SSC GD Admit card 2025: Live updates, exam dates released by commission: जल्द होगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करे डाउनलोड

SSC GD Admit card 2025: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा SSC GD Constable Recruitment 2024 के लिए कुल 39481 रिक्ति पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन को जारी किया गया और दिनांक 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए गये| इसके बाद आवेदन दिए हुए कैंडिडेट को CBT परीक्षा का इंतज़ार है जिसका SCHEDULE विभाग द्वारा जारी किया गया और इसके लिए विभाग द्वारा SSC GD Admit card 2025 को जारी किया जायेगा| आवेदन दिए हुए कैंडिडेट के लिए यह SSC GD Admit card 2025 बहुत ही महत्वपूर्ण और आवश्यक होता है क्युकी इसके बिना कैंडिडेट को परीक्षा भवन में प्रवेश नही करने दिया जाता है| विभाग द्वारा इस एडमिट कार्ड को ऑनलाइन ही जारी किया जायेगा|

SSC GD Constable Recruitment 2024 के लिए इच्छुक छात्र/छात्रा जो इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दे चुके हैं उनके लिए यह जानना अति आवश्यक होता है की विभाग द्वारा इस SSC GD Admit card 2025 को कैसे और कहाँ जारी किया जायेगा? हम इच्छुक छात्र/छात्राओं को बता दें की विभाग द्वारा इस SSC GD Admit card 2025 को ऑनलाइन ही इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है जो की रीजन के अनुसार जारी किया जाता है,अर्थात प्रत्येक रीजन के लिए इस एडमिट कार्ड को अलग- अलग जारी किया जाता है | इच्छुक कैंडिडेट इस एडमिट कार्ड को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे|

SSC GD Admit card 2025: कब होगी जारी

जैसा की आपने उपर जाना की इस SSC GD Constable Recruitment 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर तक लिया गया है और इच्छुक कैंडिडेट इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिए और उपर्युक्त शुल्क का भुगतान 15 अक्टूबर तक किये हैं| आवेदन दिए हुए कैंडिडेट को अब इसके लिए परीक्षा का इंतज़ार है जिसके लिए परीक्षा की तिथि विभाग द्वारा जनवरी/फरवरी 2025 में निर्धारित की गयी है इसके 4 दिन पूर्व विभाग द्वारा SSC GD Admit card 2025 को जारी की जाएगी और परीक्षा की तिथि और परीक्षा सहर की जानकारी कैंडिडेट को परीक्षा के 15 दिन पूर्व जारी की जाएगी| इस भर्ती से संबधित महत्वपूर्ण तिथि की जानकरी को निचे बताई गयी है-

इसे भी जानें- YIL Apprentice recruitments 2024: Apply online, Official link will active till 21th November: कुल 3883 पद के लिए ऐसे करें आवेदन

घटनातिथि
आवेदन की शुरुआत05/09/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि14/10/2024 (रात 11 बजे तक)
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि15/10/2024
सुधार तिथि05-07 नवंबर 2024
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) तिथिजनवरी / फरवरी 2025
प्रवेश पत्र उपलब्धपरीक्षा से पहले

यहाँ आपने इस SSC GD Constable Recruitment 2024 से संबधित महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जाना और यह जाना की इसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी/फरवरी 2025 में विभाग द्वारा ली जाएगी और साथ ही परीक्षा से पूर्व SSC GD Admit card 2025 को जारी किया जायेगा जिस पर कैंडिडेट के पर्सनल डिटेल के साथ साथ कैंडिडेट का रोल नंबर होता है जिसका कैंडिडेट परीक्षा देने हेतु यूजर id के रूप में उपयोग करते हैं| SSC GD Admit card 2025 पर ही परीक्षा के लिए पासवर्ड भी उपलध होता है जिसका उपयोग परीक्षा पेज को लॉग इन करने हेतु कैंडिडेट द्वारा किया जाता है| भर्ती से समबधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु आगे पढ़ें-

SSC GD Constable Recruitment 2024: Short details of Notification.

SSC GD 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में पूरी हो चुकी है। उम्मीदवारों ने 5 सितंबर 2024 से 14 अक्टूबर 2024 तक SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आवेदन किया। फॉर्म भरने से पहले, उम्मीदवारों ने वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) किया था और आवेदन के दौरान अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड किए थे। ₹100 का आवेदन शुल्क लिया गया, जबकि महिलाओं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और पूर्व सैनिकों के लिए शुल्क में छूट थी। आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को फॉर्म के विवरण की जांच करने और इसका प्रिंटआउट अपने पास रखने की सलाह दी गई थी।

इसे भी जानें- UIIC AO Recruitments 2024: Apply Online for 200 post: official link will active till 5th November: How to apply

विवरणजानकारी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन (समाप्त)
आवेदन वेबसाइटssc.gov.in
आवेदन शुल्क₹100 (महिलाओं, SC/ST, पूर्व सैनिकों के लिए छूट)
फोटो और हस्ताक्षरऑनलाइन फॉर्म में अपलोड अनिवार्य
परीक्षा की भाषाअंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाएँ
परीक्षा चरणकंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), मेडिकल परीक्षा
एडमिट कार्डऑनलाइन उपलब्ध होंगे (SSC की वेबसाइट पर डाउनलोड करें)
पात्रता18-23 वर्ष की आयु, 10वीं पास
संपर्ककिसी समस्या के लिए SSC क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क करें

SSC GD 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उम्मीदवारों ने ssc.gov.in वेबसाइट पर आवेदन किया, जिसमें ₹100 का शुल्क था, हालांकि महिलाओं, SC/ST, और पूर्व सैनिकों के लिए यह निःशुल्क था। फॉर्म भरने के दौरान फोटो और हस्ताक्षर अपलोड अनिवार्य थे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), और मेडिकल परीक्षण के चरण शामिल हैं। उम्मीदवार SSC GD Admit Card 2025 को SSC की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी। पात्रता के लिए उम्मीदवार का 18-23 वर्ष आयु का होना और 10वीं पास होना अनिवार्य है।

SSC GD Admit card 2025: How to Download

SSC GD Admit card 2025 विभाग द्वारा परीक्षा से 4 दिन पहले जारी की जाएगी और परीक्षा सहर और तिथि को विभाग द्वारा परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले जारी की जाती है| आपने उपर जाना ही इस परीक्षा के लिए परीक्षा की तिथि की घोषणा विभाग द्वारा की जा चुकी है जो की जनवरी/फरवरी 2025 में निर्धारित की गयी है उस हिसाब से जनवरी 2025 में SSC GD Admit card 2025 को जारी की जा सकती है| अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन दे चुके हैं तो आप इसके अधिकारक वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहें ताकि आप लेटेस्ट जानकारी से अपडेट रहें | आगे SSC GD Admit card 2025 के डाउनलोड करने की प्रक्रिया दी गयी है-

इसे भी जानें- NICL Assistant Recruitment 2024: Apply Online, Official website will active till 11th November: स्नातक पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका,ऐसे करें आवेदन

  1. महत्वपूर्ण लिंक पर जाएं: सबसे पहले, इस आर्टिकल के नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में जाएं।
  2. अपने रीजन का चयन करें: अपनी रीजनल SSC वेबसाइट के सामने ‘क्लिक यहाँ’ (Click Here) बटन पर क्लिक करें।
  3. वेबसाइट खुलने की प्रतीक्षा करें: अधिकारिक SSC वेबसाइट खुलने का इंतजार करें।
  4. आवश्यक जानकारी भरें: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद मांगी गई जानकारी जैसे पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, आदि को सही-सही भरें।
  5. सबमिट करें: सभी जानकारी भरने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  6. आवेदन स्टेटस देखें: सबमिट करने पर आपका आवेदन स्टेटस दिखाई देगा, जिसमें परीक्षा की तिथि, समय, और स्थान जैसी जानकारी होगी।
  7. SSC GD Admit Card 2025 डाउनलोड करें: इसी पेज पर ‘डाउनलोड SSC GD Admit Card 2025’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  8. प्रिंट आउट लें: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आवश्यकतानुसार इसका प्रिंट आउट निकालें।

इन सभी चरणों को ध्यानपूर्वक पूरा करने के बाद, एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों का पालन करें ताकि परीक्षा के दिन किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

उम्मीदवार राज्य का नामSSC क्षेत्र का नामSSC डाउनलोड लिंक
उत्तर प्रदेश, बिहारSSC केंद्रीय क्षेत्र (CR)जल्द उपलब्ध होगी
राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंडSSC उत्तरी क्षेत्र (NR)जल्द उपलब्ध होगी
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़SSC मध्य प्रदेश क्षेत्र (MPR)जल्द उपलब्ध होगी
पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, अंडमान-निकोबार, सिक्किमSSC पूर्वी क्षेत्र (ER)जल्द उपलब्ध होगी
हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेशSSC उत्तर-पश्चिम उप-क्षेत्र (NWR)जल्द उपलब्ध होगी
कर्नाटक, केरलSSC KKR क्षेत्रजल्द उपलब्ध होगी
असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड, मिज़ोरमSSC उत्तर-पूर्व क्षेत्र (NER)जल्द उपलब्ध होगी
महाराष्ट्र, गुजरात, गोवाSSC पश्चिमी क्षेत्र (WR)जल्द उपलब्ध होगी
आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडुSSC दक्षिणी क्षेत्र (SR)जल्द उपलब्ध होगी
SSC GD NOTIFICATIONClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP | FACEBOOK | INSTAGRAM
Go To Official WebsiteClick Here

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें | धन्यवाद ,,

और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे home पेज पर जाये |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment