BPSC TRE 3.0 result 2024 Out: Check results, official link is active: लाखों युवाओं का इंतज़ार हुआ खत्म, ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

BPSC TRE 3.0 result 2024: Bihar Public Service Commission के द्वारा लिया गयी बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कुल 87,074 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए BPSC TRE 3.0 परीक्षा का परिणाम जारी होने ही वाली है और कभी भी जारी हो सकती है| इस परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवार BPSC TRE 3.0 result 2024 के जारी होने का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं जो की ख़त्म होने की अंतिम घरी पर है | वैसे छत्र/छात्राएं जो इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामिल हुए हैं वो अपना BPSC TRE 3.0 result 2024 BPSC के अधिकारिक website पर जाकर देख सकते हैं|

हम आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Bihar Public Service Commission के द्वारा ली गयी प्राथमिक शिक्षक, मध्य विद्यालय शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के रिक्ति पदों पर भर्ती के लिए BPSC TRE 3.0 परीक्षा वर्ष 2024 के जुलाई महीने में ली गयी है जिसकी उत्तर कुंजी commission के अधिकारिक website पर उपलब्ध करायी गयी| विभाग द्वारा अब BPSC TRE 3.0 result 2024 के जारी करने की बारी है जो की जल्द ही जारी की जा सकती हैं| इस आर्टिकल के माध्यम से हम BPSC TRE 3.0 result 2024 से जुड़ी सभी लेटेस्ट जानकारी को हासिल करेंगे, अतः आर्टिकल में अंत तक बने रहें|

BPSC TRE 3.0 result 2024: कब होगी जारी

जैसा की आपने जाना ही की विभाग द्वारा इस BPSC TRE 3.0 परीक्षा का परिणाम जारी होनेवाली है| हम आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की पिछले दिनों news रिपोर्ट के अनुसार विभाग द्वारा इस परीक्षा का कॉपी चेक के प्रक्रिया वर्तमान में चल ही रही थी और जैसे हीं यह प्रक्रिया ख़त्म होती है तो विभाग द्वारा BPSC TRE 3.0 result 2024 जारी कर दिया जायेगा और इसके साथ CUTT OFF भी जारी कर दिया जायेगा|आपको बता दें की इस BPSC TRE 3.0 result 2024 को पीडीऍफ़ के रूप में जारी की जाएगी और इस पीडीऍफ़ में उन्ही का नामऔर रोल नंबर होगा जो उम्मीदवार पास होंगे|

इसे भी जानें- BPSC 70th Recruitments 2024: Apply Online, Exam Date released on official website: How to Apply

कार्यक्रमतिथि
आवेदन शुरू10/02/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि26/02/2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि26/02/2024
परीक्षा तिथि (रद्द)15 मार्च 2024
परीक्षा तिथि (स्थगित)16 मार्च 2024
पुन: परीक्षा तिथि19-22 जुलाई 2024
एडमिट कार्ड उपलब्ध09/07/2024
प्रश्न पुस्तिका उपलब्ध10/08/2024
OMR शीट उपलब्ध15-22 अगस्त 2024
कक्षा 1-5 उत्तर कुंजी28/08/2024
कक्षा 6-8 उत्तर कुंजी30/08/2024
अन्य कक्षाओं की उत्तर कुंजी06/09/2024
OMR / उत्तर पत्रक उपलब्ध18/09/2024
रिजल्ट प्रकाशन की तिथिनवम्बर 2024 (संभावित)

यहाँ आपने इस BPSC TRE 3.0 परीक्षा के महत्वपूर्ण तिथि के बारे में जाना और साथ में यह भी जाना की इस परीक्षा के सभी उत्तर कुंजी को जारी किया जा चुका है | candidate का OMR पत्रक भी उपलब्ध कराया जा चुका है| वर्तमान में कॉपी चेक की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही विभाग द्वारा BPSC TRE 3.0 result 2024 को जारी किया जायेगा | परीक्षा में सम्मिलित हुए candidate धैर्य बनाये रखें और रिजल्ट का प्रकाशन होने के बाद इसके अधिकारिक website के माध्यम से अपना रिजल्ट check कर सकते हैं| अगर आप रिजल्ट के जारी होते हीं तुरंत अपडेट पाना कहते हैं तो इस website पर रेगुलर visit करते रहें |

BPSC TRE 3.0 result 2024: short details of notification

यदि आप Bihar Public Service Commission के द्वारा ली गयी BPSC TRE 3.0 परीक्षा में जानकारी हासिल करना चाहते हैं,तो आप इस आर्टिकल को आगे पढ़ सकते हैं| यहाँ हम आपको इस परीक्षा के बारे में ही जानकारी देंगे जो इस भर्ती के लिए जारी की गयी विज्ञापन में दी गयी है | आपकी जानकारी के लिए बता इस भर्ती के लिए पहले 15 मार्च को परीक्षा ली गयी थी जो की प्रश्न प्रपत्र लीक होने के आरोप में रद्द कर दी गयी थी |आइये इस परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानकारी को जानने का प्रयास करते हैं | विभाग द्वारा इस परीक्षा का जल्द हीं BPSC TRE 3.0 result 2024 को जारी किया जायेगा|

इसे भी जानें-CTET December 2024 Apply Online(Started): Notification out for Examination, Check here How to Apply

श्रेणी / पद का नामविवरण
आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / अन्य राज्य₹750
एससी / एसटी / पीएच₹200
महिला उम्मीदवार (बिहार निवासी)₹200
परीक्षा शुल्क भुगतानडेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा
पद का नामकुल पद
प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-5)28026
माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 6-8)19057
टीजीटी शिक्षक (कक्षा 9-10)16870
पीजीटी शिक्षक (कक्षा 11-12)22373
कुल पद86391
आयु सीमा (01/08/2023 तक)
प्राथमिक शिक्षक (न्यूनतम आयु)18 वर्ष
टीजीटी / पीजीटी शिक्षक (न्यूनतम आयु)21 वर्ष
अधिकतम आयु (पुरुष)37 वर्ष
अधिकतम आयु (महिला)40 वर्ष
आयु में छूटअधिसूचना पढ़ें
BPSC TRE 3.0 परीक्षा शैक्षणिक योग्यता

यहाँ आगे इस परीक्षा में सामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता दी गयी है जिसे आप पढ़कर जान सकते हैं इस BPSC TRE 3.0 परीक्षा में सामिल होने के लिया क्या क्या शैक्षणिक योग्यता योग्यता होनी चाहिए-

Primary School Teacher (कक्षा 1-5)
  • शैक्षिक योग्यता:
  1. 12वीं में 50% अंक और 2 साल का D.El.Ed (प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा) या,
  2. 12वीं में 45% अंक और 2 साल का D.El.Ed, NCTE 2002 के मानदंडों के अनुसार या,
  3. 12वीं में 50% अंक और 4 साल का B.El.Ed (बैचलर ऑफ एलिमेंटरी एजुकेशन) या,
  4. 12वीं में 50% अंक और 2 साल का विशेष शिक्षा में डिप्लोमा या,
  5. किसी भी विषय में स्नातक और 2 साल का D.El.Ed
  • अनिवार्य परीक्षा:
    CTET या BTET पेपर I पास होना चाहिए

Middle School Teacher (कक्षा 6-8)
  • शैक्षिक योग्यता:
  1. स्नातक और 2 साल का D.El.Ed या,
  2. स्नातक/मास्टर डिग्री में 50% अंक और B.Ed या,
  3. स्नातक में 45% अंक और B.Ed, NCTE के मानदंडों के अनुसार या,
  4. स्नातक में 50% अंक और BA B.Ed या B.Sc B.Ed की संयुक्त डिग्री या,
  5. स्नातक में 50% अंक और विशेष शिक्षा में B.Ed या,
  6. मास्टर डिग्री में 55% अंक और 3 साल का एकीकृत B.Ed-M.Ed कोर्स
  • अनिवार्य परीक्षा:
    CTET या BTET पेपर II पास होना चाहिए

इसे भी जानें- SSC CGL answer key 2024: Download now Tier 1 response sheet through official website, How to download

TGT Teacher (कक्षा 9-10)
  • शैक्षिक योग्यता:
  1. संबंधित विषय में स्नातक/मास्टर डिग्री में 50% अंक और B.Ed या,
  2. संबंधित विषय में स्नातक/मास्टर डिग्री में 45% अंक (2002 के अनुसार) और B.Ed या,
  3. 4 साल का BA B.Ed या B.Sc B.Ed कोर्स या,
  • अनिवार्य परीक्षा:
    STET पेपर I पास होना चाहिए

PGT Teacher (कक्षा 11-12)
  • शैक्षिक योग्यता:
  1. संबंधित विषय में मास्टर डिग्री में 50% अंक और B.Ed या,
  2. संबंधित विषय में मास्टर डिग्री में 45% अंक (2002 के अनुसार) और B.Ed या,
  3. संबंधित विषय में 4 साल का BA B.Ed या B.Sc B.Ed या,
  4. मास्टर डिग्री में 55% अंक और 3 साल का एकीकृत B.Ed-M.Ed कार्यक्रम या,
  • अनिवार्य परीक्षा:
    STET पेपर II पास होना चाहिए

BPSC TRE 3.0 result 2024: How to check result

Bihar Public Service Commission द्वारा जल्द इस BPSC TRE 3.0 परीक्षा का BPSC TRE 3.0 result 2024 को जारी किया जा रहा है और वर्तमान में अधिकारिक वेबसाइट का लिंक डाउन है इससे स्पस्ट है की रिजल्ट जारी होनेवाली है| इच्छुक candidate इस BPSC TRE 3.0 result 2024 के जारी होने के बाद इसके अधिकारिक website के माध्यम से अपना रिजल्ट check कर सकते हैं| रिजल्ट का प्रकाशन पीडीऍफ़ के रूप में होगा जिसमे candidate का नाम,रोल नंबर और जन्म तिथि देखने को मिल सकती है| ध्यान रहे पीडीऍफ़ में सिर्फ चयनित लोगो का ही नाम होगा | आइये जानते हैं इस BPSC TRE 3.0 result 2024 check करने की प्रक्रिया के बारे में –

इसे भी जानें-IBPS RRB clerk result 2024(out): Check result through official website link, How to check

  • इच्छुक candidate सर्वप्रथम इस BPSC TRE 3.0 result 2024 को check करने हेतु इस आर्टिकल के निचे महत्वपूर्ण links में जाएँ |
  • check रिजल्ट के सामने आपने जिस प्रकार के स्कूल के लिए परीक्षा दिए हैं उस पर click करें |
  • इसके बाद आपको रिजल्ट का पीडीऍफ़ डिस्प्ले होगा |
  • आप इसमें अपना रोल नंबर,नाम और जन्म तिथि के हिसाब से अपना रिजल्ट check कर सकते हैं |
  • यदि आपका नाम,रोल नंबर और जन्म तिथि इस पीडीऍफ़ में मिल गया तो आप पास मने जायेंगे और आगे की प्रक्रिया में लग जायेंगे|
  • आवश्यकतानुसार पीडीऍफ़ का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं |

इस प्रकार आप अपना BPSC TRE 3.0 result 2024 असानिपुर्वक देख सकते हैं |

BPSC TRE 3.0 result 2024: Important links
Check ResultCheck here
Download Class 9-10, 11-12 Answer KeyClick Here
Download Class 6-8 Answer KeyHindi ! English ! Urdu ! Sanskrit ! Math& Science ! Social Sc.
Download Class 1-5 Answer KeyClick Here
Download Class 1-5 Answer Key NoticeClick Here
Download OMR SheetClick Here
Download OMR Sheet NoticeClick Here
Download Question BookletClick Here
Download Exam NoticeClick Here
Download District Wise Seat DetailsClass 1-5 | class 6-8 | class 9-10 | class 11-12
Download NotificationClick Here
Join Rojgar BhandarWhatsApp I Telegram
Go to Official WebsiteClick Here

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें | धन्यवाद ,,

और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे home पेज पर जाये |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment