Western Railway apprentice recruitments 2024: Apply Online, Total Vacancy 5066: How to apply through official website

Western Railway apprentice recruitments 2024: वैसे छात्र/छात्राएं जो इस western railway apprentices भर्ती के लिए आवेदन करने का इंतज़ार कर रहे हैं तो उनके लिए इंतज़ार ख़त्म हो चुका है और railway recruitment cell western railway के द्वारा जारी की गयी विज्ञापन संख्या RRC/WR/03/2024 के तहत इस Western Railway apprentice recruitments 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं| जो भी छात्र/छात्राएं आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो इसके अधिकारिक website के माध्यम से Western Railway apprentice recruitments 2024 के लिए ऑनलाइनआवेदन कर सकते है| विभाग द्वारा सितम्बर के अंतिम सप्ताह से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और लिंक active कर दिया गया है|

यदि आप Western Railway apprentice recruitments 2024 के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो आप इस आर्टिकल में अंत तक हमारे साथ बने रहे बने रहें क्युकी इस आर्टिकल में हम इसी भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारी को हासिल करेंगे | अंत में हम आपको महत्वपूर्ण links प्रदान करेंगे जिस पर क्लीक करके आप डायरेक्ट इस भर्ती के लिए आवेदन के ऑफिसियल website पेज पर जा सकते है और Western Railway apprentice recruitments 2024 आवेदन फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं| विभाग द्वारा इस Western Railway apprentice recruitments 2024 भरी के लिए 23 सितम्बर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है|आइये बिना देरी किये हुए इसके सभी जानकारी को प्राप्त करते है –

Western Railway apprentice recruitments 2024: कब शुरू होगी आवेदन

Railway recruitment cell western railway के द्वारा जारी की गयी Western Railway apprentice recruitments 2024 भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 सितम्बर से शुरू किया जा चुका है जैसा आपने उपर देखा हीं| यदि आप इस apprentice के लिए इच्छुक हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है और अगर आप 10 वीं पास हैं तो आप इसके अधिकारिक website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| इस apprentice भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में आगे दी गयी है जिसे follow करके आप आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और इसके लिए क्विक links भी प्रदान की गयी है जो की आगे है |

इसे भी जानें- CISF Recruitments 2024: Apply Online For the Constable Fire Post: How to apply

घटनातारीख
भर्ती का नामWestern Railway RRC WR Apprentice 2024
आवेदन शुरू होने की तिथि23 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि22 अक्टूबर 2024 (05:00 PM तक)
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि22 अक्टूबर 2024
मेरिट सूची जारी होने की तिथिनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

जैसा की आपने यहाँ देखा की इस Western Railway apprentice recruitments 2024 के लिए आवेदन करने की समयावधि 23 सितम्बर 2024 से 22 अक्टूबर 2024 के शाम तक निर्धारित की गयी है और आवश्यकतानुसार इस तिथि में बढ़ोतरी हो सकती है और नही भी हो सकती है | वहीँ बात करें परीक्षा शुल्क के भुगतान करने की तो इसका भी अंतिम तिथि 22 अक्टूबर हीं निर्धारित किया गया है | इस apprentice के लिए मेरिट सूचि निर्धारिक कार्यक्रम के अनुसार होगी जिसको जानने हेतु आप इस भर्ती के लिए जारी की गयी विज्ञापन सुचना को पढ़ सकते हैं जिसका लिंक महत्वपूर्ण links में उपलब्ध है |

Western Railway apprentice recruitments 2024: Short details of Notification

Railway recruitment cell western railway ने apprentice के लिए भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या RRC/WR/03/2024 जारी किया है जिसके लिए 10 वीं पास छात्र/छात्राएं आवेदन कर सकते है, हम आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की केवल 10 वीं पास छात्र आवेदन नही कर सकते है इसके साथ आपके साथ ITI की डिग्री भी रहना भी जरुरी है जिससे आप रिलेटेड ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं| हम आपको बता दें की इस Western Railway apprentice recruitments 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी निर्धारित की गयी है जो केवल और केवल ऑनलाइन ही लिया जाता है| सभी महिला के लिए यह शुल्क निर्धारित नही गयी है और उनके लिए आवेदन शुल्क 0 रुपया निर्धारित की गयी है |

घटनाविवरण
पोस्ट का नामRRC WR ट्रेड अपरेंटिस
कुल पद5066
योग्यता10वीं कक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण और संबंधित ट्रेड/स्ट्रीम में ITI प्रमाणपत्र
आयु सीमा (22/10/2024 तक)न्यूनतम आयु: 15 वर्ष, अधिकतम आयु: 24 वर्ष
आयु में छूटरेलवे भर्ती सेल के नियमों के अनुसार छूट
आवेदन शुल्कसामान्य / OBC / EWS: ₹100/-
SC / ST / PH: ₹0/-
सभी श्रेणी की महिलाएं: ₹0/-
शुल्क भुगतान का माध्यमई-चालान मोड में नकद या डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से

यहाँ आपने जाना की इस Western Railway apprentice recruitments 2024 के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गयी है जिसमे न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गयी है और इसमें छुट की व्यवस्था रेलवे भर्ती सेल के नियमों के अनुसार की गयी है | अनुसूचित जाती/जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 0 रुपया निर्धारित की गयी है वहीँ बात करें सामान्य/OBC/EWS वर्गों की,तो इनके लिए यह आवेदन शुल्क 100 रुपया निर्धारित की गयी है | यहाँ आगे इसके Division / Cluster के अनुसार पद की संख्या दी गयी है जिसे देखकर आप अपना फॉर्म भर सकते है-

डिवीजन / क्लस्टर का नामकुल पद
BCT Division971
BRC Division599
ADI Division923
RTM Division558
RJT Division238
BVP Division255
PL W/Shop634
MX W/Shop125
BVP W/Shop143
DHD W/Shop415
PRTN W/Shop86
SBI Engg W/Shop60
SBI Signal W/Shop25
Head Quarter Office34
कुल योग5066

Western Railway apprentice recruitments 2024: How to Apply Online

जो भी छात्र/छात्राएं इस Western Railway apprentice recruitments 2024 के लिए आवेदन देना चाहते वो इसके अधिकारिक website के माध्यम से दिनांक 23/09/2024 से आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको निचे दी गयी प्रक्रिया से गुजरना होगा | इस apprentice के लिए अधिकारिक website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है उसके क्रमानुसार (step by step) प्रक्रिया निचे दी गयी है जिसे follow करके आप आसानी से अपना फॉर्म भर सकते हैं |

इसे भी जानें-RRB NTPC Recruitment 2024 : Apply Online, Now Live: How to Apply

  1. आवेदन की शुरुआत: आवेदकों को www.rrc-wr.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा,जिसका लिंक निचे महत्वपूर्ण links में उपलब्ध है। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
  2. व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें: आवेदकों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, ट्रेड, आधार नंबर, मार्क्स/CGPA, डिवीजन/वर्कशॉप की प्राथमिकता आदि सावधानीपूर्वक भरनी होगी, क्योंकि कंप्यूटराइज्ड मेरिट सूची इसी जानकारी के आधार पर तैयार की जाएगी।
  3. आधार कार्ड की आवश्यकता: पंजीकरण के समय, आवेदकों को 12-अंकीय आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वे 28-अंकीय आधार पंजीकरण आईडी दर्ज कर सकते हैं।
  4. नाम और अन्य विवरण की सटीकता: आवेदक का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि मैट्रिकुलेशन या समकक्ष प्रमाण पत्र से मेल खाना चाहिए। कोई भी असमानता पाए जाने पर दस्तावेज़ सत्यापन के समय आवेदक को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
  5. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी: आवेदक को एक सक्रिय मोबाइल नंबर और वैध ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी, जो चयन प्रक्रिया के दौरान सक्रिय रहेगी। चयनित आवेदकों को महत्वपूर्ण संदेश वेबसाइट, ईमेल या एसएमएस द्वारा भेजे जाएंगे।
  6. डिवीजन/वर्कशॉप का चुनाव: आवेदक केवल एक डिवीजन/वर्कशॉप का चुनाव कर सकते हैं, और यह विकल्प अंतिम और बाध्यकारी होगा। आवेदक को ट्रेड-वार रिक्तियों की जांच कर लेनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि जिस डिवीजन/वर्कशॉप में वे आवेदन कर रहे हैं, वहाँ उनकी योग्यता के अनुसार रिक्तियां हों।
  7. आईटीआई की योग्यता: यदि आवेदक के पास एक से अधिक ट्रेड में आईटीआई योग्यता है, तो वे विभिन्न संबंधित ट्रेडों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं।
  8. आवेदन प्रिंटआउट: ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें, जिसे आवश्यकता पड़ने पर रेलवे प्रशासन को दिखाना होगा।
  9. दस्तावेज़ सत्यापन: आवेदकों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र (Annexure G) जमा करने के लिए संबंधित डिवीजन/वर्कशॉप में रिपोर्ट करना होगा।
  10. EWS प्रमाणपत्र: जो आवेदक EWS कोटा के तहत आवेदन कर रहे हैं, उन्हें अपने EWS प्रमाणपत्र को अपलोड करना होगा।

note- ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विभाग द्वारा जारी की notification को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ लें और अतिरिक्त जानकारी और निर्देश को follow करके ही अपना आवेदन दें|

Western Railway apprentice recruitments 2024: Important Links
Apply OnlineApply Online
Download NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

सभी आवेदकों को सलाह दिया जाता है की आवेदन के शुरू होते ही जल्द ही अपना आवेदन पूरा कर लें ,अंतिम तिथि का इंतजार नही करें |
धन्यवाद ,
और अन्य चीज की जानकारी के लिए हमारा home पेज पर जाएँ |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment