Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024: Apply Online, Check Here How to apply through Official Website

Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024: अगर आप भी 10 वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप आपके लिए बिहार विधान परिषद भर्ती के द्वारा बम्पर भर्ती लायी गयी है| अगर आप सरकारी जॉब करने के लिए इच्छुक हैं तो आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन इसके अधिकारिक website के माध्यम से 18 सितम्बर से कर सकते है| और आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इसके लिए सैलेरी 18 हजार रूपये प्रति महीने से लेकर लगभग 60 हजार रूपये प्रति महीने दी जाती है| Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 से जूरी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु इसआर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें|

इस आर्टिकल में हम Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 से जूरी महत्वपूर्ण बातों को जानेंगे और साथ में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे और कहाँ से करना हैं उसके बारे में बात करेंगे| अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो आपको कहीं नही जाना है और इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहना है क्यूंकि इस आर्टिकल के अंत में हम Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 के लिए महत्वपूर्ण links को प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट इसके अधिकारी website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| आइये बिना देरी किये हम आपको Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 से जुड़ी सुचना बताने का प्रयास करते हैं-

Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024: आवेदन कब शुरू होगी

हम आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस भर्ती के लिए परिषद् के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया इसी वर्ष के मार्च महीने में शुरू की गयी थी और अप्रैल महीने तक ली गयी थी परंतु इस Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 के लिए पुनः आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिससे छूटे हुए candidate आवेदन कर पाएंगे और आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की यह केवल कुछ दिनों के लिए शुरू की जाएगी एवं उसके बाद लिंक को निष्क्रिय कर दिया जायेगा| यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके अधिकारिक website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 सितम्बर 2024 से लेकर 27 सितम्बर के बीच कर सकते हैं|

इवेंट्समहत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू18 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि6 अप्रैल 2024
पुनः ऑनलाइन आवेदन शुरू18 सितंबर 2024
पुनः ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि27 सितंबर 2024
एडमिट कार्ड तिथिजल्द ही अपडेट की जाएगी

यहाँ आपने देखा की इस Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 के लिए पुनः ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितम्बर से शुरू की जाएगी एवं इसके बाद हीं candidate ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे| आप भी अगर दशवीं पास और 18 वर्ष के हो चुके है एवं सरकारी नौकरी में दिलचस्पी रखते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| आगे अब हम Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 से जूरी जानकारियों को हासिल करेंगे एवं आप जानने के लिए उत्साहित हैं तो आगे पढ़ सकते हैं|

Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024: A Short Details of Notification

बिहार विधान परिषद् भर्ती ने बिहार के दशवीं पास युवाओं के लिए बहुत हीं बड़ी खुशखबरी लेकर आई है| जी हाँ! बिलकुल सही सुना आपने | परिषद् के द्वारा दशवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए भर्ती लेकर आई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 सितम्बर से शुरू के जाएगी एवं ऑफिसियल website का links active की जाएगी| इच्छुक candidate इस तिथि के बाद आवेदन कर सकते हैं| candidate इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इसके ऑफिसियल notification को अवश्य पढ़ लें एवं उस पर दिए गये Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 निर्देश के अनुसार ही अपना फॉर्म भरें| यहाँ इससे जुड़ी जरूरी जानकरी दी गयी है-

पोस्ट का नामपदों की संख्याआवश्यक शैक्षणिक योग्यता
कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी)5 पद10वीं पास या समकक्ष, अंग्रेजी और हिंदी भाषा का ज्ञान, साइकिल चलाने का ज्ञान
कार्यालय परिचारी (द्वारपाल)3 पद10वीं पास या समकक्ष, अंग्रेजी और हिंदी भाषा का ज्ञान, साइकिल चलाने का ज्ञान
कार्यालय परिचारी (सफाई कर्मचारी)18 पद10वीं पास या समकक्ष, अंग्रेजी और हिंदी भाषा का ज्ञान, साइकिल चलाने का ज्ञान

आपने जाना की इस भर्ती के लिए परिषद् के द्वारा 3 पद के लिए vacancy का उजागर किया गया है जो कार्यालय परिचारी (रात्रि प्रहरी),कार्यालय परिचारी (द्वारपाल) और कार्यालय परिचारी (सफाई कर्मचारी) के पद हैं और जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता काम से काम 10 वीं पास राखी गयी है| इसके साथ ही candidate को Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 के लिए चयन होने हेतु हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है एवं साइकिल चलाना भी आना चाहिए| आइये अब Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क के बारे में बात कर लेते हैं|

भर्ती परिषद् द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कास्ट के अनुसार रखी गयी है जो निम्नलिखित है-

  • सामान्य / ओबीसी: ₹ 300 /-
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला: ₹ 150 /-

आइये अब इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं जिसे पढ़कर आप आसानी से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दे पाएंगे|

Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024: How to Apply

जैसा के आपने उपर देख ही लिया की candidate इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| यहाँ अब हम जानेंगे की candidate ऑनलाइन apply कहा से और कैसे करेंगे? हम आपको बता दें candidate इस Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 के लिए केवल और केवल ऑनलाइन आवेदन लीं जाएगी जिसके लिए लिंक को 18 सितम्बर से सक्रीय किया जायेगा तथा candidate लिंक के सक्रीय होने के बाद हीं आवेदन कर पाएंगे| आइये बिना देरी किये हुए हमलोग Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को जानते हैं-

  • candidate सर्वप्रथम इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ|
  • महत्वपूर्ण links में जाने के बाद apply ऑनलाइन के सामने click here पर click करें|
  • इसके बाद इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु ऑफिसियल website खुलने का इंतज़ार करें|
  • ऑफिसियल website खुलने के बाद home पेज पर आपको apply का आप्शन मिलेगा जिस पर click करने के बाद एक फॉर्म मिलेगा|
  • इस फॉर्म को आप ध्यानपूर्वक भरें|
  • फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके उपलोड करें|
  • अपलोड करने के बाद सेव and प्रीव्यू करें और भरे गये फॉर्म का एक बर अच्छे से मिलान कर लें एवं त्रुटी मिलने पर उसे ठीक कर लें|
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट करें और payment का ऑनलाइन भुगतान करें|
  • इसके बाद भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें|

इस प्रकार आप अपना Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024 के लिए आवेदन दे सकते है एवं इस क्षेत्र में सरकारी नौकरी पा सकते हैं|

Bihar Vidhan Prisad Karyalay parichari bharti 2024: Important Links
Apply Online02/2024  ||  03/2024
View NotificationClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment