SBI Recruitments 2024: Apply online, Candidate can apply through SBI official website till 4th October: How to Apply

SBI Recruitments 2024: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जॉब करना चाहते हैं तो आपलोगों के लिए SBI ने बम्पर भर्ती लेकर आई हैं| आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक website के माध्यम से कर सकते हैं| SBI Recruitments 2024 के तहत कुल 1511 पदों पर भर्ती ली जाएगी जिसके लिए candidate ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| इस SBI Recruitments 2024 के तहत डिपुटी मेनेजर और अस्सिस्टेंट मेनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी| इस भर्ती के लिए candidate 4 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन दे पाएंगे और इसके बाद आवेदन लिंक को निष्क्रिय कर दिया जायेगा| SBI मेनेजर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें|

यदि आप इस SBI Recruitments 2024 के लिए इच्छुक हैं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते हैं आप बिलकुल सही आर्टिकल पर visit किये हैं | यहाँ हम इस भर्ती के सम्बन्ध में सभी महत्वपूर्ण बातों को जानेंगे तथा SBI Recruitments 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? उसकी प्रक्रिया के बारे में भी जानेंगे| आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस आर्टिकल के अंत में हम आपको महत्वपूर्ण links प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट SBI के ऑफिसियल website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| इस भर्ती की प्रक्रिया 14 सितम्बर से शुरू कर दी गयी है|

SBI Recruitments 2024: कब शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

वैसे छात्र/छात्राएं जो इस SBI Recruitments 2024 भर्ती के लिए इच्छुक हैं और ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है तो उनकी जानकारी के लिए बता दूँ की विभाग द्वारा इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 सितम्बर 2024 से शुरू कर दी गयी है इसके लिए अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गयी है| candidate इसी समयांतराल में अपना आवेदन को पूरा अवश्य कर दें और अंतिम तिथि का बिलकुल भी इंतज़ार नही करें| यहाँ हम इस SBI Recruitments 2024 से जूरी महत्वपूर्ण तिथि के बारे में चर्चा करेंगे जो की आगे दी गयी है | आप इस दिए गये टेबल के माध्यम से महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है-

घटनातिथि
आवेदन की शुरुआत14 सितंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि4 अक्टूबर 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि4 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन लिखित परीक्षा (संभावित)नवंबर 2024 (संभावित)
कॉल लेटर डाउनलोड की तिथिपरीक्षा से पहले

यहाँ आपने देखा की इसके लिए भर्ती की शुरुआत की जा चुकी है और आवेदन लिया जा रहा है | साथ ही इस भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि भी संभावित बताई गयी है जो की ऑनलाइन मोड में ली जाएगी| candidate के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कॉल letter अर्थात एडमिट कार्ड भी निर्धारित की जाएगी जो की परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी की जाएगी| candidate तब तक अपना परीक्षा की तयारी कर सकते हैं|

SBI Recruitments 2024: Short Details of Notification

State Bank of India, Central Recruitment & Promotion Department द्वारा जारी की गयी डिप्टी मेनेजर एवं असिस्टेंट मेनेजर पद के लिए रिक्ति पदों पर भर्ती की आह्वान किया गया है जिसके तहत कुल 1511 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है| विभाग द्वारा इसका ऑफिसियल notification जारी कर दी गयी है एवं candidate उसे इसके आधिकारिक website पर जाकर देख सकते हैं| इस दोनों पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गयी है जिसे आप ऑफिसियल notification पढ़कर जान सकते है | यहाँ हम बात करेंगे SBI Recruitments 2024 के शोर्ट डिटेल के बारे में जो निम्नलिखित है-

पद का नामरिक्तियाँ (कुल)आयु सीमाशैक्षणिक योग्यताफीस डिटेल
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – प्रोजेक्ट प्रबंधन और डिलीवरी18725 से 35 वर्षB.Tech/BE (कंप्यूटर साइंस/IT/इलेक्ट्रॉनिक्स) या MCA/M.Tech/M.Sc (IT) या समकक्ष₹750 (सामान्य/EWS/OBC), SC/ST/PwBD के लिए नि:शुल्क
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – इन्फ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशन्स41225 से 35 वर्षB.Tech/BE (कंप्यूटर साइंस/IT/इलेक्ट्रॉनिक्स) या MCA/M.Tech/M.Sc (IT) या समकक्ष₹750 (सामान्य/EWS/OBC), SC/ST/PwBD के लिए नि:शुल्क
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – नेटवर्किंग ऑपरेशन्स8025 से 35 वर्षB.Tech/BE (कंप्यूटर साइंस/नेटवर्किंग/इलेक्ट्रॉनिक्स) या MCA/M.Tech/M.Sc (IT) या समकक्ष₹750 (सामान्य/EWS/OBC), SC/ST/PwBD के लिए नि:शुल्क
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट2725 से 35 वर्षB.Tech/BE (कंप्यूटर साइंस/IT/इलेक्ट्रॉनिक्स) या MCA/M.Tech/M.Sc (IT) या समकक्ष₹750 (सामान्य/EWS/OBC), SC/ST/PwBD के लिए नि:शुल्क
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – सूचना सुरक्षा725 से 35 वर्षB.Tech/BE (कंप्यूटर साइंस/IT/साइबर सुरक्षा) या MCA/M.Tech/M.Sc (IT) या समकक्ष₹750 (सामान्य/EWS/OBC), SC/ST/PwBD के लिए नि:शुल्क
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम)78421 से 30 वर्षB.Tech/BE (कंप्यूटर साइंस/IT/इलेक्ट्रॉनिक्स) या MCA/M.Tech/M.Sc (IT) या समकक्ष₹750 (सामान्य/EWS/OBC), SC/ST/PwBD के लिए नि:शुल्क

आपने जाना की यहाँ अलग अलग पोस्ट के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है एवं candidate की जानकारी के लिए बता दूँ की इस SBI Recruitments 2024 के लिए अनुभव की भी जरुरत पड़ेगी जो की पोस्ट के अनुसार notification में दी गयी जिसे आप देख सकते हैं| बात करें इसकी चयन प्रक्रिया की बारे में तो इसके लिए आपने ऊपर देखा ही इस सर्व्रथम ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली जाएगी एवं मेरिट के आधार पर candidate का चयन किया जाता एवं चयनित उम्मीदवार का फिर इंटरव्यू लिया जाता है| इंटरव्यू लेने के बाद candidate को फाइनल रूप से चयन किया जायेगा|

SBI Recruitments 2024: How to Apply

candidate इस SBI Recruitments 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14/09/2024 से इसके अधिकारिक website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| candidate आवेदन करने से पूर्व इस भर्ती का ऑफिसियल notification अवश्य पढ़ लें ताकि इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नही करना पड़े| यहाँ आगे हम इस भर्ती के आवेदन ऑनलाइन कैसे करना है उसकी चर्चा किये है जिसे follow करके आप अपना SBI Recruitments 2024 के लिए आवेदन सावधानी पुर्बक कर सकते हैं|

यहाँ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को क्रमवार प्रस्तुत किया गया है: जो निम्नलिखित है-

  1. candidate सर्वप्रथम आवेदन करने के लिए इस पोस्ट के निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ|
  2. वहां apply ऑनलाइन के सामने click here पर click करें|
  3. click करने के बाद अधिकारिक website खुलेगी और उसके बाद निम्न प्रक्रिया का अनुसरण करें
    • “Current Openings” सेक्शन में जाकर संबंधित पद का चयन करें।
    • रजिस्ट्रेशन करें: अपना नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
    • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें: सुनिश्चित करें कि फोटो और हस्ताक्षर निर्धारित प्रारूप और आकार में हो।
    • आवेदन फॉर्म भरें: शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी सही-सही भरें।
    • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें: जैसे कि पहचान प्रमाण, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, और अन्य आवश्यक दस्तावेज।
    • शुल्क का भुगतान करें: आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) से जमा करें।
    • फॉर्म जमा करें और प्रिंट लें: आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद उसकी रसीद और फॉर्म की एक प्रति प्रिंट कर लें।

आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन इस उपर दी गयी प्रक्रिया को फोलो कर सकते हैं एवं SBI Recruitments 2024 के संबध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेती ऑफिसियल notification पढ़ सकते हैं|

SBI Recruitments 2024: Important Links
Apply OnlineClick Here
View NotificationClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment