IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024: Hall ticket released on official website: Download Admit Card, How to download

IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024: Institute Of Banking Personal Selection (IBPS) के द्वारा IBPS Probationary Officer / Management Trainee XIV Recruitment 2024 के प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दी गयी हैं | हम आपकी जानकारी के लिए बता दें इस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024 को विभाग द्वारा इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है और ऑफिसियल लिंक को भी एक्टिव कर दिया गया है| इच्छुक कैंडिडेट इस विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस प्रेलिम्स परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|

इस IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024 को विभाग द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया गया है और इच्छुक कैंडिडेट इस एडमिट कार्ड को दिनांक 20 अक्टूबर 2024 तक डाउनलोड कर सकते हैं| इसके बाद एडमिट कार्ड के डाउनलोड करने के ऑफिसियल लिंक को निष्क्रिय कर दिया जायेगा| अतः जो भी छात्र/छात्राएं इस भर्ती के लिए आवेदन दिए हैं वो अपना IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024 को इसी समयांतराल के बीच डाउनलोड कर लें| हम आपको बता दें की इस IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024 को केवल और केवल ऑनलाइन ही जारी किया गया है और कैंडिडेट इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवाएंगे|

IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024: कब होगी परीक्षा

जैसा की आपने जाना की Institute Of Banking Personal Selection (IBPS) के द्वारा इस IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024 को जारी कर दिया गया है| इस एडमिट को कैंडिडेट दिनांक 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक ही डाउनलोड कर पाएंगे| इससे आप पता लगा सकते है की इस इस प्रीलिम्स परीक्षा को जल्द ही लिया जायेगा| आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस IBPS Probationary Officer / Management Trainee XIV Recruitment 2024 के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन दिनांक 19 और 20 अक्टूबर 2024 को निर्धारित किया गया है| वहीँ मेंस परीक्षा का आयोजन नवम्बर 2024 में निर्धारित किया गया है|

इसे भी जानें Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024: Apply Online through official website for TES 52 batch: How to apply

परीक्षा का नामIBPS PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर)
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि11 अक्टूबर 2024
परीक्षा तिथिअक्टूबर 2024 (मुख्य परीक्षा: नवंबर 2024)
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
परीक्षा की अवधि60 मिनट
प्रश्नों का प्रकारवस्तुनिष्ठ (MCQs)
परीक्षा का माध्यमअंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाएँ

यहाँ आपने इस प्रीलिम्स परीक्षा के आयोजन होने की तिथि के बारे में जाना और यह जाना की इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा के लिए IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024 को जारी कर दिया गया है और परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि 19 और 20 को निर्धारित की गयी है| प्रीलिम्स परीक्षा में चयनित छात्र/छात्रों का मेंस परीक्षा का आयोजन नवम्बर 2024 में किया जायेगा| अगर हम बात करें इस प्रीलिम्स परीक्षा मोड के बारे में तो इस परीक्षा को ऑनलाइन मोड में लिया जायेगा जिसमे वस्तुनिष्ठ (MCQs) प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए कुल 1 घंटे का समय दिया जायेगा| इस परीक्षा को अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा में लिया जायेगा|

IBPS PO 14th Recruitment 2024: Short details of Notification

Institute Of Banking Personal Selection (IBPS) के द्वारा IBPS Probationary Officer / Management Trainee XIV Recruitment 2024 के लिए विज्ञापन को जारी किया गया था और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 01 अगस्त 2024 से लेकर 28 अगस्त 2024 तक लिया गया था | इस भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिए| हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस भर्ती में कुल 4455 रिक्ति पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024 को जारी कर दिया गया है| इस आर्टिकल के अंत में हम आपको महत्वपूर्ण लिंक प्रदान किये हैं जिसके माध्यम से आप अपना एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड कर पाएंगे|

इसे भी जानेंNFL Non Executives Various Post Recruitment 2024: Apply online, How to Apply through official website: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका

भर्ती का नामIBPS PO / मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) 14वीं भर्ती 2024
आवेदन शुल्कसामान्य / ओबीसी : ₹850/-
एससी / एसटी / पीएच : ₹175/-
शुल्क भुगतान का तरीकाऑनलाइन शुल्क मोड: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ई-वॉलेट, कैश कार्ड, आईएमपीएस और ई-चालान
कुल पद4455
उम्र सीमा20-30 वर्ष (01/08/2024 तक)
योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री
बैंक वार रिक्ति विवरण
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)885 पद
केनरा बैंक750 पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)2000 पद
इंडियन ओवरसीज बैंक260 पद
पंजाब नेशनल बैंक200 पद
पंजाब एंड सिंध बैंक360 पद

यहाँ आपने इस भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण चीजों को जाना और यह जाना की भर्ती के लिए आयु सीमा की भी निर्धारण की गयी है जो की न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गयी हैं| इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भी निर्धारण किया गया है जो की सामान्य / ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट के लिए 850 रूपये और एससी / एसटी / पीएच कैंडिडेट के लिए 175 रूपये निर्धारित की गयी है| इस भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि की भी घोषणा की जा चुकी है और प्रीलिम्स परीक्षा के लिए IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024 को विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है| आइये इस एडमिट कार्ड के डाउनलोड करने की प्रक्रिया को जानते हैं|

IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024: How to download

IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024 को इच्छुक कैंडिडेट इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 11 अक्टूबर 2024 से दिनांक 20 अक्टूबर 2024 के बीच डाउनलोड कर सकते हैं| आगे इस IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024 के डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को आसान से शब्दों में बताया गया है जिसे फॉलो करके आप अपना इस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड असानिपुर्वक डाउनलोड कर सकते हैं| आइये बिना देरी किये हुए इस एडमिट कार्ड को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कैसे डाउनलोड करना है उसके बारे जानते है-

इसे भी जानें ITBP Constable Driver Recruitment 2024: Apply online, official link has activated: How to apply, 10वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका

  1. कैंडिडेट सर्वप्रथम इस IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024 को डाउनलोड करने हेतु इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण लिंक में जाएँ |
  2. इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड के सामने क्लिक here पर क्लीक करें|
  3. क्लिक करने के बाद अधिकारी वेबसाइट खुलने की प्रतीक्षा करें|
  4. अधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने लॉग इन पेज खुलेगा|
  5. इस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें|
  6. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड डिस्प्ले होगा| डाउनलोड बटन पर क्लीक करके इसे डाउनलोड करें या सेव करें|
  7. आवश्यकतानुसार इस एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें और परीक्षा हॉल में प्रवेश करने हेतु इसे अपने साथ लें जाएँ|
  8. एडमिट कार्ड पर दिए गये दिशानिर्देश का अनुसरण करके ही कैंडिडेट परीक्षा देने जाएँ|

इसे भी जानेंSSC CPO PET/PST exam admit card 2024(Out): Download hall ticket through official website: How to download

इस प्रकार आप अपना IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024 को डाउनलोड कर सकते हैं|

IBPS PO/MT Prelims Admit card 2024: Important Links

Download Admit CardClick here
Download NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP | FACEBOOK | INSTAGRAM
Go To Official WebsiteClick Here

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें | धन्यवाद ,,

और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे home पेज पर जाये |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment