SSC CGL answer key 2024: Download now Tier 1 response sheet through official website, How to download

SSC CGL answer key 2024: Staff Selection Commission(SSC) के द्वारा हाल हीं में SSC CGL टियर 1 परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसके लिए अंतिम परीक्षा का आयोजन दिनांक 26 सितम्बर 2024 को किया गया था| इस परीक्षा में सामिल हुए छात्र/छात्राओं को अब इसके SSC CGL answer key 2024 के जारी होने का इंतज़ार है जो विभाग द्वारा ही जारी की जा चुकी है|विभाग द्वारा यह प्रश्न प्रपत्र के साथ response sheet जारी किया जाता है और candidate के द्वारा बनाया गया प्रश्न के उत्तर और सही उत्तर भी उपलब्ध होते है जिससे candidateअपने response sheet के साथ मिलान करने में काफी सुविधा का अनुभव करते है|इससे candidate आसानी से अपना मार्क्स का अनुमान लगा पाते हैं|

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की SSC CGL answer key 2024 को विभाग द्वारा जारी किया जा चूका है , अगर आप इस टियर 1 परीक्षा में सामिल हुए हैं और इस उत्तर कुंजी के जारी होने का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपका इंतज़ार ख़त्म ह चूका है| हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से SSC CGL answer key 2024 से जुड़ी सभी जानकारी को देने का प्रयास करेंगे और अंत में हम आपको महत्वपूर्ण links प्रदान करेंगेमें, जिससे आप इस SSC CGL answer key 2024 को डायरेक्ट अधिकारिक website के माध्यम से download कर पाएंगे और हम आपको इसके download करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताएँगे|

SSC CGL answer key 2024: कब होगी जारी

यदि आप इस SSC CGL टियर 1 परीक्षा में सामिल हुए हैं और SSC CGL answer key 2024 जारी होने का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं तो आपका इंतज़ार खत्म हो चूका है| जैसा की आप जानते हीं होंगे की इस परीक्षा का आयोजन सितम्बर माह में 9 से 26 सितम्बर तक किया गया है और इस प्रकार टियर 1 परीक्षा ख़त्म हो चुकी है और विभाग द्वारा इस SSC CGL answer key 2024 को जारी किया जा चूका है | अतः आपसे विनम्र निवेदन है की इस website पर रेगुलर visit करते रहें जिससे हम आपको इस उत्तर कुंजी को जारी होते हीं तुरंत अपडेट कर सकें और आप भी जल्द अपडेट हो सकें|

इसे भी जानें-IBPS RRB clerk result 2024(out): Check result through official website link, How to check

घटनातिथि
आवेदन प्रारंभ24 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि27 जुलाई 2024 रात 11 बजे तक
ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि28 जुलाई 2024
करेक्शन की तिथि10-11 अगस्त 2024
टियर I परीक्षा तिथि09-26 सितंबर 2024
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले
टियर II परीक्षा तिथिदिसंबर 2024
एसएससी सीजीएल उत्तर कुंजी 2024अक्टूबर 2024 के पहले सप्ताह में
एसएससी सीजीएल परिणाम 2024नवंबर 2024(संभावित)

यहाँ आपने देखा की इस टियर 1 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2024 को प्रारंभ किया गया था और 27 जुलाई 2024 तक आवेदन लिया गया था | टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितम्बर 2024 तक की गयी और इसके लिए SSC CGL answer key 2024 का प्रकाशन विभाग द्वारा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी की गयी है | वहीँ बात करें टियर 2 परीक्षा के तिथि के बारे में तो यह तिट्ठी दिसम्बर माह में निर्धारित की गयी है और दी टियर 1 परीक्षा का परिणाम नवम्बर माह में आने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है |

SSC CGL answer key 2024: Short details of Notification

Staff Selection Commission के द्वारा जारी की गयी SSC CGL recruitment 2024 भर्ती के लिए विज्ञापन को जारी किया गया है और आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है| इस भर्ती के चयन प्रक्रिया के अनुसार टियर 1 परीक्षा भी संपन्न हो चुकी है और candidate को अब SSC CGL answer key 2024 का इंतज़ार है| हम आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस भर्ती के लिए कुल 17727 रिक्ति पदों की घोषणा की गयी है जो की बहुत बड़ी भर्ती देखने को मिली है| इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन हीं आवेदन लिया गया था और परीक्षा भी ऑनलाइन ही लिया गया है तथा इस उत्तर कुंजी को भी ऑनलाइन ही जारी किया जायेगा |

इसे भी जानें-JSSC CGL re exam answer key 2024(Out): Download now all sets answer key through official website: How to download pdf

विवरणजानकारी
भर्ती का नामएसएससी सीजीएल भर्ती 2024
आवेदन शुल्कजनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹100/-
एससी / एसटी / पीएच: ₹0/-
सभी श्रेणी की महिलाएं: ₹0/- (मुक्त)
पहली बार करेक्शन शुल्क₹200/-
दूसरी बार करेक्शन शुल्क₹500/-
शुल्क भुगतान मोडडेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा
कुल पद17,727 पद
आयु सीमा (01/08/2024 के अनुसार)न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 27-32 वर्ष (पोस्ट के अनुसार)
आयु में छूटएसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के नियमों के अनुसार
शैक्षिक योग्यताभारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
नोट: पोस्ट के अनुसार बैचलर डिग्री की स्ट्रीम जानने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें।

आपने इस भर्ती के बारे में उपर दी गयी तालिका में दी गयी जानकारी को पढ़कर जान ही गये होंगे, इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भी निर्धारण किया गया है जो सामान्य/ओबीसी/ews candidate के लिए 100 रूपये निर्धारित की गयी है तथा sc/st candidate के लिए 0 रूपये निर्धारित की गयी है| वहीँ बात करें शैक्षणिक योग्यता के बारे में तो यह कम से कम स्नातक पास निर्धारित की गयी और पोस्ट के अनुसार शैक्षणिक योग्यता जानने हेती आप इस भर्ती के लिए जारी की notification को पढ़ सकते हैं जिसका लिंक आपको इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण links में मिल जायेगा |

SSC CGL answer key 2024: How to download

अगर आप Staff Selection Commission(SSC) के द्वारा हाल हीं में ली गयी SSC CGL टियर 1 परीक्षा में सामिल हुए हैं और SSC CGL answer key 2024 download करना चाहते हैं तो आप इसके अधिकारिक website के माध्यम से अपना उपर्युक्त डिटेल्स को भरकर download कर सकते हैं| यहाँ हम इस SSC CGL answer key 2024 के download करने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे, जिसे follow करके आप अपना response sheet असानिपुर्वक download कर सकते हैं तथा अपना मिलान करके अपने मार्क्स का अनुमान लगा सकते हैं | तो आइये बिना देरी किये हुए हम इसे जानने का प्रयास करते है-

इसे भी जाने- BPSC 70th Recruitments 2024: Apply Online, Exam Date released on official website: How to Apply

  1. सर्वप्रथम candidate इस SSC CGL answer key 2024 को download करने हेतु इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ |
  2. जाने के बाद download answer key के सामने click here पर क्लीक करें |
  3. इसके बाद अधिकारिक website खुलने की प्रतीक्षा करें|
  4. अधिकारिक website खुलने के बाद अपन लॉग इन डिटेल्स( रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/रोल नंबर) भरकर लॉग इन करें |
  5. इसके बाद answer key आपके सामने डिस्प्ले होगा|
  6. आवश्यकतानुसार आप इसे अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं|

note- candidate को अगर किसी प्रश्न के विरुद्ध आपात्ति दायर करना हो तो वो भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं जिसका लिंक निचे महत्वपूर्ण links में उपलब्ध है |

इस प्रकार आप अपना SSC CGL answer key 2024 असानिपुर्वक download कर सकते हैं |

SSC CGL answer key 2024: Important Links

Download Answer KeyClick Here
अपना दावा दायर करें Click here
Download Answer Key NoticeClick Here
Download NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें | धन्यवाद ,,

और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे home पेज पर जाये |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment