BPSC 70th Recruitments 2024: Apply Online, Exam Date released on official website: How to Apply

BPSC 70th Recruitments 2024: वैसे छात्र/छात्राएं जो में डिप्टी कलेक्टर, DSP, SDO,CO इत्यादि के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं और इसके लिए मेहनत और लगन से पढाई कर रहे हैं तो उन सभी छत्र/छात्राओं के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने लायी गयी है| बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा BPSC 70th Recruitments 2024 के लिए परीक्षा सुचना जारी कर दी है| हम आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन बिहार लोक सेवा कैलंडर के अनुसार 30 सितम्बर 2024 को ही किया जाना चाहिए परंतु इसे अपरिहार्य कारणों से 13 December 2024 को संभावित की गयी है| आइये BPSC 70th Recruitments 2024 से जुड़ी जानकारी को जानते है-

यदि आप इस भर्ती के लिए इच्छुक है और BPSC 70th Recruitments 2024 के प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ इस भर्ती के लिए आयोग द्वारा जल्द ही ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसके लिए notification जारी किया जायेगा एवं आप इसके अधिकारिक website के माध्यम से BPSC 70th Recruitments 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| इस आर्टिकल में हम इस BPSC 70th Recruitments 2024 से जूरी सभी जानकारी को हासिल करेंगे और आप इसके बारे में जानने हेतु इच्छुक है तो इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें|

BPSC 70th Recruitments 2024: कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

जैसा की आप सभी ने जाना की इस भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि नवम्बर माह के दुसरे सप्ताह में संभावित बताई जा रही है जिसके लिए 28 सितंबर 2024 से BPSC 70th Recruitments 2024 के प्रेलिम्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा| हम आपको बता दें की इस BPSC 70th Recruitments 2024 के लिए केवल और केवल ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा और candidate इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही करेंगे| आवेदन करने की ऑफलाइन व्यवस्था नही की गयी है|

आपने उपर देखा की इस बिहार में डिप्टी कलेक्टर, DSP, SDO,CO के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा 2024 की तिथि को संभावित किया गया है और इसके सम्बन्ध में विस्तृत विज्ञापन को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया जा चुका है । इस BPSC 70th Recruitments 2024 के लिए 28 सितंबर से ही ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी | आइये अब इस भर्ती से जूरी महत्वपूर्ण बातों को जानते है जिनमे हम जानेंगे की इस भर्ती के लिए candidate की क्या योग्यता होने चाहिए, कितने पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ली जाएगी और candidate कहाँ और कैसे आवेदन करेंगे? इत्यादी के बारे में|

BPSC 70th Recruitments 2024: Short Details Of Notification

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार में डिप्टी कलेक्टर, DSP, SDO,CO इत्यादि पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है| इसके लिए BPSC 70th Recruitments 2024 का विज्ञापन विभाग द्वारा जारी किया जा चुका है और प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी| हम आपकी जानकारी के लिए बता दु की इस बार 70 वें भर्ती के लिए 1900 से भी अधिक रिक्ति पदों की घोषणा की गयी है जिसके तहत डिप्टी कलेक्टर, DSP, SDO,CO इत्यादि पद होंगे| इसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चहिये|

इसे भी जानें- RRB RPF exam date 2024: View Here, When will be exam held by RRB, Admit Card will be released soon

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामBPSC 70वीं कंबाइंड परीक्षा
कुल पदों की संख्या1957 (BPSC के इतिहास में सबसे बड़ी भर्ती)
आवेदन करने की समयावधि28 सितंबर 2024 से 4 November 2024 तक
बदलावतीन गलत उत्तर पर एक सही उत्तर का अंक काटा जाएगा (पहले चार गलत उत्तर पर)
शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास
आयु सीमा (न्यूनतम)20 से 22 वर्ष
आयु सीमा (अधिकतम)सामान्य वर्ग: 37 वर्ष, BC/EBC: 40 वर्ष, SC/ST: 42 वर्ष
आवेदन शुल्क (सामान्य वर्ग)600 रुपए
आवेदन शुल्क (SC/ST/महिलाएं/दिव्यांग)150 रुपए
अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों का शुल्क600 रुपए
आवेदन करने की अवधि जल्द जारी होगी, BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ध्यान दें

यहाँ आपने देखा की इस बार BPSC 70th Recruitments 2024 के लिए प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है, जहाँ पहले 4 गलत प्रश्नों पर एक अतिरिक्त नंबर काटे जाते थे वही इस बार से केवल 3 प्रश्न गलत होने पर ही 1 नंबर काट लिए जायेंगे| इस प्रारभिक परीक्षा के लिए केवल बहुवाकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं और परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही लिया जाता है | प्रारंभिक परीक्षा में चयनित candidate का फिर मुख्य परीक्षा लिया जाता है जो प्रश्नोत्तर पर आधारित answer राइटिंग लिखित परीक्षा होती है| इसके बाद चयनित candidate को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है|

BPSC 70th Recruitments 2024: How to Apply Online

अगर आप बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गयी BPSC 70th Recruitments 2024 भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते है तो आप इसके विज्ञापन जारी होने के बाद अधिकारिक website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| विभाग द्वारा इस विज्ञापन को जारी किया जा चुका है और आवेदन की प्रक्रिया शुरू 28 सितंबर से शुरू है| आइये जानते है इस BPSC 70th Recruitments 2024 भर्ती के लिए आवेदन कैसे देना है?

इस भी जानें – Bihar Police Constable Answer Key 2024: View Here, How to view Answer key: Check here All details

  • candidate सर्वप्रथम इस भर्ती के लिए आवेदन देने हेतु इस आर्टिकल के सबसे निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ|
  • इसके बाद महत्वपूर्ण links में apply ऑनलाइन के सामने click here पर click करें|
  • click करने के बाद अधिकारी website खुलने की प्रतीक्षा करें|
  • अधिकारिक website खुलने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अपना मोबाइल नंबर,ईमेल id एवं अन्य जानकारी देकर पूरा करें और id और पासवर्ड बनाएं|
  • इस प्रक्रिया से बाद आप अपना यूजर id और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉग इन करें|
  • लॉग इन करने के बाद अपना पर्सनल डिटेल्स,शैक्षणिक योग्यता, documents अपलोड, हस्ताक्षर अपलोड एवं live फोटो अपलोड करें|(लॉग इन करने के पश्चात आपको इस सभी प्रक्रिया के लिए मात्र 15 मिनट दिया जायेगा और आपको इसी समय अन्तराल में सभी जानकारी भरनी है| ऐसा नही करने पर समय समाप्त होने पर आपके द्वारा ददे गयी जानकारी स्वतः हट जाएगी और आपको पुनः इस प्रक्रिया को दुहराना होगा| अतः आप समय के अन्दर ही अपना फॉर्म सबमिट करें|)
  • इसके बाद अपना अआवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें|
  • अंत में भरे गये आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकालकर रख लें|

इस प्रकार आप BPSC 70th Recruitments 2024 भर्ती के लिए आवेदन दे सकते है और प्रारंभिक परीक्षा में सामिल हो सकते हैं|

BPSC 70th Recruitments 2024: Important Links

Apply OnlineClick here
Download NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarWhatsApp I Telegram
Go to Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment