RRB RPF exam date 2024: View Here, Admit Card released: Download admit card through official website: How to download

RRB RPF exam date 2024: वैसे छात्र/छात्राएं जो RPF Constable/Sub Inspector Exam 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए हैं तथा exam होने का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं तो उन सभी छात्रों को बता दें की उनका इंतज़ार ख़त्म हो चूका है| Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा इस RPF Constable/Sub Inspector Exam 2024 के लिए RRB RPF exam date 2024 को जारी कर दिया गया है| यह परीक्षा की तिथि दिसम्बर माह में बताई गयी है| RRB RPF exam date 2024 से जूरी सभी प्रकार की जानकारी हो हासिल करने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें|

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा इस भर्ती के लिए कुल 4660 पदों के लिए आवेदन लिया है जिनमे से 10 वीं पास कांस्टेबल पद की संख्या 4208 है और ग्रेजुएशन पास SI पद की कुल संख्या 452 है और इसके CBT exam के लिए RRB RPF exam date 2024 को जारी कर दिया गया है| जो भी candidate इस भर्ती के लिए आवेदन दिए है वो इस आर्टिकल पर रेगुलर visit करते रहें ताकि हम आपकी सभी candidate को RRB RPF exam date 2024 जारी होते हीं तुरंत अपडेट कर सकूँ| आइये इस RPF Constable/Sub Inspector Exam 2024 से जूरी जानकारी को हासिल करते हैं-

RRB RPF exam date 2024: कब होगी परीक्षा

जैसा की आपने उपर देखा की इस भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि को दिसम्बर माह में निर्धारित की गयी है जो की 02-13 दिसम्बर तक ली जाएगी| हम आपको बता दें की Railway Recruitment Board (RRB) को वर्तमान में बहुत साड़ी परीक्षा को कंडक्ट करना है जिसमे से एक RRB RPF exam भी है| वर्तमान में अभी बोर्ड द्वारा RRB ALP/RRB TECHNICIAN/RRB JE/RRB RPF/RRB PARAMEDICAL/RRB NTPC की परीक्षा को कंडक्ट करना है जिसके लिए बोर्ड परीक्षा कैलंडर जारी किया है और RRB RPF exam date 2024 का उजागर किया है और साथ ही इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड को भी जारी जारी कर दिया है |

इसे भी जानें- RRB NTPC Recruitment 2024 : Apply Online, Now Live: How to Apply

RRB RPF exam के बारे में हम आपको बता दें की इस परीक्षा को ऑनलाइन CBT मोड में लिया जायेगा जिसके लिए multiple choice प्रश्न पूछे जाते हैं| इस भर्ती के लिए candidate को सर्वप्रथम ऑनलाइन परीक्षा देना होता है और इसके बाद परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और चयनित candidate को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है| आगे हम इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में विस्तार से जानने वाले हैं, वहां इसके बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे| इस भर्ती के लिए बोर्ड के द्वारा RRB RPF exam date 2024 जारी कर दिया गया है|

RRB RPF exam date 2024: Short details Of notification for this recruitments

Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा जारी की गयी इस भर्ती के लिए रिक्ति पदों का उजागर किया गया और दिनांक 15/04/2024 से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू किया गया| candidate के द्वारा 14/05/2024 तक इसके अधिकारिक website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिया गया है| हम आपको बता दें इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन शुल्क की भी आवश्यकता पड़ती है जो candidate के द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया गया| इस भर्ती के लिए कांस्टेबल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास रखी गयी है और सब इंस्पेक्टर पद के लिए ग्रेजुएशन पास| इस शोर्ट डिटेल्स को आप इस टेबल के माध्यम से समझ सकते हैं-

विवरणआरपीएफ सब इंस्पेक्टर (SI)आरपीएफ कांस्टेबल
विज्ञापन संख्याCEN RPF 01/2024CEN RPF 02/2024
कुल पद4524208
योग्यतास्नातक डिग्री (किसी भी विषय में)10वीं पास
आयु सीमा20 से 28 वर्ष18 से 28 वर्ष
आवेदन शुरू15 अप्रैल 202415 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि14 मई 202414 मई 2024
ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि14 मई 202414 मई 2024
सुधार की तिथि15-24 मई 202415-24 मई 2024
पुनः भुगतान की तिथि18-20 मई 202418-20 मई 2024
फोटो/हस्ताक्षर पुनः अपलोड तिथि15-17 जून 202415-17 जून 2024
RRB RPF exam date 202402-13 दिसम्बरnotified soon
प्रवेश पत्र उपलब्धपरीक्षा से पहलेपरीक्षा से पहले
आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 500/-सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 500/-
एससी/एसटी/पीएच/महिला: 250/-एससी/एसटी/पीएच/महिला: 250/-
सुधार शुल्क250/-250/-

आपने टेबल में इस भर्ती से जुड़ी लगभग सभी प्रकार की जानकारी हो हासिल कर लिए होंगे| आपने देखा ही की इस भर्ती के लिए कांस्टेबल पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की गयी है वहीँ बात करने सब इंस्पेक्टर पद की तो इसके लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष निर्धारित की गयी है| आपने जाना हीं की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है तथा आवेदन में हुई गड़बड़ी को सुधार करने की तिथि भी समाप्त हो चुकी है| candidate को अब केवल और केवल RRB RPF exam date 2024 का इंतज़ार है जो बोर्ड के द्वारा जारी की जा चुकी है|

RRB RPF recruitments 2024: चयन प्रक्रिया

जैसा की आपने जाना की इस RRB RPF भर्ती के लिए ऑनलाइन CBT exam लिया जायेगा, यह इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का प्रथम चरण है जिसके लिए RRB RPF exam date 2024 उपलब्ध हो चुकी है | यहाँ अब हम इस भर्ती की चयन प्रक्रिया के बारे में हीं चर्चा करेंगे| अगर आप इस भर्ती की चयन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं तो सावधानीपूर्वक आर्टिकल को आगे पढ़ें| आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस भर्ती के लिये पुरुष और महिला दोनों प्रकार के candidate योग्य हैं और महिलायों के लिए इस भर्ती में छुट का आह्वान भी किया गया है जो Railway Recruitment Board (RRB) के छुट नियमों के अनुसार होगी|

इसे भी जानें-RRB ALP Admit Card 2024: View Now, Check Here how to view: Exam Date Released

आइये बिना देरी किये हुए हम RRB RPF भर्ती की चयन प्रक्रिया के बारे में जानने का प्रयास करते हैं जो निम्नलिखित है-

  • ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट: इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम CBT टेस्ट से गुजरना पड़ता है जिसमे बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं और कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं और इसके लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है| इसके लिए नेगेटिव मार्किंग की भी निर्धारित की गयी है जो की 3 प्रश्न गलत होने पर 1 अतिरिक्त नंबर काटे जायेंगे| इसके लिए जल्द हीं बोर्ड द्वारा RRB RPF exam date 2024 जारी की जाएगी|
  • फिजिकल टेस्ट: इस प्रथम चरण CBT टेस्ट के बाद चुने गये candidate को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसमे दौर,लम्बी कूद,ऊँची कूद इत्यादि सामिल होती है| candidate के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए वो निचे टेबल में दी गयी जिसे आप आसानी से समझ सकते है-
श्रेणीपुरुष (Gen/OBC)पुरुष (SC/ST)महिला (Gen/OBC)महिला (SC/ST)
ऊंचाई (CMS)165 CMS160 CMS157 CMS152 CMS
1600 मीटर दौड़ (कांस्टेबल)5 मिनट 45 सेकंड5 मिनट 45 सेकंडएन/एएन/ए
1600 मीटर दौड़ (सब इंस्पेक्टर)6 मिनट 30 सेकंड6 मिनट 30 सेकंडएन/एएन/ए
800 मीटर दौड़ (कांस्टेबल)एन/एएन/ए3 मिनट 40 सेकंड3 मिनट 40 सेकंड
800 मीटर दौड़ (सब इंस्पेक्टर)एन/एएन/ए4 मिनट4 मिनट
लंबी कूद (कांस्टेबल)14 फीट14 फीट9 फीट9 फीट
लंबी कूद (सब इंस्पेक्टर)12 फीट12 फीट9 फीट9 फीट
ऊँची कूद (कांस्टेबल)4 फीट4 फीट3 फीट3 फीट
ऊँची कूद (सब इंस्पेक्टर)3 फीट 9 इंच3 फीट 9 इंच3 फीट3 फीट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: इस दुसरे चरण फिजिकल टेस्ट बाद चयनित छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है और उपर्युत जरुरी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है जिसमे category एवं शैक्षणिक प्रमाणपत्र महत्वपूर्ण होते हैं|
  • मेडिकल टेस्ट: तीसरे चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद candidate का मेडिकल टेस्ट किया जाता है और इसके बाद आप इस भर्ती के लिए योग्य बन जाते हैं|

इसे भी जानें- UP police constable exam result 2024(Live): result will declare in last week of October through official website: How to check result?

इस प्रकार आपने जाना की इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के बारे में| आवेदन किये हुए उम्मीदवार धैर्य बनाये रखे क्यूंकि इस भर्ती के लिए बोर्ड द्वारा जल्द हीं RRB RPF exam date 2024 को जारी किया जायेगा|

RRB RPF exam date 2024: Important links

Download SI Admit CardClick Here
View exam date notificationClick Here
View NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP | FACEBOOK | INSTAGRAM
Go To Official WebsiteClick Here

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें | धन्यवाद ,,

और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे home पेज पर जाये |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment