GATE exam dates 2025(out): IIT Roorkee has released this dates: Exam will held in February 2025

GATE exam dates 2025: वैसे छात्र/छात्राएं जो इस GATE exam 2025 के लिए आवेदन दिए हैं तो उनके लिए यह बहुत ही ख़ुशी की बात है की इस परीक्षा का तिथि Indian Institute of Technology IIT Roorkee के द्वारा जारी कर दिया गया है| हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की IIT Roorkee के द्वारा GATE exam dates 2025 दिनांक 01-02, 15-16 February 2025 को निर्धारित किया गया है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ली गयी है | वहीँ बात करें इसके लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तो इस GATE exam 2025 के लिए GATE exam admit card 2025 दिनांक 02 जनवरी 2025 को जारी की जाने की सम्भावना बताई जा रही है|

इस GATE exam 2025 के लिए फेज 1 का आवेदन दिनांक 24/08/2024 से ही अधिकारिक website के माध्यम से लिया गया है,वहीँ बात करें फेज 2 (Extended Period)के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 07/10/2024 तक ली जाएगी| वहीँ बात करें इसके GATE exam 2025 के आवेदन प्रक्रिया के बारे में तो यह केवल और केवल ऑनलाइन ही लिया जाता है और आवेदन शुल्क का भुगतान भी candidate के द्वारा ऑनलाइन ही किया जाता है और बात करें GATE exam dates 2025 के बारे में तो विभाग द्वारा यह भी जारी कर दिया गया है| इस GATE exam dates 2025 से जुड़ी सभी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें|

GATE exam dates 2025:कब होगी परीक्षा

यदि आप भी GATE exam 2025 के लिए बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आपका ये इंतज़ार अब ख़त्म हो चुका है और विभाग द्वारा GATE exam dates 2025 को जारी कर दिया गया है जो की अगले वर्ष के फ़रवरी माह में निर्धारित की गयी है| आप इस हिसाब से अपने तैयारी में बढ़ोतरी कर सकते हैं और इस परीक्षा के अच्छे से तैयार हो सकते हैं| इस परीक्षा से संबधित महत्वपूर्ण तिथि के बारे में आगे टेबल में जानकारी दी गयी है और वहीँ पर GATE exam dates 2025 की तिथि भी बताई गयी है, जिसे आप पढ़कर अपनी परीक्षा के तिथि का निर्धारण कर सकते हैं |

इसे भी जानें- GATE Exam 2025: Notification Released: Check here How to apply Online

घटनातिथि
आवेदन शुरू24/08/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (फेज I)26/09/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (फेज II – विस्तारित अवधि)07/10/2024
परीक्षा तिथि01-02, 15-16 फरवरी 2025
प्रवेश पत्र उपलब्ध02/01/2025
परिणाम घोषितमार्च 2025

यहाँ आपने देखा की इस GATE exam 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24/08/2024 से शुरू होकर दिनांक 07/10/2024 तक ली गयी है |इस GATE exam dates 2025 01-02, 15-16 फरवरी 2025 को निर्धारित की गयी है और जिसके लिए GATE exam admit card 2025 जनवरी 2025 में जारी होने की जानकारी बताई जा रही है| वहीँ बात करें इस परीक्षा के रिजल्ट का प्रकाशन के बारे में तो इस परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2025 तक जारी हो सकती है| इस प्रकार आपने यहाँ देखा की इस परीक्षा का पूरा exam schedule उपलब्ध कराया गया है और हमें उम्मीद है की आप जिसके बारे में यहाँ जानने के लिए आयें हैं वो अवश्य जान चुके होंगे|

GATE exam 2025: Short details of notification

GATE 2025 परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की द्वारा आयोजित की जाएगी। यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा, जिसमें इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, आर्किटेक्चर, और विज्ञान के 30 विषयों के लिए परीक्षा ली जाएगी। । इस परीक्षा में पास होने पर स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSU) में नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं| आइये जानते है इस परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जो आपको निचे उपलब्ध करायी गयी है| इसे पढ़कर और देखकर इस परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर पाएंगे| GATE exam dates 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ-

इसे भी जानें- UGC NET 2024 Result Date: NTA will release NET exam result in last week of September, How to check result

GATE exam 2025 के लिए के लिए आवेदन शुल्क:
श्रेणीआवेदन शुल्कलेट फीस के साथ शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹1800/-₹2300/-
एससी / एसटी / पीएच₹900/-₹1400/-
सभी श्रेणी की महिलाएं₹900/-₹1400/-
GATE exam 2025 के लिए के लिए exam पैटर्न
परीक्षा का प्रकारकंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
परीक्षा की अवधि3 घंटे
कुल प्रश्न65 प्रश्न
कुल अंक100 अंक
प्रश्न प्रकारMCQ, MSQ, और NAT

GATE exam 2025 के लिए के लिए शैक्षणिक योग्यता:

GATE 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पूरी करनी होगी। अगर आप B.E./B.Tech. या समकक्ष स्नातक पाठ्यक्रम में हैं और तीसरे वर्ष या उससे आगे के छात्र हैं, तो आप GATE 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, B.Sc., B.A., या B.Com. जैसे अन्य स्नातक डिग्री धारक भी पात्र होते हैं, बशर्ते वे तीसरे वर्ष में हों या डिग्री प्राप्त कर चुके हों। यदि आपके पास इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, या संबंधित क्षेत्रों में मास्टर डिग्री है, तो आप भी आवेदन करने के योग्य हैं।GATE 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी उम्र की सीमा नहीं है।उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की शर्तें पूरी होनी चाहिए|

इसे भी जानें-IBPS RRB clerk result 2024(out): Check result through official website link, How to check

इस प्रकार आपने इस GATE exam dates 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण चीजों को जाना और इस परीक्षा के मत्वपूर्ण तिथि के बारे में भी जाना |

GATE exam dates 2025: Important links
Apply OnlineClick Here
View Information BrochureClick Here
View SyllabusClick Here
Join Rojgar BhandarTELEGRAM | WHATSAPP
Go To Official WebsiteClick Here

अगर आपको यह आर्टिकल helpful लगे तो आगे और भी इस तरह के अपडेट के लिए मेरे WHATSAPP तथा TELEGRAM को ज्वाइन करें | धन्यवाद ,,

और अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए हमारे home पेज पर जाये |

Author

  • मैं मनीष कुमार,एक पार्ट टाइम आर्टिकल राइटर हूँ| वर्तमान में मैं rojgarbhandar.com पर आर्टिकल लिखता हूँ और इसका मुझे अनुभव है| मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर सरकरी जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट प्रकशन, सरकारी योजना इत्यादि से संबधित आर्टिकल लिखता हूँ|

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment