SSC MTS Admit Card 2024: Staff Selection Commission के द्वारा जारी की गयी SSC MTS recruitment 2024 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है और जल्द ही SSC MTS Admit Card 2024 जारी की जाएगी क्यूंकि इस भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि की घोषणा की जा चुकी है| हम आपको बता दें की SSC MTS recruitment 2024 के लिए परीक्षा 30 सितम्बर से शुरू होगी तथा उसके पहले ही SSC MTS Admit Card 2024 जारी किया जायेगा|
SSC MTS recruitment 2024 के लिए जो भी candidate फॉर्म भरें है उन candidate से अनुरोध किया जाता है की SSC MTS Admit Card 2024 जारी होने की सुचना पाने हेतु इस website पर रेगुलर visit करते रहें ताकि हम आपको इसके जारी होने की तुरंत अपडेट आपको दें सकें | आइये जानते है SSC MTS recruitment 2024 के महत्वपूर्ण चीजों जैसे आवेदन करने की प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, टोटल vacancy, एप्लीकेशन लास्ट date, exam date , आवेदन शुल्क, SSC MTS Admit Card 2024 इत्यादि के बारे में जानते है –
A Short Information: SSC MTS Admit Card 2024
ROJGARBHANDAR.COM Staff Selection Commission (SSC) SSC MTS recruitment 2024 | |
Important Dates Application Begin : 27/06/2024 Last Date for Apply Online : 03/08/2024 upto 11 PM Pay Fee Online Last Date : 04/08/2024 Correction Date : 16-17 August 2024 CBT Exam Date Paper I : 30/09/2024 to 14/11/2024 Paper II Exam Date: Notified Soon | Application Fee General / OBC / EWS: 100/- SC / ST / PH : 0/- All category Female : 0/- (Exempted) Pay the Examination Fees Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode Only. |
SSC MTS recruitment 2024 notification : Vacancy Details Total :9583 Post Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS): 6144 Havaldar: 3439 | |
SSC MTS recruitment 2024 Exam: Age Limit As on 01/08/2024 | |
Minimum Age : 18 Years. Maximum Age : 25-27 Years (Post Wise) Age Relaxation Extra as per SSC MTS recruitment 2024 Exam Recruitment Rules. | |
SSC MTS recruitment 2024 Exam Notification : Education Qualification | |
Class 10 High School Exam Passed in Any Recognized Board in India. | |
Candidate must read The notification before Apply form SSC MTS recruitment 2024 Exam |
SSC MTS recruitment 2024: Physical Eligibility For the Post of Havaldar
जैसा की उपर आपने देखा की SSC MTS recruitment 2024 भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास है मगर यह केवल Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS) के पद के लिए है जबकि हम बात करें हवालदार पद की तो इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास के साथ साथ कुछ फिजिकल योग्यता की भी जरूरत होती है जो निम्नलिखित है-
वॉकिंग (चलना):
- पुरुषों के लिए: 1600 मीटर चलने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा।
- महिलाओं के लिए: 1 किलोमीटर चलने के लिए 20 मिनट का समय मिलेगा।
ऊँचाई (Height):
- पुरुषों के लिए: न्यूनतम ऊँचाई 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- महिलाओं के लिए: न्यूनतम ऊँचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
सीना (Chest) –
केवल पुरुषों के लिए:
- फुलाने पर सीना: 86 सेंटीमीटर
- बिना फुलाए सीना: 81 सेंटीमीटर
SSC MTS recruitment 2024: How to Apply Online
- SSC OTR Instruction:कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी नई वेबसाइट SSC.GOV.IN पर एक बार पंजीकरण (OTR) शुरू किया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक नई वेबसाइट पर ओटीआर पंजीकरण नहीं किया है, वे पंजीकरण पूरा करने के बाद ही किसी भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- SSC CGL recruitment 2024 :कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC MTS recruitment 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है और ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 24/06/2024 से 27/07/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- SSC Photo निर्देश:एसएससी ने आवेदन प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया है। अब उम्मीदवार की फोटो लाइव अपलोड की जाएगी, वह भी वेबकैम या एसएससी के आधिकारिक ऐप के माध्यम से। उम्मीदवार को यह ध्यान रखना चाहिए कि फोटो में वह सीधा देख रहा हो और पृष्ठभूमि हल्की/सफेद होनी चाहिए।
एसएससी नवीनतम भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ें:
- सभी दस्तावेजों की जांच और संग्रह करें – हस्तलिखित, पात्रता, पहचान प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण।
- भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार रखें – फोटो, हस्ताक्षर, पहचान पत्र, अंगूठे का निशान, प्रमाण आदि।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचें।
- यदि आवेदन शुल्क का भुगतान आवश्यक है, तो उसे अवश्य जमा करें। यदि आपके पास आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं है, तो आपका फॉर्म पूरा नहीं होगा।
- अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
SSC MTS Admit Card 2024: How to View Admit Card
SSC MTS Admit Card 2024 : Staff Selection Commission के द्वारा जारी की गयी इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तःथा 30 सितम्बर से लेकर 14 नवम्बर के बीच परीक्षा ली जाएगी | साथ ही यह भी बता दें की SSC MTS Admit Card 2024 को परीक्षा के 3 दिन पूर्व एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा | इस परीक्षा के लिए आवेदक SSC MTS Admit Card 2024 download इसके अधिकारिक website के माध्यम से कर सकते है | आइये जानते है आवेदक इस एडमिट कार्ड को किस प्रकार से download करेंगे –
- महत्वपूर्ण लिंक पर जाएं:
सबसे पहले, आवेदक को SSC MTS Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए संबंधित वेबसाइट या पेज के नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में जाना होगा। यहां “एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” या “Download Admit Card” लिखा होगा। - एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें:
महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में दिए गए “Download एडमिट कार्ड” के सामने “क्लिक करें” बटन पर क्लिक करें। यह आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ले जाएगा, जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। - रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें:
जब आधिकारिक वेबसाइट का एडमिट कार्ड पेज खुलेगा, तब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (जो आवेदन प्रक्रिया के दौरान मिला था) और अपनी जन्म तिथि सही-सही भरनी होगी। इन दोनों जानकारियों को दर्ज करने के बाद ‘Submit’ या ‘Check’ बटन पर क्लिक करें। - एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें:
सबमिट करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर SSC MTS Admit Card 2024 प्रदर्शित हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक चेक करें और सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सही है, जैसे कि आपका नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और केंद्र का पता। - एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालें:
एडमिट कार्ड चेक करने के बाद, इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें। यह प्रिंट आउट परीक्षा के दिन आपके साथ परीक्षा केंद्र में ले जाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी आवेदक को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। - दिशा निर्देश पढ़ें:
SSC MTS Admit Card 2024 पर दिए गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें। यह दिशा निर्देश परीक्षा के दिन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, जैसे परीक्षा में क्या ले जाना है और क्या नहीं, परीक्षा केंद्र पर किस समय पहुंचना है आदि।
इन सभी चरणों को सही तरीके से पूरा करने के बाद, आप सफलतापूर्वक SSC MTS Admit Card 2024 को डाउनलोड कर सकेंगे और परीक्षा में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।
note:- सभी आवेदक जो इस भर्ती के लिए फॉर्म भरें है उनको फॉर्म भरने के क्रम में दिए गये ईमेल पर भी SSC MTS Admit Card 2024 परीक्षा के 3 दिन पूर्व भेज दिया जायेगा | आवेदक वहां से भी download कर सकते है |
SSC MTS Admit Card 2024: Important Links
View Admit Card | Uttar Pradesh & Bihar Rajasthan, Delhi, Uttarakhand West Bengal, Orrisa, Jharkhand, A&N Island, Sikkim Haryana, Punjab, J&K, Himachal Pradesh |
View Exam Notice | Click Here |
View Notification | Click Here |
अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें | धन्यवाद ,,
और अन्य जानकारी के लिए home पेज पर जाएँ |