं|

ITBP Constable Driver Recruitment 2024: कब शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

Indo-Tibetan Border Police Force – ITBP के द्वारा कांस्टेबल ड्राईवर के रिक्ति पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है,इच्छुक कैंडिडेट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08 अक्टूबर 2024 से 06 नवम्बर 2024 के बीच इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दे सकते हैं| इच्छुक कैंडिडेट इस ITBP Constable Driver Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने से पूर्व Indo-Tibetan Border Police Force – ITBP के द्वारा जारी की गयी notification को अवश्य पढ़ लें और पढने के बाद ही अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दें|

इसे भी जानें- NABARD Office Attendant Recruitment 2024: Apply Online form for Group C post through Official website: How to apply online

महत्वपूर्ण तिथियांतिथि
आवेदन प्रारंभ :08/10/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :06/11/2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि :06/11/2024
परीक्षा तिथि :निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
प्रवेश पत्र उपलब्ध :परीक्षा से पहले
परिणाम उपलब्ध :जल्द सूचित किया जाएगा

यहाँ आपने इस ITBP Constable Driver Recruitment 2024 भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जाना और यह जाना की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है| इच्छुक कैंडिडेट इस भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ें क्यूंकि आगे हम केवल इस भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी ही नही बल्कि आपको क्विक लिंक भी प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस ITBP Constable Driver Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन दे सकते हैं | तो आइये बिना देरी किये हुए इसे जानते हैं-

ITBP Constable Driver Recruitment 2024: Short details of notification

Indo-Tibetan Border Police Force – ITBP ने कांस्टेबल ड्राईवर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन को जारी किया है जिसके लिए 10वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं| आपको जानकारी के लिए बता दें अगर आपके पास अच्छी गाड़ी चलाने की स्किल है तभी इसके लिए आवेदन करें क्यूंकि आगे गाड़ी चलाने की भी परीक्षा ली जाएगी| इस ITBP Constable Driver Recruitment 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गयी है और विज्ञापन के द्वारा 545 रिक्ति पदों पर भर्ती की घोषणा की गयी है| आइये इस भर्ती से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी को आगे टेबल के माध्यम से जानने का प्रयास करते हैं|

इसे भी जाने- Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024: Apply Online, बिना शैक्षणिक योग्यता के पायें सरकारी नौकरी और पायें 20 हजार रूपये महीने तक की सैलरी

श्रेणीविवरण
आवेदन शुल्कसामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : 100/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पूर्व सैनिक : 0/-
सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार : 0/-
भुगतान का तरीका: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान द्वारा।
आयु सीमान्यूनतम आयु : 21 वर्ष
अधिकतम आयु : 27 वर्ष
आयु में छूट: आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती नियम 2024 के अनुसार।
कुल रिक्तियां545 पद (आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर)
पात्रताशैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण।
ड्राइविंग लाइसेंस: वैध हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस।

उपर टेबल के माध्यम से आपने इस भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जाना तथा यह जाना की की इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित की गयी है| वहीँ बात करें अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पूर्व सैनिक / सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए एक भी रूपये निर्धारित नही की गयी है| हम आपको बता दें की इस आवेदन शुल्क को कैंडिडेट ऑनलाइन ही भुगतान करेंगे| आइये अब जानते हैं इस ITBP Constable Driver Recruitment 2024 को ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है उसके बारे में –

ITBP Constable Driver Recruitment 2024: How to apply

यदि आप इस Indo-Tibetan Border Police Force – ITBP के द्वारा जारी की गयी कांस्टेबल ड्राईवर पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 08 अक्टूबर 2024 से लेकर दिनांक 11 नवम्बर 2024 तक दे सकते हैं| यहां हम आपको इस ITBP Constable Driver Recruitment 2024 के प्रक्रिया के ही बारे में ही बतायेंगे जिसको फॉलो करके आप अपना आवेदन असानिपुर्वक दे सकते हैं| आइये बिना देरी किये इस ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं –

इसे भी जानें- BSPHCL recruitments 2024: Apply online, Official website will reopen on 1st October: How to apply online

  1. कैंडिडेट इस कांस्टेबल ड्राईवर पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन करने हेतु इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण लिंक में जाएँ|
  2. वहां apply online के सामने क्लिक here पर क्लीक करें |
  3. क्लिक करने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के खुलने की प्रतीक्षा करें|
  4. अधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद उपर राईट साइड कार्नर में आपको रजिस्ट्रेशन का आप्शन मिलेगा,उस पर क्लिक करें |
  5. क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा, इस पर मांगी गयी डाटा को भर के और मजबूत पासवर्ड बनाके अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करें|
  6. इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉग इन करें |
  7. लॉग इन करने के बाद अपना पर्सनल जानकारी को भरें और मांगे गये डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें |
  8. अपलोड करने के बाद सेव और प्रीव्यू करके अपने द्वारा भरे गये डाटा का मिलान कर लें और त्रुटी को सुधार करें |
  9. इसके बाद अपने द्वारा भरे गये फॉर्म को सबमिट करें और उपर्युक्त आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
  10. इसके बाद भरे गये फॉर्म का भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल के रख लें |

इस प्रकार आप अपना ITBP Constable Driver Recruitment 2024 भर्ती के लिए आवेदन दे सकते हैं और आगे की प्रक्रिया में सामिल हो सकते हैं|

ITBP Constable Driver Recruitment 2024: Important Links
Apply OnlineClick Here
View Information BrochureClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP | FACEBOOK | INSTAGRAM
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment