UP police constable exam result 2024(Live): result will declare in last week of October through official website: How to check result?

UP police constable exam result 2024: अगर आप UP police constable re-exam 2024 में सामिल हुए हैं और इस सिपाही भर्ती पुनः परीक्षा का परिणाम जारी होने का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें इस UP police constable exam result 2024 को अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में जारी होने की सम्भावना है| उत्तर प्रदेश प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा इस सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल उत्तर कुंजी और रिजल्ट जल्द ही जारे किये जाने की सम्भावना बताई जा रही है| प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री के द्वारा हाल में इस UP police constable exam result 2024 जल्द ही जारी करने की बात कही गयी है|

उत्तर प्रदेश प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा इस सिपाही भर्ती के लिए पुनः परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया गया था और इसका औपबंधिक उत्तर कुंजी भी जारी की जा चुकी है| इस परीक्षा में सामिल हुए कैंडिडेट को अब UP police constable exam result 2024 का इंतज़ार है जो की बोर्ड द्वारा अक्टूबर माह के अंत में जारी की जाएगी| अगर आप इस आप सिपाही भर्ती परीक्षा में सामिल हुए हैं और अपना UP police constable exam result 2024 चेक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें क्युकी इस आर्टिकल में हम UP police constable exam result 2024 से जूरी महत्वपूर्ण जानकारी को हासिल करेंगे और साथ में क्विक लिंक भी प्रदान करेंगे|

UP police constable re-exam result 2024: कब होगी जारी

उत्तर प्रदेश प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा सिपाही भर्ती पुनः परीक्षा 2024 का आयोजन इस वर्ष के अगस्त माह के दिनांक 23,24,25,30 और 31 को आयोजित करायी गयी थी| जिसका औपबंधिक उत्तर कुंजी जारी की जा चुकी है जो 09 सितम्बर 2024 को इसके अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करायी गयी थी| इस परीक्षा का अब बोर्ड द्वारा UP police constable exam result 2024 तथा फाइनल उत्तर कुंजी के जारी किये जाने का इंतज़ार है जो की बोर्ड द्वारा अक्टूबर महिना के अंत में जारी की जा सकती है| ऐसा हाल ही में प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा बात कही गयी है| UP police constable exam result 2024 को इसके अधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जायेगा|

इसे भी जानें- UP Police Constable Result Date 2024: View Result, Merit List Released on December: How to View

घटनातिथि
अधिसूचना जारी23/12/2023
आवेदन शुरू27/12/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि16/01/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि16/01/2024
दस्तावेज़ अपलोड / सुधार की अंतिम तिथि17-20 जनवरी 2024
परीक्षा तिथि17-18 फरवरी 2024 (रद्द)
नई परीक्षा तिथि23, 24, 25 और 30-31 अगस्त 2024
परीक्षा शहर उपलब्ध16/08/2024, शाम 05:00 बजे
प्रवेश पत्र उपलब्धपरीक्षा से 3 दिन पहले
उत्तर कुंजी उपलब्ध11/09/2024
रिजल्ट का प्रकशनअक्टूबर 2024 के अंतिम सप्ताह (संभावित)

यहाँ आपने इस सिपाही भर्ती परीक्षा से जुडी सभी महत्वपूर्ण तिथि को जाना| आपने यह जाना की इसके लिए पुनः परीक्षा का आयोजन इस वर्ष के अगस्त माह में किया गया था और जिसके लिए सितम्बर माह में उत्तर कुंजी भी उपलब्ध भी करवाई गयी और इच्छुक कैंडिडेट प्रश्न के विरुद्ध अपना दावा भी दायर किये हैं| अब बोर्ड द्वारा इस UP police constable exam result 2024 की जारी करने की बारी है| इस रिजल्ट को बोर्ड द्वारा इसके अधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जायेगा| कैंडिडेट इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही UP police constable exam result 2024 को देख सकते है जिसके लिंक निचे उपलध कराया गया है|

UP police constable re-exam result 2024: Short Details of notification

उत्तर प्रदेश प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती 2023 के लिए विज्ञापन को 23 दिसम्बर 2023 को जारी किया गया जिसके अंतर्गत कुल 60244 रिक्ति पदों पर आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट को सक्रीय किया गया था| इच्छुक कैंडिडेट 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन दिए थे| इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को इंटरमीडिएट पास निर्धारित की गयी थी जो भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त से होनी चाहिए| कैंडिडेट को इस पुनः लिखित परीक्षा का अब UP police constable exam result 2024 के जारी होने का इंतज़ार है जो की हाल हि में ली गयी है| इस रिजल्ट के जारी होने के बाद चयनित छात्र/छात्राएं फिजिकल परीक्षा की तैयारी में लगेंगे|

इसे भी जानें-Bihar Police Constable Answer Key 2024: View Here, How to view Answer key: Check here All details

विवरणजानकारी
शुल्क (सामान्य/ओबीसी)₹400/-
शुल्क (एससी/एसटी)₹400/-
शुल्क भुगतान विधिऑनलाइन: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई-चालान
आयु सीमा (01/07/2023 तक)पुरुष: 18-25 वर्ष, महिला: 18-28 वर्ष, छूट यूपीपी नियमों के अनुसार
कुल पद60244
पद का नामयूपी पुलिस कांस्टेबल
पात्रताकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण

उपर आपने टेबल के माध्यम से इस सिपाही भर्ती परीक्षा से जुडी महत्वपूर्ण चीजों को जाना और आइये अब आगे जानते हैं की इस परीक्षा के लिए जारी किये गये UP police constable exam result 2024 को इछ्छुक कैंडिडेट अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कैसे देखेंगे| आगे इस रिजल्ट के चेक करें की क्रमानुसार प्रक्रिया निचे दी गयी हैं|

UP police constable re-exam result 2024: Cut Off 2024

Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UP PRPB) के द्वारा UP police constable exam result 2024 से संबधित अभी कोई ऑफिसियल notification नही जारी की गयी है| इस रिजल्ट के साथ ही सभी वर्गों के कट ऑफ़ लिस्ट भी जारी की जाएगी जो की महिला और पुरुष वर्गों के लिए अलग-अलग जारी की जाएगी| यहाँ UP police constable exam के पिछले वर्ष के कट ऑफ दी गयी है जिसे आप देख सकते हैं-

वर्गपुरुष उम्मीदवारमहिला उम्मीदवार
सामान्य वर्ग185-195181-191
ओबीसी175-180170-175
एससी115-120110-115
एसटी150-155145-150

UP police constable re-exam result 2024: How to check

UP police constable exam result 2024 को Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UP PRPB) के द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी| जैसा की आपने जाना की इस रिजल्ट को अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में जारी होने की सम्भावना बताई जा रही है| यहाँ हम आगे इस UP police constable exam result 2024 के चेक करने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे जिसे फॉलो करके आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं| तो आइये बिना देरी किये हुए इस रिजल्ट को चेक करने की क्रमानुसार प्रक्रिया के बारे में जानने का प्रयास करते हैं| आप इस रिजल्ट को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही देख पाएंगे|

इसे भी जानें- NICL Assistant Recruitment 2024: Apply Online, Official website will active till 11th November: स्नातक पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका,ऐसे करें आवेदन

  1. सर्वप्रथम कैंडिडेट इस UP police constable exam result 2024 को चेक करने हेतु इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण लिंक में जाएँ|
  2. वहां जाने के बाद चेक रिजल्ट के सामने क्लीक here पर क्लिक करें|
  3. क्लिक करने के बाद अधिकारिक वेबसाइट खुलने की प्रतीक्षा करें|
  4. अधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद मांगी गयी डिटेल को भरे (जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि )
  5. इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करे |
  6. क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट डिस्प्ले होगा |

इस प्रकार आप अपना UP police constable exam result 2024 को असानिपुर्वक देख सकते हैं और आगे की फिजिकल परीक्षा की तयारी कर सकते हैं|

UP police constable re-exam result 2024: Important Links
Check resultComing Soon
View Answer KeyClick here
Download re exam NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP | FACEBOOK | INSTAGRAM
Go to Official WebsiteClick Here

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें | धन्यवाद ,,

और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे home पेज पर जाये |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment