UIIC AO Recruitments 2024: Apply Online for 200 post: official link will active till 5th November: How to apply

UIIC AO Recruitments 2024: United India Insurance Company Limited (UIIC) के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सुचना को जारी की गयी है| विभाग द्वारा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और इच्छुक कैंडिडेट इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से UIIC AO Recruitments 2024: के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं| हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह UIIC AO Recruitments 2024 स्नातक पास और B.TECH. वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है| इच्छुक कैंडिडेट विभाग द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल सुचना को पढ़कर और उस पर दी गयी दिशानिर्देश का अनुसरण करके ही अपना ऑनलाइन आवेदन दें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का सामना आपको नही करना पड़े|

United India Insurance Company Limited (UIIC) ने Administrative Officer (Scale I) Generalists, AO Risk Management, AO Finance and Investment, AO Automobile Engineer, AO Chemical Engineers / Mechatronics Engineers, Data Analytics, Legal के रिक्ति पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल notification को जारी की है| इसके तहत UIIC AO Recruitments 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15 अक्टूबर 2024 से अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लिया जा रहा है| यदि आप UIIC AO Recruitments 2024 के लिए इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहें क्युकी अंत में हम आपको क्विक लिंक प्रदान करेंगे जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं|

UIIC AO Recruitments 2024: कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

जैसा की आपने उपर जाना ही की UIIC AO Recruitments 2024 के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया दिनांक 15 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गयी है और हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की इच्छुक कैंडिडेट इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05 नवम्बर 2024 तक ही लिया जायेगा| इसके बाद ऑफिसियल लिंक को निष्क्रिय कर दिया जायेगा| अतः इच्छुक कैंडिडेट इस UIIC AO Recruitments 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि से पूर्व ही पूरा कर लें और उपर्युक्त शुल्क का भुगतान भी अंतिम तिथि से पूर्व ही अवश्य कर लें | इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आगे दी गयी है जिसे आप आसान से शब्दों में समझ सकते हैं|

इसे भी जानें-NICL Assistant Recruitment 2024: Apply Online, Official website will active till 11th November: स्नातक पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका,ऐसे करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियाँतिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि15/10/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि05/11/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि05/11/2024
परीक्षा की तिथि14/12/2024
प्रवेश पत्र उपलब्ध होने की तिथिपरीक्षा से 10 दिन पहले

यहाँ आपने इस UIIC AO Recruitments 2024 से सम्बधित महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जाना और यह जाना की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05 नवम्बर तक ही लिया जायेगा| इच्छुक कैंडिडेट उपर्युक्त शुल्क का भुगतान भी दिंनाक 05 नवम्बर तक ही कर सकते हैं| बात करें इस UIIC AO Recruitments 2024 के लिए परीक्षा के बारे में तो हम आपको बता दें इस भर्ती के परीक्षा का आयोजन दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को जाएगी जिसके लिए कैंडिडेट का प्रवेश पत्र परीक्षा से 10 दिन पूर्व इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी| प्रवेश पत्र पर दिए गये दिशानिर्देश का अनुसरण करके ही कैंडिडेट UIIC AO Recruitments 2024 के लिए परीक्षा देने जाएँ|

UIIC AO Recruitments 2024: Short details of Notification.

UIIC AO Recruitments 2024 में United India Insurance Company (UIIC) ने Administrative Officer (AO) के 200 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती Generalist और Specialist दोनों के लिए है, जिसमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शामिल होंगे जैसे फाइनेंस, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, डेटा एनालिटिक्स आदि। UIIC भारत की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों में से एक है, जो 1500 से अधिक कार्यालयों के नेटवर्क के साथ पूरे देश में फैली हुई है। इस UIIC AO Recruitments 2024 के माध्यम से कंपनी ऊर्जावान और योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रही है जो इसकी तेजी से बढ़ती टीम का हिस्सा बन सकें। यह उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो सरकारी बीमा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

इसे भी जानें-UPPSC Various Post Recruitment 2024: Apply Online, Official website will active till 18 November: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

जानकारीविवरण
पदों की संख्या200 (100 Generalist, 100 Specialist)
विशेषज्ञता के लिए विषयजोखिम प्रबंधन, वित्त और निवेश, ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स, केमिकल/मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियर्स, डेटा एनालिटिक्स, विधि
न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष
आयु सीमा में छूटOBC: 3 वर्ष, SC/ST: 5 वर्ष, PwBD: 10 वर्ष
शैक्षणिक योग्यतास्नातक/स्नातकोत्तर (प्रत्येक विशेषज्ञता के लिए विभिन्न योग्यताएँ)
आवेदन शुल्कसामान्य/OBC: ₹1000 + GST, SC/ST/PwBD: ₹250 + GST
चयन प्रक्रियाऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार
वेतनमान₹50,925 – ₹96,765 + अन्य लाभ
प्रोबेशन अवधि1 वर्ष (प्रसार योग्य)

UIIC AO Recruitments 2024 के तहत United India Insurance Company ने 200 Administrative Officer (AO) पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इसमें 100 पद Generalist और 100 पद Specialist के लिए हैं, जो विभिन्न विषयों जैसे जोखिम प्रबंधन, वित्त, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, डेटा एनालिटिक्स आदि में होंगे। UIIC AO Recruitments 2024 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है, जिसमें OBC, SC/ST और PwBD उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। सफल उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन और अन्य लाभ दिए जाएंगे, साथ ही प्रोबेशन अवधि 1 वर्ष की होगी|

UIIC AO Recruitments 2024: How to apply online

UIIC AO Recruitments 2024 के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है | इच्छुक कैंडिडेट इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15 अक्टूबर से लेकर 05 नवम्बर 2024 तक दे सकते है| यहाँ आगे इस UIIC AO Recruitments 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की क्रमानुसार प्रक्रिया दी गयी है जिसको फॉलो करके आप अपना आवेदन असानिपुर्वक दे सकते हैं| आइये बिना देरी किये हुए इस प्रक्रिया को जानते हैं-

इसे भी जानें- NTPC Jr. Executive Biomass Recruitment 2024: Apply online, B.Sc. Agriculture वाले छात्रों के लिए सुनहरा मौका: ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले, UIIC की आधिकारिक वेबसाइट के Recruitment Section में जाएं। अधिकारिक वेबसाइट का लिंक आपको निचे महत्वपूर्ण लिंक में मिल जाएगी|
  2. वहां, “APPLY ONLINE” के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अब, Click here for New Registration पर क्लिक करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, संपर्क विवरण और ईमेल-आईडी दर्ज करें।
  4. सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे ध्यान से नोट करें।
  5. इसके बाद, UIIC AO Recruitments 2024 के लिए फोटो और हस्ताक्षर को दिए गए निर्देशों के अनुसार अपलोड करें।
  6. अब, बाकी सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें, सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही हैं।
  7. सभी जानकारी भरने के बाद, एक बार फिर से फॉर्म की समीक्षा करें।
  8. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  9. अंत में, आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट अवश्य लें​।

इस प्रकार आप UIIC AO Recruitments 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं और इस भर्ती की प्रक्रिया में सामिल हो सकते हैं|

UIIC AO Recruitments 2024: Important Links
Apply OnlineClick here
View Information BrochureClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP | FACEBOOK | INSTAGRAM
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment