NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024: Apply online, B.Sc. Agriculture वाले छात्रों के लिए सुनहरा मौका: ऐसे करें आवेदन

NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024: National Thermal Power Corporation Limited (NTPC) के द्वारा स्नातक एग्रीकल्चर वाले छात्रों के लिए बम्पर भर्ती लेकर आया है| यह भर्ती स्नातक एग्रीकल्चर वाले छात्रों के लिए सुनहरा मौका हो सकता है | हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के लिए इच्छुक छात्र/छात्रा इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14 अक्टूबर 2024 से कर सकते हैं, जिसका लिंक आपको इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण लिंक में उपलब्ध कराया गया है वहाँ से आप डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं| अधिक जानकारी हेतु अधिकारिक सुचना पढ़ें|

National Thermal Power Corporation Limited (NTPC) के द्वारा जारी की गयी Junior Executive Biomass पद पर भर्ती के विज्ञापन के तहत इस भर्ती के लिए कुल 50 रिक्ति पदों की घोषणा की गयी है जिस पर NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के तहत भर्ती की जानी है| यदि आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और आवेदन देना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें क्यूंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के बारे बारे में सभी महत्वपूर्ण चीजों को जानेंगे और यह भी जानेंगे की इस भर्ती के आवेदन कहाँ से और कैसे देना है? अतः आप अंत तक हमारे साथ बने रहें|

NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024: कब शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

जैसा की आपने उपर जाना ही की इस NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 14 अक्टूबर 2024 शुरू कर दी गयी है और इच्छुक कैंडिडेट इस आवेदन को 28 अक्टूबर 2024 तक दे पाएंगे, इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के आवेदन लेने की लिंक को निष्क्रिय कर दिया जायेगा| अतः इच्छुक आवेदक NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के लिए आवेदन जल्द ही दे दें और अंतिम तिथि की इंतज़ार न करें जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें| इच्छुक आवेदक NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने से पूर्व अधिकारिक सुचना को अवश्य पढ़ लें और उस पर दिए गये दिशानिर्देशअनुशरण करके ही आवेदन दें-

इसे भी जानें- IPPB Executive Recruitment 2024: Apply online, Official link has active: How to apply, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने निकाली बम्पर भर्ती

महत्वपूर्ण तिथियांतारीख
आवेदन शुरू14/10/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि28/10/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि28/10/2024
परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार
प्रवेश पत्र उपलब्धपरीक्षा से पहले

यहाँ आपने इस NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के बारे में महत्वपूर्ण तिथि को जाना और यह जाना इस भर्ती के लिए दिनांक 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं और उपर्युक्त शुल्क का भुगतान भी 28 अक्टूबर तक ही कर सकते हैं| यदि आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो अंतिम तिथि के पूर्व हि अपना आवेदन पूरा कर लें| आइये अब इस भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण चीजों को जानते है जो की इस भर्ती के लिए महत्वपूर्ण है और अधिकारिक सुचना में उपलब्ध करायी गयी है-

NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024: Short Details of Notification

National Thermal Power Corporation Limited (NTPC) के द्वारा Jr. Executive Biomass पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी की है जो स्नातक एग्रीकल्चर पास छात्रों के लिए है| इस NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के लिए कुल 50 रिक्ति पदों की घोषणा की गयी है जिस पर भर्ती की जानी है| हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए और 27 वर्ष तक के कैंडिडेट ही आवेदन कर पाएंगे और इस भर्ती के लिए परीक्षा में सामिल हो पाएंगे| हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसके लिए केवल और केवल ऑनलाइन ही आवेदन लिए जायेंगे जो अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही लिए जायेंगे |

इसे भी जानें- SSC CGL Tier 1 result 2024 live updates: जल्द होगी इस परीक्षा का परिणाम घोषित, यहाँ से करें अपना रिजल्ट चेक

विवरणसूचना
आवेदन शुल्कसामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹300/-
एससी / एसटी / पीएच: ₹0/-
भुगतान मोड: चालान या ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भुगतान
आयु सीमा (28/10/2024 तक)न्यूनतम: 18 वर्ष
अधिकतम: 27 वर्ष
आयु में छूट: भर्ती नियमों के अनुसार
कुल पद50 पद
पद का नामजूनियर एग्जीक्यूटिव बायोमास
योग्यताबी.एससी (कृषि विज्ञान) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से

यहाँ आपने इस NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को जाना और यह जाना की स भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित की गयी है जो की सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 300 रूपये मात्र निर्धारित की गयी हैं वहीँ बात करें एससी / एसटी / पीएच वर्ग के छात्रों के बारे में तो इन वर्गों के छात्रों के लिए यह शुल्क मुफ्त की गयी है| हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह शुल्क कैंडिडेट को केवल और केवल ऑनलाइन ही भुगतान करने होंगे| आइये जानते हैं अब इस NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जो आगे दी गयी है-

NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024: How to apply

NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, इच्छुक कैंडिडेट इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 14 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| इस NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की क्रमानुसार प्रक्रिया निचे दी गयी है जिसे फॉलो करके आप अपना आवेदन की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं| आइये बिना देरी किये हुए इस आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को आसान से शब्दों में समझते हैं-

इसे भी जानें- SSC CHSL paper II Admit card 2024: Download Now, 2nd paper exam date released: यहाँ से करें डाउनलोड

  1. इस NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम कैंडिडेट इसक भर्ती के लिए जारी की गयी व्ग्यापन सुचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें जो आपको निचे महत्वपूर्ण लिंक में उपलब्ध है |
  2. इसके बाद इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण लिंक में जाएँ और वहां apply ऑनलाइन के सामने क्लिक here पर क्लिक करें|
  3. इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट खुलने की प्रतीक्षा करें|
  4. इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट खुलने के पश्चात् रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें|
  5. क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, इस पर अपना उपर्युक्त मांगी गयी डिटेल्स को भरकर अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें|
  6. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन id और ईमेल id का प्रयोग करके लॉग इन पेज में लॉग इन करें|
  7. इसके बाद अपना पर्सनल डिटेल्स को भरे और मांगी गयी उपर्युक्त दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें |
  8. अपलोड करने के बाद भरे गये आवेदन फॉर्म को सेव और प्रीव्यू करें और उपर्युक्त त्रुटी को सुधार करें|
  9. इसके बाद अपना फॉर्म को सबमिट करें और उपर्युक्त शुल्क का ऑनलाइन ही भुगतान करें|
  10. इसके बाद भरे गये फॉर्म को भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें|

इच्छुक कैंडिडेट इस प्रक्रिया को फोलो करके NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024 के लिए आवेदन दे सकते हैं और भर्ती की प्रक्रिया में सामिल हो सकते हैं|

NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024: Important Links
Apply OnlineClick Here
View Information BrochureClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP | FACEBOOK | INSTAGRAM
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment