UP NEET Counselling 2024 Apply Now: How to Apply For UG Counselling, Notification out

UP NEET Counselling 2024: Director General Medical Education and Training, Uttar Pradesh के द्वारा UP NEET UG Counselling 2024 के लिए समय सारणी को जारी कर दिया है हम आपको बता दें की जो भी इच्छुक छात्र/छात्राएं इस काउन्सलिंग के इंतज़ार कर रहें है वो इनके अधिकारिक website पर जाकर UP NEET Counselling 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं | इस काउन्सलिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू की जाएगी |

UP NEET Counselling 2024: जो भी छात्र/छात्राएं NTA द्वारा ली गयी नीट 2024 के परीक्षा में सामिल हुए हैं वो इस काउन्सलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 2 हजार रूपये ऑनलाइन जमा करेंगे | आइये जानते है UP NEET Counselling 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण शुल्क, काउन्सलिंग समय सारणी, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि के बारे में –

UP NEET Counselling 2024: A Short Information

ROJGARBHANDAR.COM

Director General Medical Education and Training, Uttar Pradesh
UP NEET Counselling 2024
Important Dates  
Application Begin : 20/08/2024
Last Date for Registration : 24/08/2024 upto 11 AM Only.
Registration Fee Last Date : 24/08/2024 upto 02 PM Only
Merit List Released : 24/08/2024
Choice Filling :24-29 August 2024 upto 11 AM
Seat Allotment Result : 30/08/2024
Application Fee  
Registration Fees :
General / OBC : 2000/-
SC / ST / PH : 2000/-

UP NEET Counselling 2024 notification :
  
For College Wise Seat Details Must Read the Notification
UP NEET Counselling 2024:  Age Limit 
Minimum Age : 17 Years.
Candidate Born On or Before : 31/12/2007
UP NEET Counselling 2024 Notification : Education Qualification
Qualified in NTA NEET 2024 Exam
High School and Intermediate Exam Passed in Uttar Pradesh
Domicile Certificate in UP.
More Eligibility Details Read the Notification.
Candidate must read The notification before Apply form UP NEET Counselling 2024 Notification

UP NEET Counselling 2024: आवश्यक दस्तावेज

UP NEET Counselling 2024: सभी आवेदन को इस काउन्सलिंग की प्रक्रिया में भाग लेंगे वो ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इसमें लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एकत्र करके रख लें उसके बाद ही आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू करेंगे |UP NEET Counselling 2024 के लिए आवेदन करने के क्रम में लगनेवाले आवश्यक दस्तावेज निचे दिए गये है जिसे आप देखकर आसानी से एकत्र कर सकते है-

  • हाई स्कूल मार्कसीट/प्रमाण पत्र
  • इंटरमीडिएट मार्कसीट
  • आरक्षण से सम्बंधित प्रमाण पत्र (OBC,SC,ST,EWS&EX. ARMY, NCC,FF, PwD) (यदि लागु हों तो )
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट (यदि लागु हों तो )
  • नीट 2024 स्कोर कार्ड
  • आधार कार्ड

ये सभी दस्तावेज आवेदक को UP NEET Counselling 2024 के लिए आवेदन करते समय ऑनलाइन अपलोड करना होगा |

UP NEET Counselling 2024: काउन्सलिंग प्रक्रिया

UP NEET Counselling 2024: सभी इच्छुक छात्र/छात्राओं को बता दें की UP NEET UG Counselling 2024 की प्रक्रिया चार चरण तक चलेगी जिसमे कॉलेज में उपस्थित VACANT सीट्स के आधार पर इस काउन्सलिंग की प्रक्रिया पूरी होगी | इस काउन्सलिंग के लिए वो चार चार चरण निम्नलिखित है-

  1. प्रथम चक्र की काउंसलिंग
  2. द्वितीय चक्र की काउन्सलिंग
  3. तृतीय चक्र की काउन्सलिंग
  4. स्ट्रै vacancy राउंड

UP NEET Counselling 2024 के चारों चरणों को अच्छी तरह से समझने के लिए छात्रों से अनुरोध है की इस काउन्सलिंग के लिए जारी किये गये अधिसूचना को पढ़ें जिसका लिंक निचे दिया गया है |

UP NEET Counselling 2024: How to Apply For UG Counselling

UP NEET Counselling 2024: ऐसे छात्र/छात्राएं जो नीट 2024 के परीक्षा में सामिल हुए हैं तथा UP NEET UG Counselling 2024 कराना चाहते हैं तो दिनांक 20 अगस्त 2024 से इसके अधिकारिक website पर जाकर आवेदन कर सकते है तथा कॉलेज चयन कर सकते है | आए जानते हैं इस काउन्सलिंग के लिए आवेदन किस प्रकार से करेंगे –

  • जो भी छात्र/छात्रा इस काउन्सलिंग के लिए आवेदन देना चाहते हैं वो सर्वप्रथम इस पेज के निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ |
  • वहां सर्वप्रथम apply ऑनलाइन के सामने रजिस्ट्रेशन पर click करें |
  • उसके बाद अधिकारिक website खुलने के बाद अपना नीट पारीक्षा 2024 का एप्लीकेशन नंबर तथा रोल नंबर डालकर लॉग इन करेंगे |
  • इसके बाद अपना नाम, पिता का नाम इत्यादि सभी जरुरी डाटा नीट परीक्षा 2024 में भरे गये डाटा के अनुसार ही होगी जिसमे कोई बदलाव नही होगा, आवेदक केवल श्रेणी , उप श्रेणी, पता, मोबाइल नंबर,ईमेल id ही स्वयं भरेंगे |
  • इसके भरने के बाद एक पासवर्ड क्रिएट करेंगे | इस पासवर्ड का प्रयोग करके ही आप कॉलेज का चयन करेंगे |
  • इसके बाद पंजीयन शुल्क का भुगतान करेंगे |( note – पंजीयन शुल्क किसी भी दशा में वापस नही की जाएगी )
  • पंजीयन शुल्क भुगतान करने के बाद एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें |

इस प्रक्रिया को follow करके आप UP NEET Counselling 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करंगे और यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक धरोहर राशि ( सेक्रुट्री मनी ) ऑनलाइन जमा करेंगे | धरोहर राशि निम्न रूप से देय होगी –

  • Govt Medical/Dental Colleges/Institutes/State Universities : 30,000/-
  • Private Medical Colleges/Institutes/State Universities : 2,00,000/-
  • Private. Dental Colleges/Institutes/State Universities : 1,00,000/-

ऐसे अभ्यर्थी जो इस तीनों प्रकार के कॉलेज के लिए काउन्सलिंग करना चाहते हैं उनके लिए धरोहर राशि के रूप में मात्र 2,00,000/- रूपये जमा करनी होगी |

ऐसे अभ्यर्थी जोGovt Medical/Dental Colleges/Institutes/State Universities और Private. Dental Colleges/Institutes/State Universities : प्रकार के कॉलेज के लिए काउन्सलिंग करना चाहते हैं उनके लिए धरोहर राशि के रूप में मात्र 1,00,000/- रूपये जमा करनी होगी |

आवेदक को कॉलेज आवंटन के बाद यह धरोहर राशि वापस कर दी जाएगी तथा सभी इच्छुक आवेदक को सलाह दिया जाता है की धरोहर राशि का भुगता अपने खाते या अपने माता/पिता के खाते से ही करें ताकि वापस राशि भेजने में कोई दिक्कत नही हो | UP NEET Counselling 2024 के धरोहर राशि जमा करने के बाद इस राशि का रसीद अवस्य निकाल कर सुरक्षित रख लें |

note- आवेदक को धरोहर राशि ( सेक्रुट्री मनी ) जमा करने के बाद ही कॉलेज चयन का अवसर दिया जायेगा |

UP NEET Counselling 2024: Important Links

Apply OnlineRegistration  |  Login
Pay Security MoneyClick Here
College Choice FillClick Here
Download Information BrochureClick Here
Download Schedule NoticeClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment