Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024: Army Recruitment (Join Indian Army) के द्वारा 10+2 Technical Entry TES July 2025 Batch Scheme TES 53 Entry के लिए विज्ञापन को जारी कर दिया गया है| वैसे छात्र/छात्राएं जो इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं वो इस Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 07 अक्टूबर से इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दे सकते हैं| विभाग द्वारा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इच्छुक कैंडिडेट आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल notification को अवश्य पढ़ें|
Army 10+2 Technical Entry Scheme TES 53 Recruitment 2024 के तहत Army TES 52 July 2025 Batch Course करने हेतु कैंडिडेट की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है| इच्छुक कैंडिडेट इस Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के बारे में अधिक जानकरी जैसे syllabus, qualification, age limit, selection procedure इत्यादि के बारे में जानने हेतु विभाग द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल notification को पढ़ें| इस आर्टिकल में हम Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के बारे में महत्वपूर्ण चीजों को संक्षिप्त में जानेंगे और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानेंगे|
Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024: कब होगी भर्ती
जैसा की आपने उपर जाना की इस Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और इस आवेदन को लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को भी सक्रिय कर दिया गया है| इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 05 नवम्बर 2024 तक ली जाएगी, इसके बाद ऑफिसियल लिंक को निष्क्रिय कर दिया जायेगा| अतः इच्छुक कैंडिडेट इस Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अंतिम तिथि से पूर्व ही पूरा कर लें| आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैंडिडेट को चयन करने हेतु SSB Interview निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लिया जायेगा|
महत्वपूर्ण तिथियां | तिथि |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तिथि | 07/10/2024 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 05/11/2024 |
फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि | 05/11/2024 |
एसएसबी इंटरव्यू | निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार |
यहाँ आपने देखा की इस Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जानकारी दी गयी है और आपने यह जाना की इच्छुक कैंडिडेट अपना आवेदन 05 नवम्बर 2024 तक पूरा कर सकते हैं| इसके बाद आवेदन लेने की ऑफिसियल लिंक को निष्क्रिय कर दिया जायेगा| वैसे छात्र/छात्राएं जो इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं वो इस Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के लिए आवेदन कर सकते है और इस भर्ती की प्रक्रिया में सामिल हो सकते हैं| आइसे अब इस भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण जानकरी के बारे में जानते हैं|
Army TES 52 July 2025 Batch Course : Short Details of Notification
Army Recruitment (Join Indian Army) के द्वारा इस Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के लिए विज्ञापन को जारी किया गया है और भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है| हम आपकी जानकरी के लिए बता दें की वैसे छात्र जो इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं और 12th science stream(PCM) से पास है तो उनके लिए यह काफी सुनहरा मौका है| Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के लिए कुल 90 रिक्ति पदों की घोषणा की गयी है, जिस पर भर्ती की प्रक्रिया विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है| आगे इस भर्ती से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी को टेबल में दी गयी है जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं|
विवरण | जानकारी |
---|---|
आवेदन शुल्क | सामान्य / ओबीसी: 0/- एससी / एसटी: 0/- |
पात्रता | जेईई मेन्स 2024 अनिवार्य 10+2 (पीसीएम) में 60% न्यूनतम अंक |
आयु सीमा (01/07/2025 तक) | न्यूनतम: 16 वर्ष 6 माह अधिकतम: 19 वर्ष 6 माह |
कुल पद | 90 पद |
यहाँ उपर आपने इस Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के बारे में महत्वपूर्ण चीजों को जाना और यह जाना की इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अनिवार्य पात्रता जेईई मेन्स 2024 अनिवार्य रखा गया है, अर्थात जो इस जेई मेंस 2024 की परीक्षा पास किये रहेंगे वही इस आवेदन को भर पाएंगे और साथ में 12 वीं की परीक्षा पीसीएम stream से पास होनी चाहिए | हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की आपको आवेदन शुल्क का भुगतान नही करना होगा| आइये अब जानते हैं इस Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के लिए आवेदन को कैसे भरना है उसके बारे में –
Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024: How to apply
Army Recruitment (Join Indian Army) के द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया दिनांक 07 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी है| इच्छुक कैंडिडेट इस Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05 नवम्बर 2024 तक दे सकते है | इस भर्ती के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया को निचे आसान से शब्दों में दिया गया है जिसे फॉलो करके आप असानिपुर्वक अपना आवेदन दे सकते है और आगे क्विक लिंक भी प्रदान की गयी है जहाँ से आप डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं| आइये इस Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं-
इसे भी जानें- SSC CPO PET/PST exam admit card 2024(Out): Download hall ticket through official website: How to download
- सर्वप्रथम इच्छुक कैंडिडेट इस Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के आवेदन करने हेतु विभाग द्वारा जारी की notification को ध्यानपूर्वक पढ़े और समझे, इसका लिंक आपको निचे महत्वपूर्ण लिंक में दिया गया है|
- इसके बाद इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण लिंक में apply ऑनलाइन के सामने क्लिक here पर क्लिक करें और इसके बाद निम्न प्रक्रिया को फोलो करें-
- वेबसाइट पर जाएं: www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं और ‘ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें: अपनी जानकारी ध्यान से भरें और फॉर्म जमा करने से पहले सभी शर्तें और नियम पढ़ें।
- आवेदन में सुधार: ऑनलाइन आवेदन की समाप्ति तिथि तक फॉर्म में गलतियों को सुधारने की अनुमति है। हर बार संपादन के बाद फॉर्म ‘सबमिट’ करें।
- फॉर्म सबमिट करें: सफलतापूर्वक फॉर्म सबमिट करने के बाद, एक पुष्टि संदेश प्राप्त होगा।
- आवेदन प्रिंट करें: आवेदन जमा करने के 30 मिनट बाद रोल नंबर के साथ फॉर्म का प्रिंट लें। इसका एक प्रिंटआउट साक्षात्कार के समय लेकर जाएं।
- दस्तावेज़ साथ लाएं:
- कक्षा 10 और 12 की मूल मार्कशीट और प्रमाण पत्र।
- जेईई मेन्स 2024 का परिणाम।
- आईडी प्रूफ (मूल)।
- फोटो: 20 पासपोर्ट साइज फोटो की स्व-सत्यापित प्रतियां साथ लाएं।
- एक ही आवेदन करें: एक से अधिक आवेदन न करें, अन्यथा आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
इस प्रक्रिया का पालन कर उम्मीदवार सफलतापूर्वक Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army 10+2 TES 53 recruitments 2024: Important Links
Apply Online | Click Here |
View Information Brochure | Click Here |
Join Rojgar Bhandar | TELEGRAM | WHATSAPP | FACEBOOK | INSTAGRAM |
Go To Official Website | Click Here |
सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |