UP PCS pre Exam admit card 2024: Download Now, Admit card will out shortly on Official website: How to Download

UP PCS pre Exam admit card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा ली जानेवाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए शीघ्र ही एडमिट कार्ड किया जायेगा क्यूंकि इस परीक्षा के लिए परीक्षा की तिथि की घोषणा की जा चुकी है| उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी साबित हो सकते है क्युकी ये सभी छात्र UP PCS pre Exam admit card 2024 का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे होंगे एवं परीक्षा शहर जानने हेतु उत्सुक हैं| हम आपकी जानकारी के लिए बता दूँ इस परीक्षा की तिथि 27 अक्टूबर 2024 को निर्धारित की गयी है |

इस UP PCS pre Exam admit card 2024 को download करने के लिए आपको अपनी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता पड़ेगी, इसके बिना आप उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए आप अपना एडमिट कार्ड download नही कर सकते है और परीक्षा में UP PCS pre Exam admit card 2024 के बिना सामिल नही हो सकते है| अतः एडमिट कार्ड download करने से पूर्व इन चीजों को एकत्र कर लें | इस आर्टिकल में हम इस UP PCS pre Exam admit card 2024 से सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारियों को जानने का प्रयाश करेंगे, अतः हमारे साथ अंत तक इस आर्टिकल में बने रहें |

UP PCS pre Exam admit card 2024: कब होगी जारी

यदि आप उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड के जारी होने का इंतज़ार कर रहें है तो ओ वर्तमान में चल रही न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार बता दूँ की इस परीक्षा के लिए UP PCS pre Exam admit card 2024 शीघ्र ही जारी किया जायेगा| इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के 10 दिन पूर्व जारी होने की सम्भावना बताई जा रही है और परीक्षा की तिथि भी अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में निर्धारित की जा चुकी है| अतः आप इस आर्टिकल पर रेगुलर visit करते रहें ताकि हम आपको UP PCS pre Exam admit card 2024 जारी होते ही तुरंत अपडेट कर सकें और आप तुरंत अपना परीक्षा शहर जान सकें |

इसे भी जानें- UP Police Constable Result Date 2024: View Result, Merit List Released on December: How to View

हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की इस उत्तर प्रदेश PCS परीक्षा प्रदेश के अलग-अलग शहरों के केन्द्रों पर निर्धारित की जाएगी एवं यह परीक्षा 2 पालियों में निर्धारित की जायेगी | प्रथम पाली की परीक्षा का समयावधि सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी वहीँ बात करें दूसरी पाली की , तो इसके लिए समयवधि दोपहर के 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित होगी एवं इस परीक्षा के लिए UP PCS pre Exam admit card 2024 जल्द ही जारी किया जायेगा|

UP PCS pre exam 2024: Short Detail of Notification

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा जारी की गयी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा भर्ती 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने में निर्धारित की गयी है| वैसे candidate इस भर्ती के लिए आवेदन दिए हैं और परीक्षा होने का इंतज़ार कर रहें है तो अब इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होनेवाला है क्यूंकि परीक्षा तिथि नजदीक आ चुकी है और परीक्षा में सामिल होने के लिए जल्द UP PCS pre Exam admit card 2024 जारी किया जायेगा | आपको बता दें की यह प्रारंभिक परीक्षा के 2 पेपर होंगे जिनमे से पहला सामान्य अध्ययन पेपर 1 और दूसरा सामान्य अध्ययन पेपर 2 होंगे और दोनों परीक्षा पूरा करने के लिए कुल 4 घंटे का समय रहेगा |

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामयूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024
परीक्षा तिथि27 अक्टूबर 2024
परीक्षा के केंद्रराज्य के विभिन्न केंद्र
परीक्षा की पालियाँसुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से लगभग 10 दिन पहले
पेपरों की संख्या2 पेपर (सामान्य अध्ययन पेपर 1 और सामान्य अध्ययन पेपर 2)
सामान्य अध्ययन पेपर 1150 प्रश्न, 200 अंक
सामान्य अध्ययन पेपर 2100 प्रश्न, 200 अंक
कुल समय4 घंटे
मुख्य परीक्षा के लिए पात्रताकेवल प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे
अधिक जानकारीआयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |

यहाँ आपने देखा की इस सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा भर्ती 2024 के लिए मुख्य परीक्षा में वहीँ candidate योग्य होंगे जो इस प्रारंभिक परीक्षा में पास कर पाएंगे| इस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 2 पेपर देने होंगे जिसमे से पहले पेपर में कुल 150 प्रश्न पूछे जायंगे जो 200 नंबर के होंगे एवं इस द्वितीय पेपर में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जो 200 नंबर के होंगे,अर्थात कुल 400 नंबर की परीक्षा ली जाएगी और इसके लिए जल्द हीं UP PCS pre Exam admit card 2024 विभाग द्वारा जारी की जा सकती है |

इसे भी जानें- UP Police answer key 2024: View Here Answer key And check your marks: How to view

UP PCS pre Exam admit card 2024: How to Download

वैसे छात्र/छात्राएं जो UP PCS pre Exam admit card 2024 download करना चाहते हैं वो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के आधिकारिक website पर जाकर एडमिट कार्ड download कर सकते हैं जो जल्द जारी की जाएगी| अगर आप इसके लिए आवेदन दे चुके हैं और इस प्रारंभिक परीक्षा के लिए तयारी कर रहे है तो आपके लिए इस एडमिट कार्ड का होना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि यह एडमिट कार्ड के बिना आप परीक्षा में सामिल नही हो सकेंगे| UP PCS pre Exam admit card 2024 को कैसे download करना है उसकी प्रक्रिया को जानने हेतु आप आगे पढ़ें क्युकी यह प्रक्रिया आगे दे हुई है-

इसे भी जानें- RRB RPF exam date 2024: View Here, When will be exam held by RRB, Admit Card will be released soon

  • candidate इस UP PCS pre Exam admit card 2024 को download करने के लिए इस आर्टिकल के सबसे निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ|
  • वहां download एडमिट कार्ड के सामने click here पर click करें |
  • क्लीक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जो इसके अधिकारिक website का पेज होगा |
  • इसके खुलने के बाद आपको इसमें कुछ जानकारी भरनी होगी,जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि|
  • इसको भरने के बाद सबमिट पर click करें |
  • click करने के बाद आपका एडमिट कार्ड डिस्प्ले पर दिखाई देगा और आप इसके download कर सकते हैं |
  • एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें जो आको exam देने वक्त परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा|

इस प्रकार आप अपना UP PCS pre Exam admit card 2024 download कर सकते है और अपना परीक्षा केंद्र जान सकते हैं |

UP PCS pre Exam admit card 2024: Important Links
Download Admit CardComing Soon
Download exam CalendarClick Here
Join Rojgar BhandarWhatsApp I Telegram
Go to Official WebsiteClick Here

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें | धन्यवाद ,,

और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे home पेज पर जाये |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment