RRB ALP Admit Card 2024: View Now, Check Here how to view: Exam Date Released

RRB ALP Admit Card 2024: Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा जारी की गयी Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Recruitment 2024 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है है तथा आवेदक को अब इसका परीक्षा होने का इतंजार है | हम आपको बता दें की RRB के द्वारा जारी की गयी exam नोटिस के अनुसार इस भर्ती के लिए परीक्षा SCHEDULE जून से अगस्त माह के बीच रखा गया था परंतु इसमें Delay हो रहा है | RRB ALP Admit Card 2024 को जल्द ही जारी किया जायेगा ऐसा news में आ रहा है |

इस आर्टिकल में हम सिर्फ RRB ALP Admit Card 2024 के बारे में ही नही बल्कि इसके exam पैटर्न, चयन प्रक्रिया, इससे जूरी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को हासिल करने का प्रयास करेंगे | हम आपको बताते चलें की इस भर्ती के द्वारा रेलवे असिस्टंट लोको पायलट की कुल 18799 पदों पर भर्ती की जाएगी तथा इसके CBT 1 परीक्षा के लिए जल्द ही विभाग द्वारा RRB ALP Admit Card 2024 रिलीज़ किया जायेगा |

RRB ALP Admit Card 2024: A Short Information

ROJGARBHANDAR.COM

Railway Requirement Board
Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Recruitment 2024
Important Dates  
Application Begin : 20/01/2024
Last Date for Apply Online : 19/02/2024
Last Date Pay Exam Fee : 19/02/2024
Correction / Modified Form : 20-29 February 2024
Re Upload Photo / Signature : 27-31 May 2024
Zone Wise Revised Vacancy Details : 04/07/2024
Change Zone / Preferences Online : 29/07/2024 to 07/08/2024
CBT Exam Date : 25-29 November 2024
Exam City Available : 10 Days Before Exam
Admit Card Available : 4 Days Before Exam 
Application Fee  
General / OBC / EWS: 500/-
SC / ST / PH /Women Ex SM: 250/-

Pay the Examination Fees  Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode Only.  
RRB ALP Admit Card 2024 Exam:  Vacancy Details Total : 18799 Post
NAME OF POSTTotal Post
Assistant Loco Pilot18799
RRB ALP Recruitment Notification 2024 :  Age Limit As on 01/07/2024
Minimum Age : 18 Years.
Maximum Age : 33 Years
Age Relaxation Extra as per  Railway Requirement Board 2024 Recruitment Rules.
Candidate must read The notification before Apply form RRB ALP Recruitment 2024

RRB ALP Recruitment 2024 Exam : Education Qualification

शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना चाहिए और उनके पास NCVT या SCVT से निम्नलिखित ट्रेडों में से किसी एक का ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए: फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट, मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो और टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर वाहन, वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइंडर, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एसी।

वैकल्पिक योग्यता विकल्प 1: उम्मीदवार जिन्होंने 10वीं कक्षा के साथ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा किया है, वे भी पात्र हैं।

वैकल्पिक योग्यता विकल्प 2: मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में BE या B.Tech डिग्री वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं।

नोट: अधिक जानकारी और पात्रता से जुड़े विवरणों के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

RRB ALP Admit Card 2024: चयन प्रक्रिया

Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Recruitment 2024 भर्ती के लिया कुल चार चरण विभाग द्वारा जारी किये गये हैं जिसे आप आसान सी भाषा में निचे दी गयी जानकारी के माध्यम से समझ सकते हैं –

  1. प्रथम चरण (CBT 1): यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें उम्मीदवारों के ज्ञान और योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा।CBT 1 लिए RRB ALP Admit Card 2024 जारी की जाएगी |
  2. दूसरा चरण (CBT 2): यह भी एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमें पहले चरण में सफल उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में उनके विषय-विशिष्ट ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा।
  3. एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT): जो उम्मीदवार दूसरे चरण की परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इस टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की संज्ञानात्मक और मनोवैज्ञानिक क्षमताओं का परीक्षण करना है जो लोको पायलट की भूमिका के लिए आवश्यक हैं।
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification): एप्टीट्यूड टेस्ट के बाद, सफल उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी और उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान उम्मीदवारों को उनके प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे।

उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे चयन प्रक्रिया के हर चरण में अच्छे प्रदर्शन के साथ शामिल हों और आवश्यक दस्तावेजों के साथ तैयार रहें।

RRB ALP Admit Card 2024:How To View

RRB ALP Recruitment 2024 Exam के लिए जो भी candidate ऑनलाइन आवेदन दिए हैं उन्हें हम बता दें की इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी की जाएगी | आइये जानते हैं RRB ALP Admit Card 2024 को आप इसके अधिकारिक website के माध्यम से कैसे download करेंगे उसे जानने का प्रयास करते हैं-

  1. महत्वपूर्ण लिंक पर जाएं:
    • सबसे पहले, उम्मीदवार को उस वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर संबंधित पोस्ट के लिए महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं। इस पेज पर, एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी देखने के लिए “महत्वपूर्ण लिंक” (Important Links) सेक्शन में जाएं।
  2. एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें:
    • महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में, “एडमिट कार्ड डाउनलोड” के सामने “Click Here” का एक लिंक होगा। उम्मीदवार को इस लिंक पर क्लिक करना होगा। यह उन्हें आधिकारिक वेबसाइट के उस पेज पर ले जाएगा जहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
  3. वेबसाइट पर लॉगिन करें:
    • आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद, RRB ALP Admit Card 2024 के लिए उम्मीदवार को लॉगिन पेज पर ले जाया जाएगा। यहां, उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/यूजर आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा कोड (यदि लागू हो) भरकर लॉगिन करना होगा। यह जानकारी आमतौर पर उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म भरते समय दी जाती है।
  4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें:
    • सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद, उम्मीदवार के डैशबोर्ड पर “डाउनलोड एडमिट कार्ड” ( Admit Card) का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे ध्यानपूर्वक अपने सभी विवरणों की जांच करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी जानकारी सही है।
  5. प्रिंट आउट निकालें:
    • RRB ALP Admit Card 2024 डाउनलोड करने के बाद, इसे अपने कंप्यूटर/मोबाइल पर सेव कर लें और एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड का हार्ड कॉपी (प्रिंट आउट) परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य होता है।
  6. एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों का पालन करें:
    • डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड पर परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक निर्देश दिए होते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे इन निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें, जैसे कि परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना, आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाना, और परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखना।

इस प्रकार, उपरोक्त सभी चरणों का पालन कर उम्मीदवार आसानी से अपना RRB ALP Admit Card 2024डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित कर सकते हैं।

RRB ALP Admit Card 2024:Important Links

View Admit CardReleased Soon
Download exam schedule NoticeClick Here
For Change Prefrences / Status Click Here
View Exam NoticeClick Here
View Vacancy Increase NoticeClick Here
View Age Relaxation NoticeClick here
View NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |

धन्यवाद ,

और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment