Mukhyamantri Parivahan Yojna 2024: Check Here how to apply online

Mukhyamantri Parivahan Yojna 2024: बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही बिहार के युवाओं के लिए Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojna 2024 के तहत बिहार के युवाओं के लिए बहुत खुसखबरी साबित हो सकती है, Mukhyamantri Parivahan Yojna 2024 के द्वारा बिहार के युवाओं को 5 लाख की अनुदान राशि परिवन व्यवसाय करने के लिए सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी | इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी जैसे Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojna 2024 क्या है , इसमें आवेदन कैसे करें , शैक्षणिक योग्यता क्या है , कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे इत्यादि के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है |

Mukhyamantri Parivahan Yojna 2024 क्या है:

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojna 2024: माननीय मुख्य मंत्री श्री नितीश कुमार ‘जो बिहार के मुख्यमंत्री हैं’ जी के द्वारा शुरुआत की गयी इस योजना के तहत बिहार के युवाओं को बस खरीदने के लिए 5 लाख रूपये का अनुदान राशि देगी जिसके लिए युवा कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए| Mukhyamantri Parivahan Yojna 2024 योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंडों को छोरकर शेष सभी 496 प्रखंडो युवा लाभार्थी को यह अनुदान राशि दी जाएगी जिसके तहत प्रत्येक प्रखंड से 7 युवा का चयन किया जायेगा तथा उन्हें परिवहन व्यवसाय करने के लिए अनुदान के राशि उपलब्ध करायी जाएगी |

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojna 2024 के बारे महत्वपूर्ण जानकारी

Mukhyamantri Parivahan Yojna 2024: बिहार में युवा बेरोजगारी को मद्दे नजर रखते हुए बिहार परिवहन विभाग द्वारा जारी की गयी यह योजना बिहार के बेरोजगार युवा को व्यवसाय करने के लिए अनुदान राशि दी जाएगी जिसके लिए युवा इसके अधिकारिक website पर जाकर आवेदन दे सकते है, इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां निचे दी गयी हैं –

योजना का नामMukhyamantri Prakhand Parivahan Yojana
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
संबंधित विभागपरिवहन विभाग, बिहार सरकार
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार नागरिक
उद्देश्यबेरोजगार नागरिकों को परिवहन खरीदने पर अनुदान प्रदान करना
अनुदान राशि5 लाख रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://state.bihar.gov.in/transport/

Mukhyamantri Parivahan Yojna 2024 के उद्देश्य

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojna 2024: इस योजना के तहत बिहार के युवा बेरोजगार साथियों को व्यवसाय करने के सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है ,इस योजना के तहत बिहार के युवा परिवहन से संबधित व्यवसाय करने के बस खरीदने हेतु बिहार सरकार 5 लाख रूपये अनुदान राशि देने हेतु लक्ष्य रखी हुई है ताकि बेरोजगार साथी अपना रोजगार सुरु कर सकें |यह योजना बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास करती है।

Mukhyamantri Parivahan Yojna 2024 :आवेदन की तिथि

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojna 2024: इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक युवा इसके अधिकारिक website से दिनांक ०1/08/2024 से दिनांक 25/08/2024 के बीच आवेदन कर सकते है,इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतन आयु 18 वर्ष होनी चाहिए | सेवा प्रदान करने की क्रमवार तिथि निचे दी गयी है –

क्र.स.कार्य का विवरणसमयावधि
1योजना का प्रशिक्षण एवं जागरूकता22.07.2024 से 31.07.2024 तक
2प्रखंडवार आवेदन करने की तिथि(ऑनलाइन )01.08.2024 से 25.08.2024 तक
3जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार एवं कोटिवार आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण27.08.2024
4जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा तैयार वरीयता सूची के आधार पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लाभुक का चयन करना29.08.2024
5स्वीकृत लाभुकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची को संबंधित जिला परिवहन कार्यालय में प्रकाशित करते हुए तीन दिनों की समय सीमा में आपत्ति आमंत्रित करना02.09.2024
6जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आपत्ति निराकरण के पश्चात् अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जाना05.09.2024
7जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा चयनित लाभुकों को चयनपत्र का तामिला कराना06.09.2024 से 10.09.2024 तक
8बस क्रय के बाद चयनित लाभुक द्वारा अनुदान प्राप्ति हेतु आवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित करना11.09.2024 से लगातार
9जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनुदान की राशि CFMS के माध्यम से लाभुक के खाते में भुगतान करनाआवेदन प्राप्ति के 7 दिनों के अंदर

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojna 2024: ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Mukhyamantri Parivahan Yojna 2024: इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक अपना आवेदन इसके अधिकारिक website या इस आर्टिकल के सबसे निचे महत्वपूर्ण लिंक से के माध्यम से कर सकते है , आवेदन की प्रक्रिया में लगने वाला आवश्यक दस्तावेज निम्नवत है-

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  1. 10th मार्कसीट /मूल प्रमाणपत्र
  2. निवास प्रमाणपत्र: आवेदक का निवास प्रमाणपत्र जो यह सिद्ध करे कि वह बिहार का निवासी है।
  3. आय प्रमाणपत्र: आवेदक की वार्षिक आय को दर्शाने वाला प्रमाणपत्र।
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. पहचान पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि में से कोई एक पहचान पत्र।
  6. फोटो: पासपोर्ट साइज फोटो।
  7. बैंक खाता विवरण: आवेदक के बैंक खाता का पासबुक या खाता विवरण।
  8. अन्य प्रमाणपत्र: यदि लागू हो, तो अन्य प्रासंगिक प्रमाणपत्र जैसे कि जाति प्रमाणपत्र, विकलांगता प्रमाणपत्र आदि।
  9. स्वघोषणा पत्र: आवेदक का स्वघोषणा पत्र जो यह पुष्टि करता हो कि दी गई जानकारी सत्य है।

इन दस्तावेजों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है। इन दस्तावेजों के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojna 2024 चयन प्रक्रिया –

Mukhyamantri Parivahan Yojna 2024 : इस योजना के लाभ हेतु चयन आवेदकों का चयन निम्न प्रकार से किया जाता है-

  1. आवेदन प्रक्रिया:
    • इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन करते हैं। आवेदन जमा करने के बाद, उन्हें एक यूनिक आवेदन संख्या प्राप्त होती है।
  2. प्रारंभिक जाँच:
    • प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक जाँच की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आवश्यक दस्तावेज और जानकारी सही और पूरी हो।
  3. दस्तावेज सत्यापन:
    • पात्र उम्मीदवारों के दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया की जाती है। इस चरण में उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जाँच की जाती है।
  4. मेरिट लिस्ट:
    • पात्र उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। इस सूची में उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और आवश्यकताओं के आधार पर रैंक किया जाता है।
  5. अंतिम चयन:
    • मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाता है। चयनित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है और उन्हें योजना के तहत अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्देश दिए जाते हैं।
  6. अनुदान वितरण:
    • चयनित उम्मीदवारों को अनुदान राशि उनके बैंक खातों में सीधे जमा की जाती है। उम्मीदवारों को अनुदान प्राप्त करने के बाद परिवहन साधन खरीदने के लिए एक निश्चित समय सीमा दी जाती है।

यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि केवल योग्य और पात्र उम्मीदवारों को ही योजना का लाभ मिले।

Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojna 2024 : आवेदन कैसे करें

Mukhyamantri Parivahan Yojna 2024 : इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक आवेदक इसके अधिकारिक website पर ०1/08/2024 से आवेदन कर सकते है , आवेदन कैसे करना है उसके लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाएं –

  • Mukhyamantri Prakhand Parivahan Yojna 2024 में आवेदन करने हेतु इच्छुक आवेदक इस पेज के निचे जाये और SOME USEFUL लिंक के निचे दिए गये लिंक APPLY ONLINE के सामने click here पर click करें |
  • इसके बाद इसके website खुलने के बाद सर्वप्रथम इस वेबसाईट पर रजिस्टर करें |
  • उसके बाद लॉग इन करके आवेदक अपना सारा डिटेल फिल करें | अगर आप पहले से इस website पर रजिस्टर किये हुए हैं तो सीधे लॉग इन करें |
  • आवेदक आवेदन करने से पहले इसका ऑफिसियल NOTIFICATION पढ़कर आवश्यक दस्तावेज को तैयार कर लें |
  • आवेदन की अंतिम प्रक्रिया देने से पहले एक बार पुनः जाँच कर लें की सभी INFORMATION आपने सही भरा है या नही |
  • उसके बाद फॉर्म सबमिट करके एक प्रिंट आउट अवस्य निकाल लें |

Mukhyamantri Parivahan Yojna 2024:Useful Link

Apply OnlineRegistration | Login
Download 2024 notification Click Here
Download notification Click Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |

धन्यवाद ,

और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment