UP deled admission 2024: apply online, How to Apply: Official Website has activated on 18 September; Last date extended

UP deled admission 2024: वैसे छात्र/छात्राएं जो उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा करायी जानेवाली Up deled कोर्स में दाखिला लेने हेतु इच्छुक है तो उन सभी छात्रों के लिए Examination Regulation Authority UP, PNP Prayagraj के द्वारा बहुत बड़ी खुशखबरी सामने लायी है| इसके द्वारा UP deled admission 2024 के लिए 18 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा| जो भी candidate इस कोर्स को करने के लिए इच्छुक है वो इसके अधिकारिक website के माध्यम से एडमिशन लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| हम आपको बता दें की इस UP deled admission 2024 के लिए कुल 2.33 लाख सीट्स उपलब्ध हैं|

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की यह Up deled कोर्स प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक बनने के अनिवार्य रूप से करना परता है | इस कोर्स को पूरा करने के बाद ही उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सायक शिक्षक बनने के लिए योग्य होंगे| UP deled admission 2024 के लिए विभाग द्वारा सुचना जारी कर दिया गया है: आप इसके अधिकारिक website पर जाकर सुचना को प्राप्त कर सकते है| UP deled admission 2024 के लिए आवेदन कैसे करना है और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें क्यूंकि इसमें हम इसी सब चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे|

UP deled admission 2024: कब शुरू होगी

जैसा की आपने जाना की Examination Regulation Authority UP, PNP Prayagraj के द्वारा UP deled admission 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 सितम्बर से ली जाएगी तथा यह केवल और केवल ऑनलाइन हीं ली जाएगी| साथ हीं हम आपको बता दें की इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की गयी है और आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए 1 दिन अतिरिक्त दिया जायेगा| अगर आप भी इस कोर्स को पूरा करने के लिए दाखिला लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पर लगातार visit करते रहें ताकि आवेदन की प्रक्रिया शुरू होते हीं सबसे पहले आपको पता चले और आप जल्द से जल्द आवेदन कर सकेंगे|

UP deled admission 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर class प्रारंभ होने तक की पूरी प्रक्रिया के लिए विभाग द्वारा क्रमवार तिथियों की घोषणा की गयी है जो निम्नलिखित है| इसे पढ़कर आप समय समय पर होनेवाले कार्यो के बारे में जानेंगे और आवश्यकतानुसार अपना कार्य को पूरा करेंगे| आइये बिना देरी किये हुए जानने का प्रयास करते हैं –

कार्यक्रमतिथि
आवेदन प्रारंभ18 सितंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि(विस्तारित)22 अक्टूबर 2024 शाम 6:00 बजे तक
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि23अक्टूबर 2024
फॉर्म पुनः प्रिंट करने की अंतिम तिथि25 अक्टूबर 2024
मेरिट सूची (पहला राउंड)जल्द उपलब्ध होगी
काउंसलिंग (पहला राउंड)जल्द उपलब्ध होगी
प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि1जल्द उपलब्ध होगी
मेरिट सूची (दूसरा राउंड)जल्द उपलब्ध होगी
प्रशिक्षण प्रारंभजल्द उपलब्ध होगी

इस प्रकार आपने देखा की UP deled admission 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 18 सितम्बर से शुरू होकर 9 अक्टूबर तक चलेगी और पूरी प्रक्रिया 1 दिसम्बर तक समाप्त होकर 12 दिसम्बर से प्रसिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी|

UP deled admission 2024: Short Details Of Notification

Examination Regulation Authority UP, PNP Prayagraj के द्वारा डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन करायी जाने वाली ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है| आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की UP deled admission 2024 के लिए आवेदन शुल्क की भी जरूरत पड़ती है जिसके लिए candidate को ऑनलाइन ही भुगतान करना पड़ेगा| इसके लिए आवेदन वही candidate कर सकते हैं जो ग्रेजुएशन पास हैं एवं उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक एवं 35 वर्ष से कम हो, इसके लिए आयु में छुट की भी व्यवस्था की गयी है जो UP deled admission 2024 नियम के अनुसार दी जाएगी|

इस एडमिशन से जूरी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में शोर्ट डिटेल्स निचे टेबल में दिया गया है जिसे पढ़कर आप इस एडमिशन से जूरी महत्वपूर्ण जान्कारियरों के बारे में सुचना प्राप्त करेंगे| तो आइये बिना देरी किये हुए जानते हैं –

विवरणशुल्क/आयु/योग्यता
प्रवेश शुल्क (संभावित)
सामान्य / ओबीसी₹500/-
एससी / एसटी₹300/-
पीएच (दिव्यांग)₹100/-
आयु सीमा
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष
UP DELED योग्यता 2024
पाठ्यक्रमUP DELED (2 वर्ष BTC)
शैक्षिक योग्यताकिसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री
न्यूनतम अंक (सामान्य)कम से कम 50% अंक
न्यूनतम अंक (एससी / एसटी)कम से कम 45% अंक

आपने देखा की UP deled admission 2024 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य candidate के लिए 500 रूपये है वही SC/ST candidate के लिए छुट का प्रावधान किया गया है साथ हीं शैक्षणिक योग्यता में भी candidate को 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है वही SC/ST candidate candidate के लिए 45% अंक निर्धारित की गयी | आइये अब इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में समझते हैं|

UP deled admission 2024: How to Apply

जो-जो छात्र/छात्राएं इस एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु इच्छुक हैं वो सभी छात्र दिनांक 18 सितम्बर 2024 से इसके आधिकारिक website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं | यहाँ अब हम बात करेंगे UP deled admission 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में| candidate इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व के बार ऑफिसियल notification अवस्य पढ़ें ताकि ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नही करना पड़े| तो आइये बिना देरी किये हुए हमलोग UP deled admission 2024 के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानते है-

UP deled admission 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • candidate सर्वप्रथम इस एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु इस पोस्ट के निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ|
  • महत्वपूर्ण links में जाने के बाद ऑनलाइन apply के सामने click here पर click करें
  • इसके बाद अधिकारिक website खुलने पर उपर्युक्त मांगी गयी डाटा को भरकर अपना फॉर्म भरें|
  • इसके बाद सेव and प्रीव्यू करें और भरे गये डाटा का पुनः मिलान करें|
  • मिलान करने के बाद अपने फॉर्म को सबमिट करें|
  • सबमिट करने के बाद उपर्युक्त payment का ऑनलाइन भुगतान करें|
  • इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट अवस्य निकाल लें |

इस प्रकार आप UP deled admission 2024 के लिए आप अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं|

UP deled admission 2024: Important Links

Apply OnlineAPPLY ONLINE
View NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarWhatsApp I Telegram
Go to Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment