Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024: Apply Online, बिना शैक्षणिक योग्यता के पायें सरकारी नौकरी और पायें 20 हजार रूपये महीने तक की सैलरी

Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024: यदि आप भारत में राजस्थान के मूल निवाशी हैं और 18 साल से अधिक उम्र के हैं तथा सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो राजस्थान सरकार आपके लिए बम्पर भर्ती लायी है| Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024 के लिए आवेदन करने हेतु आपसे किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता नही मांगी जाती है अर्थात राजस्थान सरकार बिना शिक्षित लोगो को भी सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया है और भर्ती की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है| हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिया जाता है|

Local Self Government Department, Rajasthan के द्वारा राजस्थान में सफाई कर्मचारी की भर्ती हेतु विज्ञापन को जारी किया गया है जिसमे बहुत ही बरी मात्रा में भर्ती की घोषणा की गयी है| आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024 के लिए विभाग द्वारा कुल 23820 पदों पर भर्ती की घोषणा की गयी है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 07 अक्टूबर 2024 से इसके अधिकारिक website के माध्यम से लिया जायेगा| अगर आप इस Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024: कब शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

जैसा की आपने उपर देखा हीं की Local Self Government Department, Rajasthan के द्वारा इस Safai Kramchari Bharti 2024 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है| हम आपको बता दें की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 07 अक्टूबर 2024 से दिनांक 06 नवम्बर 2024 तक लिया जायेगा| यदि आवेदक को फॉर्म भरने में किसी प्रकार की त्रुटी हो जाती है तो विभाग द्वारा इसे सुधार करने का अवसर भी दिया जाता है| Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024 के लिए आवेदन सुधार की अवधि दिनांक 11-25 नवम्बर तक निर्धारित की गयी है,आप इसी समयावधि में अपना त्रुटी का सुधार कर सकते हैं|

इसे भी जानें- SBI Recruitments 2024: Apply online, Candidate can apply through SBI official website till 4th October: How to Apply

कार्यक्रमतिथि
आवेदन शुरू07/10/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि06/11/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि06/11/2024
आवेदन सुधार तिथि11 – 25 नवंबर 2024
परीक्षा तिथिनिर्धारित शेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्धजल्द सूचित किया जाएगा

इस प्रकार आपने जाना की इस Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 अक्टूबर से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार इसके अधिकारिक website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| ऑनलाइन आवेदन करने की क्रमानुसार प्रक्रिया आगे दे गयी है जिसे follow करके आप अपना आवेदन कर सकते हैं| वहीँ बात करें Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024 के परीक्षा तिथि के बारे में तो आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया के बाद निर्धारित schedule के अनुसार जारी किया जायेगा और परीक्षा होने से पूर्व ही एडमिट कार्ड भी उपलब्ध करायी जाएगी|

Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024: Short details of notification

Local Self Government Department, Rajasthan के द्वारा जारी की इस Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है तथा इस भर्ती के लिए बहुत बड़ी संख्या में रिक्ति पदों की घोषणा की गयी है| खास बात यह है की इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की मांग नही की गयी है| अतः वैसे candidate जो ज्यादा पढ़े लिखे नही हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो राजस्थान सरकार आपके लिए बेहतरीन अवसर लेकर आई है| हम आपको बताते चलें की इस नौकरी के लिए शुरुआती वेतन 18,900 रूपये निर्धारित की गयी है और 56,800 रूपये तक दी जाती है|

इसे भी जानें-SSC GD Recruitments 2024: Apply Online, Check Here How to apply: GD Examination 2025

विवरणजानकारी
विभाग का नामस्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान
भर्ती का नामLSG राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024
परीक्षा का नामराजस्थान सफाई कर्मचारी परीक्षा 2024
आवेदन शुल्क (OTR)सामान्य/अन्य राज्य: ₹600/-
ओबीसी/बीसी: ₹400/-
एससी/एसटी: ₹400/-
सुधार शुल्क: ₹100/-
आयु सीमा18-40 वर्ष (01/01/2025 के अनुसार)
आयु में छूटविभागीय नियमों के अनुसार
पदों का विवरणगैर-TSP: 23390 पद
TSP: 430 पद
योग्यताराजस्थान निवासी, कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं

यहाँ आपने जाना की इस Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024 के लिए न्यूनतम आयु भी निर्धारित की गयी है जो को 18 वर्ष है,वहीँ बात करें अधिकतम आयु की तो विभाग द्वारा यह 40 वर्ष निर्धारित की गयी है| अगर बात करें पद के बारे में तो इस भर्ती में दो प्रकार के पदों पर बहाली की जाएगी जयेगी जिसमे पहला पद का नाम गैर-TSP है जिसमे कुल 23,390 पद का आह्वान किया गया है और हम बता दें की यह अस्थायी है | वहीँ बात करें दुसरे प्रकार के पद की तो उसका नाम TSP है जिसमे कुल 430 पद का आह्वान किया गया है| इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को आवेदन शुल्क देना होगा|

Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024: How to apply online

Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 07 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ है | इच्छुक उम्मीदवार इसके अधिकारिक website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| यदि आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और ऑनलाइन आवेदन देना चाहते तो निचे ऑनलाइन आवेदन करने की क्रमानुसार प्रक्रिया दी गयी है जिसे follow करके आसानी से Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है | तो आइये बिना देरी किये हुए इस आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं की आवेदन कैसे देना है-

इसे भी जानें-Bihar Health Department recruitment 2024: Apply Online How to Apply, Bihar Government Jobs

  1. candidate इस Rajasthan Safai Kra mchari Bharti 2024 के लिए आवेदन देने हेतु इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ|
  2. इसके बाद आवेदन करने के लिए apply ऑनलाइन के सामने click here पर click करें|
  3. click करें के बाद इसका अधिकारिक website खुलेगा |
  4. इसके बाद अधिकारिक website खुलने पर अपना one time रजिस्ट्रेशन पूरा करें|
  5. रजिस्ट्रेशन करने वक्त अपने सभी डिटेल को सही से ध्यानपूर्वक भरें|
  6. आवेदन करें के क्रम में आवेदन अपना हाल की फोटो अपलोड करेंगे|
  7. आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद अपना पंजीयन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करेंगे|
  8. भुगतान करने के बाद भरे गये फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें|

इस प्रकार आप अपना Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024 के लिए आवेदन दे सकते हैं और भर्ती प्रक्रिया में सामिल हो सकते हैं|

Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024: Important Links
Apply OnlineClick here
View Information BrochureClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment