JSSC Stenographer Recruitments 2024: apply online, Notification Out: How to Apply Online

JSSC Stenographer Recruitments 2024: Jharkhand Staff Selection Commission JSSC  के द्वारा जारी की गयी यह भर्ती ग्रेजुएशन पास छात्रों के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है | हम आपको बताते चलें की JSSC Stenographer Recruitments 2024 भर्ती के लिए कमीशन के द्वारा notification जारी कर दिया गया है जिसमे टोटल 454 पदों पर भर्ती की घोषणा की गयी है | आवेदक इस JSSC Stenographer Recruitments 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु इसके अधिकारिक website के माध्यम से कर सकते है |

इस JSSC Stenographer Recruitments 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितम्बर माह के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी | इच्छुक छात्र/छात्राएं आवेदन शुरू होने से पहले इसके notification को download करके उसे अच्छी तरह से अवश्य पढ़ लें | आइये जानते है इस JSSC Stenographer Recruitments 2024 के महत्वपूर्ण बातें जैसे ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि,आवेदन शुल्क,आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन को कैसे करना है इत्यादि के बारे में –

JSSC Stenographer Recruitments 2024: A Short Information

ROJGARBHANDAR.COM

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)

JSSC Stenographer Recruitment 2024
Important Dates  
Application Begin : 06/09/2024
Last Date for Apply Online(Extended) : 10/10/2024
Last Date Pay Exam Fee : 05/10/2024
Photo / Sign Upload Last Date : 05/10/2024
Correction Date : 07-10 October 2024
Exam Date : As per Schedule
Admit Card Available : Before Exam
Application Fee  
General / OBC / EWS : 100/-
SC / ST : 50/-

Pay the Examination Fees  Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode Only.  
JSSC Stenographer Recruitment 2024 :  Vacancy Details Total : 454 Post
Post NameTotal Post
Jharkhand Sachivalaya Stenographer454
JSSC Stenographer Recruitment 2024 Exam:  Age Limit As on 01/08/2024
Minimum Age : 21 Years
Maximum Age : 35 Years for Male
Maximum Age : 38 Years for Female

Age Relaxation Extra as per JSSC Jharkhand Sachivalaya Stenographer 2024 Recruitment Rules.
JSSC Stenographer Recruitment 2024 Exam Notification : Education Qualification
Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.

More Eligibility Details Read the Notification
Candidate must read The notification before Apply form JSSC Stenographer Recruitment 2024 Exam

JSSC Stenographer Recruitments 2024: आवश्यक दस्तावेज

इस भर्ती के लिए इच्छुक छात्र/छात्राएं को हम बता दें की ऑनलाइन आवेदन करते वक्त कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जिसे स्कैन करके अपलोड करना होगा | उस आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी निचे दी गयी है जिसे आप आसान से शब्दों में समझ सकते है और अपनी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते है |

1. फोटोग्राफ और हस्ताक्षर:
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज का हाल ही में खींचा गया रंगीन फोटो।
  • आवेदक के हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रति (JPEG/JPG फॉर्मेट में)।
2. शैक्षणिक प्रमाण पत्र:
  • मैट्रिकुलेशन (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के अंकपत्र और प्रमाण पत्र।
  • संबंधित विषय के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र (जैसे स्नातक/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री)।
3. जाति प्रमाण पत्र:
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के उम्मीदवारों के लिए वैध जाति प्रमाण पत्र।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए नॉन-क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र (नवीनतम)।
4. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) प्रमाण पत्र:
  • EWS श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया EWS प्रमाण पत्र।
5. निवास प्रमाण पत्र:
  • राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र।
6. जन्म प्रमाण पत्र:
  • जन्म तिथि प्रमाण के रूप में मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र।
7. अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो):
  • यदि उम्मीदवार किसी सरकारी या अर्द्ध-सरकारी विभाग में कार्यरत है, तो उस विभाग से “अनापत्ति प्रमाण पत्र” (No Objection Certificate – NOC) की प्रति।
8. विकलांगता प्रमाण पत्र:
  • विकलांगता के लिए आरक्षित सीटों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र।
9. अन्य आवश्यक दस्तावेज:
  • किसी भी अन्य प्रमाण पत्र या दस्तावेज़ जो आवेदन पत्र में उल्लेखित हो या विशेष रूप से मांगे गए हों।

नोट: सभी दस्तावेज़ों की स्कैन की हुई प्रतियाँ साफ, स्पष्ट और प्रासंगिक फॉर्मेट (PDF, JPEG, JPG) में होनी चाहिए। आवेदन करते समय यह सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज़ सही और अद्यतन हों।

JSSC Stenographer Recruitments 2024 : चयन प्रक्रिया

JSSC Stenographer Recruitments 2024: इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में संपन्न होगी | भर्ती के लिए candidate को किस प्रकार से चयनित किया जायेगा वो सभी प्रक्रिया निचे दी गयी है जिसे आप आसन से शब्दों में समझ सकते हैं |

  1. लिखित परीक्षा:
    • अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
    • लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET):
    • लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा।
    • इस परीक्षा में विभिन्न शारीरिक परीक्षण शामिल होंगे, जैसे दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि।
  3. चिकित्सा परीक्षा:
    • PET में सफल अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।
    • इस चरण में अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य और शारीरिक योग्यता की जाँच की जाएगी।
  4. दस्तावेज़ सत्यापन:
    • चिकित्सा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की जाँच की जाएगी।
    • आवश्यक प्रमाणपत्रों की पुष्टि के बाद ही अंतिम चयन किया जाएगा।
  5. अंतिम चयन:
    • उपरोक्त सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
    • इस सूची के आधार पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

इस प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर JSSC Stenographer Recruitments 2024 की अगली परीक्षा के लिए चुना जाएगा।

JSSC Stenographer Recruitments 2024: How To Apply Online

JSSC Stenographer Recruitments 2024: इस भर्ती के लिए इच्छुक candidate ऑनलाइन आवेदन दिनांक 06/09/2024 से 10/10/2024 के बीच इसके अधिकारिक website के माध्यम से दे सकते हैं | आइये जानते हैं इसके लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को किस प्रकार करना है –

  1. पंजीकरण (Registration):
    • सबसे पहले, आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाना होगा और “Online Application for JSSCE-2024” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको अपना पंजीकरण करना होगा।
  2. पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त करें:
    • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होते ही आपके मोबाइल और ईमेल पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड भेज दिया जाएगा। इन विवरणों को सुरक्षित रखें क्योंकि भविष्य में इसकी आवश्यकता होगी।
  3. ऑनलाइन आवेदन भरें:
    • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके पुनः लॉग इन करें और आवेदन पत्र को पूरा करें। आवेदन पत्र के प्रत्येक पृष्ठ को “Save and Continue” करके अगले पृष्ठ की जानकारी भरें।
  4. स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें:
    • JSSC Stenographer Recruitments 2024 के लिए आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर अपना स्कैन किया हुआ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। सुनिश्चित करें कि फ़ोटो और हस्ताक्षर सही तरीके से अपलोड किए गए हैं।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें:
    • आवेदन पत्र पूरा करने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें। शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक होने पर ही आपका आवेदन जमा होगा।
  6. आवेदन पत्र जमा करें (Submit):
    • सभी जानकारी और दस्तावेज़ की पुष्टि करने के बाद, “Submit” बटन पर क्लिक करें और अपना आवेदन जमा करें। आवेदन जमा करने के बाद, उसकी एक प्रति प्रिंट कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

JSSC Stenographer Recruitments 2024: Some Important Links

Apply OnlineRegistration ! Login
Download NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment