RRB NTPC Recruitment 2024 : Apply Online, Now Live: How to Apply

RRB NTPC Recruitment 2024 : Railway Requirement Board RRB NTPC Recruitment 2024 का notification इसके अधिकारिक website पर जुलाई 2024 के अंतिम तक जारी कर दिया गया है | इस notification में RRB NTPC Recruitment 2024 के सभी जानकारियां उपलब्ध हैं जिसके अंतर्गत RRB NTPC Recruitment 2024स्टार्ट date , Eligibility , Application फीस , age लिमिट, education Qualification इत्यादि के बारे में होंगी | इच्छुक छात्र /छात्राओं से अनुरोध किया जाता है की RRB NTPC Recruitment 2024 के बारे में तुरंत अपडेट रहने के लिए रेगुलर visit करते रहें |notification के रिलीज़ होते ही आपको तुरंत अपडेट मिल जाएगी |

Railway Requirement Board के योजना के अनुसार RRB NTPC Recruitment 2024 के vacancy हजारों की संख्या में आ चुकी है जिसमे कुल 11558 पद के लिए vacancy को प्रकाशित की गयी है | RRB के notification आते ही पद के अनुसार vacancy की सभी जानकारियां आपको तुरंत अपडेट कर दी गयी हैं | Railway Requirement Board RRB NTPC 2024 के तहत जिन पद के लिए vacancy है वो पद निम्न है –

Name of Post RRB NTPC 2024:

  • Accounts Clerk cum Typist
  • Commercial cum Ticket Clerk
  • Junior Clerk cum Typist
  • Trains Clerk
  • Goods Trains Manager
  • Station Master
  • Chief Commercial Cum Ticket Supervisor
  • Junior Account Assistant cum Typist
  • Senior Clerk cum Typist

इसे भी जानें- RRB RPF exam date 2024: View Here, When will be exam held by RRB, Admit Card will be released soon

RRB NTPC Recruitment 2024 : A short Information

ROJGARBHANDAR.COM

Railway Requirement Board
RRB NTPC Recruitment 2024
Important Dates  
Application Begin : 14/09/2024(For Graduate post)
21/09/2024(For Under Graduate Post)
Last Date for Apply Online(Extended) : 20/10/2024(For Graduate post) 20/10/2024(For Under Graduate Post)
Exam Date :  Coming soon
 Admit Card Available :  Coming soon  
Application Fee  
General / OBC / EWS: 500/-
SC / ST / PH /Women Ex SM: 250/-
Pay the Examination Fees  Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode Only.  
RRB NTPC Recruitment 2024:  Vacancy Details Total : 11558 Post  
NAME OF POSTTotal Post
Graduate level post8113
Inter level post(Under graduate post)3445
Total11558
Candidate must read The notification before Apply form RRB NTPC 2024

RRB NTPC Recruitment Notification 2024 :  Age Limit

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC (Non-Technical Popular Categories) के लिए 2024 की भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। RRB NTPC Recruitment 2024 भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा तय की गई है, जो कि निम्नलिखित है:

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
    अर्थात् उम्मीदवार की आयु आवेदन की अंतिम तिथि तक कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष
    इसका मतलब यह है कि उम्मीदवार की आयु आवेदन की अंतिम तिथि तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आयु सीमा में छूट:

रेलवे भर्ती बोर्ड के 2024 के नियमों के अनुसार, आयु सीमा में छूट का लाभ कुछ विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों को प्रदान किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए और यह जानने के लिए कि क्या आप आयु सीमा के अनुसार पात्र हैं, कृपया रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और पूरी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।

इसे भी जानें-RRB ALP Admit Card 2024: View Now, Check Here how to view: Exam Date Released

इस प्रकार, RRB NTPC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट के बारे में अतिरिक्त जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार होगी।

RRB NTPC Recruitment 2024: Education Qualification

RRB NTPC भर्ती 2024: शैक्षणिक योग्यता

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC (Non-Technical Popular Categories) भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है।RRB NTPC Recruitment 2024 भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है:

1. इंटरमीडिएट पद (Undergraduate Posts) के लिए:

जो उम्मीदवार अवर स्नातक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए:

  • इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) उत्तीर्ण: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम अंक: उम्मीदवार को इंटरमीडिएट परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. स्नातक पद (Graduate Posts) के लिए:

जो उम्मीदवार स्नातक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए:

  • स्नातक डिग्री: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए:

अधिक विवरण और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विशिष्ट जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

इस प्रकार,RRB NTPC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना आवश्यक है। पात्रता मानदंडों को सही ढंग से समझने और अन्य आवश्यक जानकारी के लिए, उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

RRB NTPC Recruitment 2024 :आवेदन कैसे करें

Railway Requirement Board द्वारा जारी किया गया RRB NTPC Recruitment 2024 के रिक्ति पद के लिए इच्छुक आवेदक इसमें आवेदन कर सकते है , इसके आवेदन करने हेतु आवेदक निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाएं –

  • RRB NTPC 2024 में आवेदन करने हेतु इच्छुक आवेदक इस पेज के निचे जाये और SOME USEFUL लिंक के निचे दिए गये लिंक APPLY ONLINE के सामने click here पर click करें |
  • इसके बाद इसके website खुलने के बाद सर्वप्रथम इस वेबसाईट पर रजिस्टर करें |
  • उसके बाद लॉग इन करके आवेदक अपना सारा डिटेल फिल करें | अगर आप पहले से इस website पर रजिस्टर किये हुए हैं तो सीधे लॉग इन करें |
  • आवेदक आवेदन करने से पहले इसका ऑफिसियल NOTIFICATION पढ़कर आवश्यक दस्तावेज को तैयार कर लें |
  • आवेदन की अंतिम प्रक्रिया देने से पहले एक बार पुनः जाँच कर लें की सभी INFORMATION आपने सही भरा है या नही |
  • आवेदन की अंतिम प्रक्रिया देने के बाद आवश्यक फीस का भुगतान ऑनलाइन करें |
  • फीस भुगतान करने के बाद एक अपने फॉर्म का एक प्रिंट आउट अवस्य निकल लें |

RRB NTPC Recruitment 2024 : चयन प्रक्रिया

RRB NTPC Recruitment 2024 : Railway Requirement Board के द्वारा इस पद के लिए आवेदक के चयन की प्रक्रिया विभिन्न प्रकार के exam , वेरिफिकेशन ,Assessment इत्यादि के माध्यम से करेंगी जो निम्नलिखित है –

  • Computer Based Test (CBT-01) Phase -01
  • Phase 02(Computer Based Test (CBT-02)
  • Test of Ability and Aptitude
  • Procedure of Document Verification
  • Medical Assessment

RRB NTPC Recruitment 2024 :Some Useful Links

Apply OnlineClick Here
View Last Date Extended Notice(Graduate Level)Click Here
View Notification(12th Level Post)Click Here
View Notification(Graduate Level Post)Click Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |

धन्यवाद ,

और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment