YIL Apprentice recruitments 2024: Apply online, Official link will active till 21th November: कुल 3883 पद के लिए ऐसे करें आवेदन

YIL Apprentice recruitments 2024: Yantra India Limited (YIL) / Ordnance Factories के द्वारा Apprentices पदों पर बम्पर भर्ती की घोषणा की गयी है और यह आईटीआई और नॉन आईटीआई ट्रेड वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है|YIL Apprentice recruitments 2024 के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और इच्छुक कैंडिडेट इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| इच्छुक कैंडिडेट इस YIL Apprentice recruitments 2024 के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल notification को अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ें और उस पर दिए गये दिशानिर्देश का अनुसरण करके की अपना आवेदन दें ताकि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े|

Yantra India Limited (YIL) / Ordnance Factories ने दसवीं पास छात्रों के लिए बम्पर भर्ती लेकर आई है जो की अपरेंटिस पदों की होनेवाली है| हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस YIL Apprentice recruitments 2024 के लिए कुल 3888 रिक्ति पदों की घोषणा की गयी है जिसके लिए विभाग द्वारा भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है| आपकी जानकारी हेतु बता दें की यह भर्ती आईटीआई और नॉन आईटीआई दोनों प्रकार के छात्रों के लिए है अर्थात दोनों प्रकार के छात्र इस भर्ती के लिए आवेदन दे सकते हैं| अगर आप YIL Apprentice recruitments 2024 के लिए इच्छुक हैं और इसके लिए आवेदन देना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें|

YIL Apprentice recruitments 2024: कब शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

जैसा की आपने ऊपर जाना ही की YIL Apprentice recruitments 2024 के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, इच्छुक कैंडिडेट इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 22 अक्टूबर 2024 से दे सकते हैं| इच्छुक कैंडिडेट आवेदन करने से पूर्व विभाग द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल सुचना को अवश्य पढ़ें जिसको आर्टिकल के अंत में निचे महत्वपूर्ण लिंक में उपलध कराया गया है| आप इसको ध्यानपूर्वक पढ़ें और इस पर दिए गये दिशानिर्देश का अनुसरण करके ही आप YIL Apprentice recruitments 2024 के लिए आवेदन दें | इस आर्टिकल के अंत में इस YIL Apprentice recruitments 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बताया गया है जिसका अनुसरण करके आवेदन असानिपुर्वक दे सकते हैं|

इसे भी जानें- UIIC AO Recruitments 2024: Apply Online for 200 post: official link will active till 5th November: How to apply

महत्वपूर्ण तिथियाँतिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि22/10/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि21/11/2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि21/11/2024
परीक्षा / मेरिट सूचीनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

यहाँ आपने इस YIL Apprentice recruitments 2024 के बारे में महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जाना और यह जाना की आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 22 अक्टूबर से दे सकते है और इच्छुक कैंडिडेट इस आवेदन को 22 नवम्बर 2024 तक ही दे सकते हैं और उपर्युक्त शुल्क का भुगतान भी दिनांक 22 नवम्बर तक ही कर सकते हैं| YIL Apprentice recruitments 2024 के लिए अंतिम तिथि के बाद ऑफिसियल वेबसाइट के आवेदन लेने की लिंक को निष्क्रिय कर दिया जायेगा, अतः इच्छुक कैंडिडेट इस आवेदन करने के अंतिम तिथि से पूर्व ही अपना आवेदन की प्रक्रिया पूरा कर लें|

YIL Apprentice recruitments 2024: Short details of Notification🔔

Yantra India Limited (YIL) ने YIL Apprentice Recruitments 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसमें ITI और Non-ITI अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती प्रक्रिया भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के तहत Trade Apprentices Act, 1961 के अंतर्गत की जा रही है। इस YIL Apprentice Recruitments 2024 में लगभग 3883 पदों की रिक्तियां हैं, जिनमें से 2498 पद ITI और 1385 पद Non-ITI अभ्यर्थियों के लिए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न राज्यों में स्थित भारतीय आयुध और आयुध उपकरण फैक्ट्रियों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने संबंधित दस्तावेज़ और पात्रता मापदंड के अनुसार आवेदन करना होगा।

इसे भी जानें- NICL Assistant Recruitment 2024: Apply Online, Official website will active till 11th November: स्नातक पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका,ऐसे करें आवेदन

विवरणजानकारी
कंपनी का नामयंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL)
भर्ती का उद्देश्यस्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत ट्रेड अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड्स में अपरेंटिसशिप
कुल रिक्तियांलगभग 3883 पद (2498 ITI उम्मीदवारों के लिए और 1385 Non-ITI उम्मीदवारों के लिए)
प्रशिक्षण का स्थानविभिन्न राज्यों में स्थित भारतीय आयुध और आयुध उपकरण फैक्ट्रियां
योग्यता (Non-ITI)कक्षा 10वीं पास (माध्यमिक या समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ, गणित और विज्ञान में कम से कम 40% अंक
योग्यता (ITI)NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड टेस्ट पास और ITI परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक
आयु सीमान्यूनतम 14 वर्ष (सामान्य ट्रेड्स के लिए) और 18 वर्ष (खतरनाक उद्योगों से जुड़े ट्रेड्स के लिए); अधिकतम 35 वर्ष
आवेदन प्रक्रियाकेवल ऑनलाइन माध्यम से, आधिकारिक वेबसाइट https://recruit-gov.com के माध्यम से
आरक्षणSC/ST/OBC एवं PH उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आरक्षण उपलब्ध है
चयन प्रक्रियामैट्रिकुलेशन और ITI अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट; गैर-ITI और ITI श्रेणियों के लिए अलग मेरिट लिस्ट
प्रशिक्षण अवधिट्रेड अपरेंटिस एक्ट, 1961 के अनुसार Non-ITI और ITI उम्मीदवारों के लिए निर्धारित
स्टाइपेंडNon-ITI उम्मीदवारों के लिए ₹6000 प्रति माह और ITI उम्मीदवारों के लिए ₹7000 प्रति माह
आवश्यक दस्तावेज़आधार कार्ड/ पहचान पत्र, 10वीं मार्कशीट, ITI प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC के लिए), फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
महत्वपूर्ण निर्देशआवेदन केवल एक बार जमा करें; दस्तावेज़ सत्यापन के समय जानकारी सही होनी चाहिए, अन्यथा आवेदन रद्द किया जा सकता है
संपर्क सहायतासमस्याओं के समाधान हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर हेल्पडेस्क का विवरण उपलब्ध

यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) ने स्किल इंडिया मिशन के तहत YIL Apprentice Recruitments 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों को भारतीय आयुध और आयुध उपकरण फैक्ट्रियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। Non-ITI के लिए योग्यता में 10वीं पास और ITI उम्मीदवारों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रेड टेस्ट में पास होना आवश्यक है। YIL Apprentice Recruitments 2024 के लिएआयु सीमा 14 से 35 वर्ष है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे और मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा। Non-ITI और ITI अभ्यर्थियों को क्रमशः ₹6000 और ₹7000 मासिक स्टाइपेंड मिलेगा। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों में पहचान पत्र, मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र आदि शामिल हैं।

YIL Apprentice recruitments 2024: How to apply online

YIL Apprentice Recruitments 2024 के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जिसके लिए इच्छुक कैंडिडेट दिनांक 22 नवम्बर तक अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| यहाँ आगे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की बारे में बताया गया है जिसका अनुसरण करके आप YIL Apprentice Recruitments 2024 के लिए अपना आवेदन असानिपुर्वक दे सकते हैं और भर्ती की प्रक्रिया में सामिल हो सकते हैं|आइये बिना देरी किये हुए इस प्रक्रिया को समझते हैं-

इसे भी जानें- UPPSC Various Post Recruitment 2024: Apply Online, Official website will active till 18 November: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: इच्छुक कैंडिडेट YIL Apprentice Recruitments 2024 के लिए आवेदन करने हेतु सर्प्रथम YIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ”जिसका लिंक आपको निचे महत्वपूर्ण लिंक में दिया गया है” और भर्ती अधिसूचना में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  2. पंजीकरण करें: नए अभ्यर्थियों को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा। इसके लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। इसके बाद, आपके ईमेल/मोबाइल पर पंजीकरण का एक सत्यापन कोड प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करके पंजीकरण पूरा करें।
  3. आवेदन पत्र भरें: लॉगिन करने के बाद, आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें। इसमें नाम, जन्म तिथि, योग्यता, पता और अन्य व्यक्तिगत जानकारी शामिल होगी। सुनिश्चित करें कि दी गई जानकारी आपके शैक्षिक दस्तावेजों से मेल खाती है।
  4. दस्तावेज़ अपलोड करें: आवेदन के दौरान आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड (या वैकल्पिक पहचान पत्र), 10वीं की मार्कशीट, ITI प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), जाति प्रमाणपत्र आदि स्कैन करके अपलोड करें। दस्तावेजों का आकार और फॉर्मेट नोटिस में दिए गए निर्देशों के अनुसार होना चाहिए।
  5. शुल्क भुगतान करें: आवेदन पत्र जमा करने के बाद, ऑनलाइन भुगतान पेज पर जाएं। आवेदन शुल्क क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से जमा करें।
  6. अंतिम सबमिशन: शुल्क भुगतान सफल होने के बाद, आवेदन की पूरी जानकारी की जांच करें और उसे सबमिट करें। इसके बाद आपके ईमेल पर आवेदन की एक पीडीएफ कॉपी प्राप्त होगी, जिसे भविष्य के लिए सहेज लें।
  7. अद्यतन जांचें: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, समय-समय पर वेबसाइट पर अपने आवेदन की स्थिति और अन्य निर्देशों की जांच करते रहें।

इस प्रकार आप YIL Apprentice Recruitments 2024 के अपना आवेदन दे सकते हैं और भर्ती की प्रक्रिया में सामिल हो सकते हैं|

YIL Apprentice recruitments 2024: Important Links
Apply OnlineRegistration | Login
View Information BrochureClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP | FACEBOOK | INSTAGRAM
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment