Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024(live): Check Result, Official link is active: How to Chek

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024: बिहार के वैसे छात्र/छात्राएं जो inter पास करने के बाद ग्रेजुएशन के साथ-साथ B.Ed. भी करने के लिए Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test 2024 में सामिल हुए थे और परिणाम जारी होने का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे, तो वैसे छात्र/छात्राओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है| Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, BBABU Muzaffarpur के द्वारा इस परीक्षा का Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 घोषित कर दिया गया है| इच्छुक कैंडिडेट इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं|

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, BBABU Muzaffarpur के द्वारा इस Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test (CET) BA-B.Ed. ,BSc-B.Ed. 2024  को दिनांक 29/09/2024 को लिया गया था और दिनांक 02/10/2024 को इस परीक्षा का Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 घोषित किया गया है| इच्छुक उम्मीदवार को अब काउन्सलिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा जो विभाग द्वारा जल्द ही निश्चित किया जायेगा| इस आर्टिकल में हम Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी को हासिल करने का प्रयास करेंगे और अंत में महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जिससे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं|

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024: कब होगी जारी

जैसा की आपने उपर जाना ही की विभाग द्वारा इस Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 को जारी कर दिया गया है| इच्छुक उम्मीदवार इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 को चेक कर सकते हैं | यदि आप इस परीक्षा में सामिल हुए हैं तथा रिजल्ट चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 को चेक करने की क्रमानुसार प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे जिसे फॉलो करके आप अपना रिजल्ट असानिपुर्वक चेक कर सकते हैं |

इसे भी जाने- NABARD Office Attendant Recruitment 2024: Apply Online form for Group C post through Official website: How to apply online

घटनातिथि
आवेदन शुरू02/09/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि16/09/2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि16/09/2024
विलंब शुल्क के साथ आवेदन और सुधार17-20 सितंबर 2024
परीक्षा तिथि29/09/2024
प्रवेश पत्र उपलब्ध24/09/2024
परिणाम घोषित02/10/2024
काउंसलिंगनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

यहाँ आपने जाना की इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब से कब तक चली थी और परीक्षा कब लिया गया था ? विभाग द्वारा इस परीक्षा को दिनांक 29 सितम्बर 2024 को लिया गया था और इसके लिए प्रवेश पत्र दिनांक 24 सितम्बर 2024 को जारी किया गया था जिसे पास में लेकर ही कैंडिडेट परीक्षा हॉल में प्रवेश किये होंगे | विभाग द्वारा इस Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 को दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया गया है और ऑफिसियल लिंक को भी एक्टिव कर दिया गया है| आप अपना Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं|

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test 2024: Short Details of notification

BRA Bihar 4 Year BEd CET Admission 2024 के लिए BBABU Muzaffarpur के द्वारा एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाता है जिसके लिए notification जारी किया गया था| हाल ही में विश्विद्यालय द्वारा परीक्षा का आयोजन भी किया गया था, और Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 भी दिनांक 02 अक्टूबर 2024 भी जारी कर दिया गया है| हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस टेस्ट के बाद चयनित छात्र/छात्रों का नामांकन BA+B.ED और BSc.+ B.ED course एक साथ ही करने के लिए होगा और इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष की होगी| इसके लिए बिहार के 4 कॉलेजों में कुल 400 सीटें उपलब्ध करायी गयी हैं|

इसे भी जाने- Rajasthan Safai Kramchari Bharti 2024: Apply Online, बिना शैक्षणिक योग्यता के पायें सरकारी नौकरी और पायें 20 हजार रूपये महीने तक की सैलरी

विवरणजानकारी
आवेदन शुल्कसामान्य: ₹1000/-
ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: ₹750/-
एससी / एसटी: ₹500/-
शुल्क भुगतान: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई-चालान से
पाठ्यक्रम का नामकुल सीटें
बी.ए. बीएड400
बी.एससी. बीएड400
विश्वविद्यालय का नामकॉलेज का नाम
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुरबैद्यनाथ शुक्ल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली
बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुजफ्फरपुर
माता सीता सुन्दर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी
शहीद प्रमोद बी.एड. कॉलेज, मुजफ्फरपुर
परीक्षा केंद्रसिर्फ मुजफ्फरपुर
कोर्स फीस75 हजार प्रति वर्ष

यहाँ आपने इस कोर्स और परीक्षा और Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकरी को हासिल किया| आपने जाना कि इस परीक्षा में सामिल होने के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है और कोर्स करने के लिए कोर्स फी भी जो एडमिशन के पश्चात कॉलेज में लिया जायेगा| साथ में यह भी जाना की इस कोर्स के लिए बिहार में कुल 4 कॉलेज ही निश्चित की गयी है जिसमें कुल 400 सीटें आर्ट stream और 400 सीटें science स्ट्रीम के लिए उपलब्ध करायी गयी है| और इस एंट्रेस परीक्षा के लिए सिर्फ मुजफ्फरपुर ही सेंटर निर्धारित की गयी थी|

इसे भी जानें- SSC GD Recruitments 2024: Apply Online, Check Here How to apply: GD Examination 2025

Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024: How to check

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, BBABU Muzaffarpur के द्वारा इस Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 को जारी कर दिया गया है| कैंडिडेट दिनांक 02 अक्टूबर 2024 से इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं| इस Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 को आप दो तरह से देख सकते हैं| पहला जो की पीडीऍफ़ के रूप में प्रकाशित किया गया है उसे डाउनलोड करके देख सकते है और दूसरा इसके अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना यूजर id और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉग इन करके देख सकते हैं| Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 को दोनों तरीके से चेक करने की प्रक्रिया निचे दी गयी है-

  1. कैंडिडेट सर्वप्रथम इस Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 को चेक करने हेतु इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण लिंक में जाएँ|
  2. वहां चेक रिजल्ट के सामने पीडीऍफ़ और लॉग इन लिखा होगा,पीडीऍफ़ पर क्लिक करके आप अपना Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 पीडीऍफ़ डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं|
  3. और लॉग इन पर क्लिक करने के पश्चात अधिकारिक वेबसाइट खुलेगा| यह लॉग इन पेज होगा|
  4. अपना यूजर id ओर पासवर्ड डालकर लॉग इन करें|
  5. लॉग इन करने के पश्चात रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करके अपना Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 चेक कर सकते हैं|

इस प्रकार आप अपना Bihar 4 year Int. B.Ed. Entrance Test result 2024 चेक कर सकते है और आगे की काउन्सलिंग की प्रक्रिया के लिए तैयारी कर सकते हैं|

Check Result PDF ! Login
View NotificationClick Here
View GuidelineClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें | धन्यवाद ,,

और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे home पेज पर जाये |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment